1. नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) सुल्तानपुर
(b) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(c) वाराणसी
(d) अयोध्या (फैजाबाद)
See Answer
Answer:- D
2. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) उड़द
(d) गन्ना
See Answer
Answer:- C
3. कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?
(a) आलू
(b) सूरजमुखी
(c) मक्का
(d) मटर
See Answer
Answer:- D
4. उत्तर प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उर्वरक का वितरण किया?
(a) जिंक सल्फेट
(b) पोटाश
(c) जैव खाद
(d) जिन्क सल्फाइड
See Answer
Answer:- A
5. सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1944 ई०
(b) 1946 ई०
(c) 1948 ई०
(d) 1950 ई०
See Answer
Answer:- A
6. गोकुल पुरस्कार योजना का संबंध है?
(a) कृषि
(b) भेड़ पालन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) पशुपालन से
See Answer
Answer:- C
7. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन फ्लड-1 कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1969
(b) 1970
(c) 1973
(d) 1975
See Answer
Answer:- B
8. वेश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) आगरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) मुरादाबाद
See Answer
Answer:- C
9. उत्तर प्रदेश में सहकारी कानून कब बनाया गया?
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1965
(d) 1970
See Answer
Answer:- C
10. उत्तर प्रदेश में चकबन्दी कार्यक्रम कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1950
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1956
See Answer
Answer:- B
11. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई?
(a) 2000 ई०
(b) 2004 ई०
(c) 2011 ई०
(d) 2012 ई०
See Answer
Answer:- A
12. उत्तर प्रदेश में किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना कब आरम्भ हुई?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2007
See Answer
Answer:- A
13. उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) मेरठ
(b) गाजियाबद
(c) नोएडा
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- C
14. दुग्ध विकास विभाग की स्थापना कब की गई है?
(a) 1976
(b) 1977
(c) 1978
(d) 1979
See Answer
Answer:- A
15. कृषि उत्पादन मंडियों की स्थापना कब की गई?
(a) 1964
(b) 1975
(c) 1987
(d) 1988
See Answer
Answer:- A
16. उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना किसकी सहायता से चलायी जा रही है?
(a) नाबार्ड
(b) आई०एम०एफ०
(c) विश्व बैंक
(d) राज्य सहकारी बैंक
See Answer
Answer:- C
17. उत्तर प्रदेश भूमि विकास एवं जल संसाधन विकास प्रशिक्षण संस्थान कहाँ हैं?
(a) कानपुर
(b) मेरठ
(c) सीतापुर
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- D
18. पं. दीन दयाल पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) बरेली
(d) कानपुर
See Answer
Answer:- D
19. उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2004
See Answer
Answer:- C
20. महिला डेरी योजना को कब से लागू किया गया?
(a) 1996-97
(b) 1998-99
(c) 2000-01
(d) 2003-04
See Answer
Answer:- A
21. उत्तर प्रदेश राज्य के किस क्षेत्र में कपास की खेती की जाती है?
(a) गंगा-यमुना दोआब
(b) रूहेलखण्ड
(c) बुन्देलखण्ड
(d) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
22. उत्तर प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब से चलाई जा रही है?
(a) 1995
(b) 1998
(c) 2000
(d) 2003
See Answer
Answer:- B
23. पशु जैविक औषधि संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) कानपुर
(b) बरेली
(c) इटावा
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- D
24.कौन-सी उपभाषा राज्य के पश्चिमी भागों रोहिलखण्ड और ऊपरी दोआब में बोली जाती है?
(a) बुन्देलखण्डी
(b) खड़ी बोली
(c) अवधी
(d) ब्रज भाषा
See Answer
Answer:- B
25. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) अलीगढ़
(d) बरेली
See Answer
Answer:- A
26. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किससे पीतल उत्पादों का अधिकतम निर्यात किया जाता है?
(a) मुरादाबाद
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- A
27. उत्तर प्रदेश कितने जिलों में विभाजित है?
(a) 75
(b) 85
(c) 95
(d) 65
See Answer
Answer:- A
28. सुल्तानपुर ने सामाजिक वानिकी योजना की कार्यप्रणाली के लिए केन्द्रीकृत डाटाबेस की समस्या का समाधान करने की पहल की है।
(a) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(b) जिला उद्योग केन्द्र
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर-NIC)
See Answer
Answer:- D
29. उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) झाँसी
(b) इलाहाबाद
(c) गाजियाबाद
(d) आगरा
See Answer
Answer:- B
30. भारत में स्थित किस शहर को विश्व का सबसे पुराना शहर माना जाता है?
(a) कुशीनगर
(b) वाराणसी
(c) आगरा
(d) सारनाथ
See Answer
Answer:- B
1 thought on “Uttar Pradesh Special Important Quiz 03”