1. निम्नलिखित में से किसने बादशाह शाहजहाँ को सुप्रसिद्ध हीरा ‘कोहिनूर’ भेंट किया था?
(a) औरंगजेब
(b) दाराशिकोह
(c) मीर जुमला
(d) अबुल हसन कुतुबशाह
See Answer
Answer:- C
2. निम्न में से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चहलगानी का दमन किया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद तुगलक
See Answer
Answer:- B
3. सती प्रथा का अभिलेखीय साक्ष्य कहाँ से मिलता है-
(a) भितरी अभिलेख
(b) एरण अभिलेख
(c) जूनागढ़ अभिलेख
(d) देवगाँव अभिलेख
See Answer
Answer:- B
4. बुद्ध की मृत्यु जहाँ हुई थी वह स्थान अब कहाँ है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमांचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
See Answer
Answer:- D
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
(a) सिकन्दरिया
(b) लोथल
(c) महास्थानगढ़
(d) नागपत्तनम
See Answer
Answer:- B
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 में
1. प्रान्तीय स्वशासन का उपबंध था।
2. एक संघीय न्यायालय (फेडरल कोर्ट) की स्थापना का उपबंध था।
3. केन्द्र में अखिल भारत संघ का उपबंध था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
See Answer
Answer:- D
7. “मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।” यह वक्तव्य सम्बन्धित है-
(a) नरेन्द्र देव से
(b) अच्युत पटवर्धन से
(c) जय प्रकाश नारायण से
(d) जवाहरलाल नेहरू से
See Answer
Answer:- D
8. ‘माई एक्सपेरीमेन्ट्स विद दुथ’ के लेखक कौन हैं?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) नरसिम्हा राव
(d) महात्मा गाँधी
See Answer
Answer:- D
9. लॉर्ड कर्जन के समय उग्रवाद के पनपने का मुख्य कारण था-
(a) तिब्बत का अभियान
(b) बंगाल का विभाजन
(c) प्राचीन स्मारकों के परिरक्षण का अधिनियम
(d) विक्टोरिया हाल का निर्माण
See Answer
Answer:- B
10. नील क्रान्ति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) बुधु भगत एवं झिंदारी मानकी
(b) दीनबंधु मित्रा एवं मधुसूदन दत्त
(c) बिरसा मुंडा एवं गया मुण्डा
(d) दिगम्बर विश्वास एवं विष्णु चरण विश्वास
See Answer
Answer:- D
11. यूरोप का प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र, डॉगर बैंक कहाँ अवस्थित है?
(a) बाल्टिक सागर
(b) इंग्लिश चैनल
(c) उत्तरी सागर
(d) नार्वेजियाई सागर
See Answer
Answer:- C
12. निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?
(a) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड्स
(b) बेल्जियम, नीदरलैंड्स, लक्जमबर्ग
(c) डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमबर्ग
(d) नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड
See Answer
Answer:- B
13. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
(a) विंध्यन
(b) कुडप्पा
(c) धारवाड़
(d) गोण्डवाना
See Answer
Answer:- D
14. माउन्ट आबू निर्मित है –
(a) ग्रेनाइट से
(b) चारनोकाइट से
(c) नीस से
(d) बलुआ पत्थर से
See Answer
Answer:- C
15. 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता दर उच्चतम है?
(a) गौतमबुद्ध नगर
(b) गाजियाबाद
(c) कानपुर नगर
(d) लखनऊ
See Answer
Answer:- A
16. भुगतान असन्तुलन को दूर करने के लिए किया जाना चाहिए-
(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) राष्ट्रीय आय में कमी
(c) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि
(d) सरकारी आय में वृद्धि
See Answer
Answer:- A
17. भारत में गरीबी रेखा को मापने के लिये सामयिक नमूना सर्वेक्षण कौन करता है?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) एन.एस.ओ
(d) सामाजिक न्याय मंत्रालय
See Answer
Answer:- C
18. कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) के निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्देश्य हैं?
I. कृषि मूल्यों का स्थिरीकरण
II. कृषकों के लिए सार्थक वास्तविक आय स्तरों पर सुनिश्चय
III. लोक वितरण पद्धति के माध्यम से उपभोक्ताओं को आवश्यक कृषि पण्य उचित दरों पर उपलब्ध करवा कर उनके हितों की रक्षा
IV. कृषकों के लिए अधिकतम मूल्य का सुनिश्चय
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए -कूट :
(a) I, II और III
(c) I, III और IV
(b) I, II और IV
(d) II, III और IV
See Answer
Answer:- A
19. निम्न पर विचार कीजिये :
1. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
2. अग्रणी बैंक योजना
3. नाबार्ड
4. भारतीय स्टेट बैंक
इन बैंकों के स्थापित होने का सही ऐतिहासिक क्रम है :
4312
4 213
2341
(d) 2143
See Answer
Answer:- B
20. सतत् आर्थिक विकास से अभिप्राय है –
(a) वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास
(b) वर्तमान पीढ़ी का केवल आर्थिक विकास
(c) औद्योगिक विकास
(d) कृषि विकास
See Answer
Answer:- A
21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भारत के संविधान के भाग IX में पंचायतों से संबंधित उपबंध हैं और उसे संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा अंतः स्थापित किया गया।
2. भारत के संविधान के भाग IX A में नगरपालिकाओं से संबद्ध उपबंध हैं तथा अनुच्छेद 243 Q के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए दो प्रकार की नगरपालिकाएं हो सकती हैं
नगरपालिका परिषद् और नगर निगम।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2
See Answer
Answer:- A
22. राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश जिस अवधि तक मान्य होंगे, वह अवधि है –
(a) 6 सप्ताह
(b) 6 मास
(c) 60 दिन
(d) एक मास
See Answer
Answer:- B
23. ससंदीय शासन प्रणाली में मंत्रिपरिषद व्यवस्थापिका के माध्यम से उत्तरदायी होती है:
(a) राज्य के प्रति
(b) जनता के प्रति
(c) राष्ट्रपति के प्रति
(d) सरकार के प्रति
See Answer
Answer:- B
24. विधि का शासन जिस प्रकार की समानता को प्रतिष्ठापित करता है, वह है-
(a) मूल विषयक
(b) प्रक्रियात्मक
(c) वितरक
(d) प्रतिमानित
See Answer
Answer:- B
25. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारतीय संविधान की प्रस्तावना संशोधित की गई थी?
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1978
(d) 1979
See Answer
Answer:- B
26. गोल्डेन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है-
(a) विटामिन ए की
(b) विटामिन बी की
(c) विटामिन सी की
(d) विटामिन के की
See Answer
Answer:- A
27. निम्नलिखित में से कौन हमारे शरीर का सबसे दृढ़ भाग है?
(a) अस्थि
(b) दन्तवल्क
(c) डेन्टीन
(d) सीमेन्टम
See Answer
Answer:- B
28. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती?
(a) हीलियम
(b) नियॉन
(c) आर्गन
(d) रेडॉन
See Answer
Answer:- D
29. सूर्य में ऊर्जा का निर्माण होता है-
(a) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
See Answer
Answer:- B
30. जब किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित किया जाता है तो –
(a) पृथ्वी पर उसका भार घट जाता है और मात्रा बढ़ जाती है
(b) पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा घट जाती है
(c) पृथ्वी पर उसका भार तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
(d) पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
See Answer
Answer:- D
31. दो अंको की एक संख्या और उसके दोनों अंको के स्थान आपस में बदलने के बाद प्राप्त संख्या का योग 132 है। यदि अंकों का अंतर 4 हो, तो संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 37
(c) 73
(b) 84
(d) 62
See Answer
Answer:- B
32. मॉरिस भोजन पर अपनी आय का 25% खर्च करता था। उसे एक हजार रुपए की वेतनवृद्धि मिली, लेकिन उसने खाद्य वस्तुओं पर अपना खर्च नहीं बढ़ाया। नतीजतन, भोजन पर उसका खर्च गिरकर 20% हो गया। उसकी प्रारंभिक आय क्या थी?
(a) ₹6500
(b) 6000
(c) ₹5000
(d) ₹4000
See Answer
Answer:- D
33. नीचे दी गई संख्याओं में से कौन सी 14161 का वर्गमूल है?
(a) 129
(b) 121
(c) 119
(d) 131
See Answer
Answer:- C
34. 10 छात्रों की एक कक्षा में, औसत आयु 16 साल थी। जब दो छात्रों ने कक्षा छोड़ी तो शेष छात्रों की औसत आयु 16.25 साल हो गई। छोड़ने वाले छात्रों की कुल आयु कितनी थी?
(a) 32 साल
(b) 30 साल
(c) 34 साल
(d) 28 साल
See Answer
Answer:- B
35. का मान ज्ञात करें।
√72+√72+√72+…..+√12-√12-√12+…
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
See Answer
Answer:- C
36. ‘अतीत के चलचित्र’ किसकी रचना है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) अयोध्या सिंह
(c) सियाराम शरण गुप्त
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
See Answer
Answer:- A
37. मुहावरे अपना सामान्य अर्थ न देकर……..अर्थ प्रकट करते हैं।
(a) विशेष
(b) विपरीत
(c) पर्याय
(d) असामान्य
See Answer
Answer:- A
38. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(a) वचन
(b) हानि
(c) प्यास
(d) बचत
See Answer
Answer:- A
39. “मैंने मेरे को सुधार लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
(a) कारक
(b) सर्वनाम
(c) लिंग
(d) वचन
See Answer
Answer:- B
40. दिए गए विकल्पों में से “बादल” का समानार्थी शब्द कौन-सा विकल्प है?
(a) अम्बुज
(b) नीरज
(c) जलज
(d) अम्बुद
See Answer
Answer:- D
Direction: Read the passage given below and answer the question that follow.
The prehistoric man lived thousands of years ago. Archaeologists have dug up artefacts and have travelled through dark caves to study about him. They have discovered drawings on walls, skeletons and various other things such as fossils, hunting tools, bones etc. These valuabletreasures have helped us learn a little more about that man.
Who was that man? he was the great-great-grandfather of the human race. From what we know, he looked nothing like most humans look today. In fact, some think he looked a little bit like an ape. He was a hairy specimen with thin fingers and long hands that had hair on his back. His skin was dark brown because of the sun that beat down on him all day. His jaw was strong and his teeth looked like the teeth of a wild animal. They were razor sharp because he had to use them to tear apart tough meat of wild animals like elephant and boars.
That man lived in thick forests. More than the deserts, the world had dense green patches. He are whatever leaves, plants and fruits he could find in the forests. He ate the eggs of the birds. With sharp sticks and speed at his disposal, he could sometimes catch small animals, such as birds and bunnies, to eat.
He could not cook his food because he was not familiar with fire and had no other source of heat. In the winter, he braved the cold or hid in warmer caves in the mountains and covered himself in piles of leaves. He did not have clothes to keep him warm. He did not have a home either. Instead, he and his family moved from cave to cave or stayed in hollowed out tress.
That man could not read, write or even speak words like we do today. He made sounds to warn other men of danger and to communicate his feelings.
The great-great-granfather of the human race was not at all like humans are today. He did not have the skills or knowledge to help him get by. However, he learned to survive and gradually evolved to become the humans that we know today.
41. Where did the prehistoric man live?
(a) In the mountains
(b) In the jungles
(c) In the deserts
(d) In the grasslands
See Answer
Answer:- B
42. The (car’s doors) are loose.
(a) Car doors are loose
(b) Doors of car are loose
(c) Doors of the car are loose
(d) No improvement
See Answer
Answer:- C
43. …Sun rises in……East.
(a) A, the
(b) The, the
(c) The, a
(d) An, a
See Answer
Answer:- B
44. “Call the first witness” said the judge.
Convert to reported speech.
(a) The judge commanded them to call the first witness.
(b) The judge asked them to call witness first.
(c) The judge told them to call first the witness.
(d) The judge asked them to invite the first witness.
See Answer
Answer:- A
Direction: Out of the four alternative suggested. Select one which best express the same sentence in active/passive voice.
45. Our task had been completed before sunset.
(a) We completed our task before sunset
(b) We have completed our task before
(c) We complete our task before sunset
(d) We had completed our task before sunset
See Answer
Answer:- D
46. निर्देशः दिए गए कथनों को सत्य मानिए भले ही वे सामान्यतः मान्य तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और उनके आधार पर तय कीजिए कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन :
* सभी कारें जीप हैं।
* सभी जीप चार-पहिया हैं।
निष्कर्ष :
1. सभी चार पहिया कारें है।
2. कुछ चार पहिया जीप हैं।
(a) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है।
(b) सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।
(d) कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
See Answer
Answer:- C
47. यदि A 2, O = 30 और X = 48 है, तो SAW का मान क्या होगा?
(a) 100
(b) 96
(c) 85
(d) 86
See Answer
Answer:- D
48. 4WXZ8QPOJ6GTMVEUH53B दिये गये अनुक्रम के आधार पर उस पद की पहचान करें जो निम्नलिखित समूह में संबंधित नही है।
Q6, UB, TE, ZO
(a) ZO
(c) Q6
(b) TE
(d) UB
See Answer
Answer:- B
49. नीचे प्रत्येक प्रश्न में (A) और (B) दो कथन दिये गये हैं। ये कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं या स्वंतत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते हैं। इसमें से एक कथन दूसरे कथन का परिणाम हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़िये और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है।
उत्तर दीजिए-
(A) अधिकांश छात्रों ने अगले महीने जाने वाले शैक्षणिक दौरे में शामिल होने के लिए अपने नाम लिखवाये।
(B) स्कूल अधिकारियों ने अगले महीने जाने वाले शैक्षणिक दौरे को रद्द कर दिया।
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) उसका परिणाम है।
(b) यदि कथन B कारण है और कथन A उसका परिणाम है।
(c) यदि कथन A और B दोनों कथन किसी स्वतंत्र कारण के परिणाम है।
(d) यदि कथन A और B दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम हैं।
See Answer
Answer:- B
50. दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शाया गया है। दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सही उत्तर चिह्नित कीजिए।
कथनः F <K≤L, H≥R>K
निष्कर्षः I. H > L II.R>F
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि न तो निष्कर्ष । न ही II अनुसरण करता है
(d) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
See Answer
Answer:- B
51. निम्नलिखित में से “नेम सेक” पुस्तक के रचयिता | कौन है?
(a) विक्रम सेठ
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) किरण देसाई
(d) शोभा डे
See Answer
Answer:- B
52. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 7 जुलाई
(c) 21 दिसम्बर
(d) 23 जून
See Answer
Answer:- A
53. कृषि के ग्रीनहाउस का एक तरीका जहाँ उन्नत ग्रीनहाउस प्रौद्योगिकी जैसे कि हाइड्रोपोनिक्स और एयरोपोनिक्स (hydroponics and aeroponics) का उपयोग करके शहरों में बहुमंजिला इमारतों के अंदर वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य फसलों की खेती की जाती है।
(a) लम्बवत खेती
(b) हाईड्रोक्लचर
(c) जैविक खेती
(d) रोबोक्लचर
See Answer
Answer:- A
54. एक अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन जिसका उद्देश्य, पर्यावरण की समस्या से संबंद्ध होकर विश्व को बचाना है, कौन-सा है?
(a) ग्रीन-फील्ड
(b) ग्रीन-पीस
(c) क्लीन-एन
(d) इको-फ्रेन्ड
See Answer
Answer:- B
55. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान अवस्थित है-
(a) भोपाल में
(b) पटना में
(c) कानपुर में
(d) हैदराबाद में
See Answer
Answer:- C
56. स्वीडन की राजधानी का नाम क्या है?
(a) स्टॉकहोम
(b) बर्न
(c) लक्समबर्ग
(d) मैड्रिड
See Answer
Answer:- A
57. प्रत्येक दो वर्ष के बाद राज्य सभा के कितने सदस्यगण सेवानिवृत्त हो जाते है?
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 1/3
(d) 1/5
See Answer
Answer:- C
58. प्रागैतिहासिक काल की चित्रकारी वाली प्रसिद्ध पंचमुखी गुफाएँ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित हैं?
(a) मिर्जापुर
(b) वाराणसी
(c) सोनभद्र
(d) चंदौली
See Answer
Answer:- C
59. भारत में नये संसद की आधारशिला किस तिथि को रखी गयी थी?
(a) 5 दिसम्बर, 2020
(b) 10 दिसम्बर, 2020
(c) 12 दिसम्बर, 2020
(d) 15 दिसम्बर, 2020
See Answer
Answer:- B
60. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है।
(a) 11 दिसम्बर को
(b) 12 दिसम्बर को
(c) 13 दिसम्बर को
(d) 18 दिसम्बर को
See Answer
Answer:- D
61. विश्वभर में सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है-
(a) 18 फरवरी
(b) 19 फरवरी
(c) 20 फरवरी
(d) 21 फरवरी
See Answer
Answer:- C
62. विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (WGS) 2025 “भविष्य की सरकारों का निर्माण” थीम के तहत कहां आयोजित हुआ?
(a) तेहरान
(b) दुर्बई
(c) कुबै सिटी
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- B
63. हेलिना क्या है?
(a) स्वदेशी रूप से विकसित एक पनडुब्बी।
(b) स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकाप्टर लॉन्च एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल।
(c) डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित राकेट प्रणाली
(d) संचार उपग्रह
See Answer
Answer:- B
64. उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, निम्न गवर्नर जनरल में से किस एक ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराये रखी?
a) लॉर्ड डलहौजी
b) लॉर्ड कार्नवालिस
c) लॉर्ड वेलेजली
d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
See Answer
Answer:- C
65. निम्नांकित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
a) लॉर्ड कॉर्नवालिस – स्थायी बंदोबस्त
b) लॉर्ड वेलेजली – सहायक संधि प्रणाली
c) लॉर्ड हेस्टिंग्स – द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध
d) लॉर्ड विलियम बेंटिक 1829 का 17वां रेगुलेशन
See Answer
Answer:- C
66. किस मुगल सम्राट ने तंबाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया था?
a) अकबर
b) बाबर
c) जहांगीर
d) औरंगजेब
See Answer
Answer:- C
67. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 2 मई
(c) 3 मई
(d) 4 मई
See Answer
Answer:- C
68.चावल में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
(a) विटामिन B
(b) विटामिन D
(c) विटामिन K
(d) विटामिन C
See Answer
Answer:- A
69. भोजन का पूर्ण पाचन होता है-
(a) बड़ी आंत
(b) छोटी आंत
(c) अमाशय
(d) गुर्दा
See Answer
Answer:- B
70. वसा का पाचन कहाँ होता है?
(a) छोटी आंत
(b) बड़ी आंत
(c) यकृत
(d) हृदय
See Answer
Answer:- A
निर्देश :- निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती हैं। ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिलकुल निडर, बिलकुल बेखौफ होती है। साहसी मनुष्य की पहली पहचान है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। दूसरों की परवाह किए बगैर जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी ऐसे ही आदमी से मिलता है। साहसी मनुष्य उन सपनों में भी रस लेता है जिनका कोई व्यावहारिक अर्थ नहीं है। साहसी मनुष्य सपने उधार नहीं लेता, वह अपने विचारों में रमा हुआ अपनी ही किताब पढ़ता है। झुंड में चलना और झुंड में चरना तो भैंस और भेड़ का काम है। साहसी मनुष्य तो सिंह के समान होता है जो अकेला होने पर भी मग्न रहता है। अर्नाल्ड बेनेट ने एक जगह लिखा “जो आदमी उपयुक्त अवसर मिलने पर भी साहस से काम न ले सका, वह कभी भी सुखी नहीं हो सकता”। समय पर साहस न दिखाने वाला व्यक्ति अपने भीतर एक आवाज सुनता है जो उसे बराबर कहती है, “तुम साहस नहीं” दिखा सके, तुम कायर की तरह भाग खड़े हुए।’
71. साहसी मनुष्य क्या उधार नहीं लेता?
(a) सपने
(b) विचार
(c) बुद्धि
(d) अवसर
See Answer
Answer:- A
72. साहसी मनुष्य किसके समान है?
(a) भैंस
(b) भेड़
(c) सिंह
(d) जानवर
See Answer
Answer:- C
73. दुनिया की परवाह किए बिना जीने वाले व्यक्ति से किसको प्रकाश मिलता है?
(a) दुनिया को
(b) समाज को
(c) मनुष्यता को
(d) आम आदमी को
See Answer
Answer:- C
74. लेखक ने कैसे जीवन को महान बताया है?
(a) विवेकशील जीवन को
(b) कमजोरी की
(c) स्वावलंबनपूर्ण
(d) हिम्मत की
See Answer
Answer:- D
75. इनमें से कौन सा व्यावहारिक शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) व्यवहारशील
(b) आदर्शवादी
(c) व्यवहार में लाने के योग्य
(d) व्यवहार कुशल
See Answer
Answer:- B
शिक्षा मनुष्य को मस्तिष्क और शरीर का उचित तालमेल करना सिखाती है। वह शिक्षा जो मानव को पाठ्य पुस्तकों के ज्ञान के अतिरिक्त कुछ गंभीर चिंतन न दे। यदि हमारी शिक्षा सुसंस्कृत, सभ्य, सच्चरित्र एवं अच्छे नागरिक नहीं बना सकती तो उससे क्या लाभ ? सहृदय, सच्चा परन्तु अनपढ़ मजदूर उस स्नातक से कहीं अच्छा है जो निर्दय और चरित्रहीन है। संसार के सभी वैभव और सुख-साधन भी मनुष्य को तब तक सुखी नहीं बना सकते जब तक कि मनुष्य को आत्मिक ज्ञान न हो। हमारे कुछ अधिकार और कर्त्तव्य भी हैं। शिक्षित व्यक्ति को कर्तव्यों का उतना ही ध्यान रखना चाहिए जितना कि अधिकारों का।
76. कौन-सा शब्द अन् उपसर्ग से नहीं बना है?
(a) अनुपकार
(b) अनुपम
(c) अनपढ़
(d) अनुपयोगी
See Answer
Answer:- C
77. मनुष्य तभी सुखी कहा जा सकता है, जब-
(a) उसे आत्मिक ज्ञान हो।
(b) वह शिक्षित हो।
(c) उसके पास सुख के साधन हों।
(d) उसे उत्तरदायित्व निभाना आता हो।
See Answer
Answer:- A
78. ‘सुख-साधन’ का विग्रह और समास है-
(a) सुख से सधे जो साधन कर्मधारय
(b) सुख और साधन द्वन्द्व
(c) सुखों के साधन तत्पुरुष
(d) सुखों के साधनों का समूह द्विगु
See Answer
Answer:- C
79. वह अशिक्षित शिक्षित व्यक्ति से अच्छा है, जो-
(a) मस्तिष्क का सही उपयोग करता हो।
(b) दयालु और सच्चरित्र हो।
(c) गंभीर चिंतन दे।
(d) अपने अधिकार जानता हो।
See Answer
Answer:- B
80. अच्छी शिक्षा की विशेषता नहीं है-
(a) आत्मिक ज्ञान देना।
(b) सच्चरित्र नागरिक बनाना।
(c) सुसंस्कृत बनाना।
(d) अनुत्तरदायी बनाना।
See Answer
Answer:- D
निर्देश (81-85): निम्न दंड आलेख में एक माध्यमिक विद्यालय के एक वर्ष विशेष की वार्षिक परीक्षा के परिणामों को दर्शाया गया है। इसके आधार पर नीचे दिए चार प्रश्नों के सही उत्तर बताइयेः

81. वह कक्षा कौन सी है, जिसे उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी सर्वाधिक हैं?
(a) VIII
(b) VII
(c) X
(d) IX
See Answer
Answer:- C
82. कक्षा VII, VIII तथा IX में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों एवं लड़कियों की कुल संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 20:23
(b) 18:21
(c) 21:26
(d) 19:25
See Answer
Answer:- A
83. उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की प्रति कक्षा के आधार पर औसत संख्या है?
(a) 78
(b) 75
(c) 72
(d) 70
See Answer
Answer:- D
84. वह कक्षा कौन सी है, जिसे उत्तीर्ण करने वाले लड़कों की संख्या, उत्तीर्ण लड़कियों की प्रति कक्षा की औसत संख्या के निकटतम है?
(a) IX
(b) X
(c) VI
(d) VIII
See Answer
Answer:- C
85. कक्ष में उत्तीर्ण लड़कों की संख्या, लड़कियों की संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10.25%
(b) 11.11%
(c) 21.01%
(d) 26.2%
See Answer
Answer:- A
निर्देशः (86-90) बार ग्राफ में समस्त विश्व से भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ.डी.आई) की प्रवृत्ति को दर्शाया गया है। बार ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

86. वर्ष 1992 और 1993 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का कुल योग कितना है?
(a) ₹15.58 करोड़
(b) ₹ 15.85 करोड़
(c) ₹ 15.22 करोड़
(d) ₹ 15.65 करोड़
See Answer
Answer:- B
87. दर्शायी गयी अवधि में भारत में किस वर्ष दूसरे सर्वाधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश किया गया?
(a) 1993
(b) 1994
(c) 1997
(d) 1996
See Answer
Answer:- D
88. वर्ष 1997 और सभी वर्षों का औसत निवेश में अनुपात क्या होगा
(a) 2:1
(b) 1:2
(c) 1:1
(d) 3:1
See Answer
Answer:- A
89. वर्ष 1996 और 1997 के बीच भारत में किए गए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में संपूर्ण अंतर कितना है?
(a) 7.29
(b) 7.13
(c) 7.16
(d) 7.22
See Answer
Answer:- B
90. वर्ष 1992-1993 का वर्ष 1996-1997 से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का कुल अंतर ज्ञात करें?
(a) 38.21
(b) 49.74
(c) 39.74
(d) 56.24
See Answer
Answer:- C
निर्देश (91-95) नीचे दी गई तालिका में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को कुल अभ्यर्थियों की संख्या के प्रतिशत के रूप में दर्शाया गया है। यह तालिका प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के ऑनलाइन अभ्यर्थियों तथा अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या को कुल अभ्यर्थियों की संख्या के प्रतिशत के रूप में दर्शाती है। अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1200000 है।

91. यदि A परीक्षा केन्द्र F पर उपस्थित अभ्यर्थियों की कुल संख्या के 15% के बराबर है तथा B परीक्षा केन्द्र K पर उपस्थित अभ्यर्थियों के बराबर है, तो A, B का कितना प्रतिशत है?
(a) 18.18
(b) 11.25
(c) 13.33
(d) 14.28
See Answer
Answer:- B
92. परीक्षा केन्द्र H, K तथा F से कुल ऑफलाइन अभ्यर्थियों की कुल संख्या, परीक्षा केन्द्र G तथा J से उपस्थित अभ्यर्थियों की कुल संख्या से कितनी कम है?
(a) 111420
(b) 100920
(c) 127370
(d) 109990
See Answer
Answer:- B
93. परीक्षा केन्द्र F, H, J तथा G से ऑफलाइन अभ्यर्थियों की कुल संख्या क्या है?
(a) 393720
(b) 963000
(c) 564720
(d) 428540
See Answer
Answer:- C
94. परीक्षा केन्द्र K से कुल उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या का परीक्षा केन्द्र से कुल ऑफलाइन अभ्यर्थियों की संख्या से क्या अनुपात है?
(a) 40:41
(b) 80:81
(c) 10:9
(d) 7:11
See Answer
Answer:- B
95. परीक्षा केन्द्र H तथा G को मिलाकर उपस्थित अभ्यर्थियों की कुल संख्या क्या है?
(a) 238200
(b) 151800
(c) 388200
(d) 442650
See Answer
Answer:- C
निर्देश (96-100): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सारणी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। छः अलग-अलग शहरों में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या (हजारों में) और इन शहरों में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों का प्रतिशत दिया है
96. शहर R की महिलाओं की संख्या का, शहर T की महिलाओं की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 8401:9135
(b) 7325:8462
(c) 9124:10131
(d) 6487:7758
See Answer
Answer:- A
97. किस शहर में बच्चों की संख्या सबसे कम है?
(a) R
(b) S
(c) T
(d) Q
See Answer
Answer:- D
98. शहर में व्यक्तियों की कुल संख्या, सभी शहरों में कुल मिलाकर व्यक्तियों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 28
(b) 19
(c) 6
(d) 24
See Answer
Answer:- B
99. शहर S में महिलाओं की संख्या, शहर P में महिलाओं की संख्या का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक)
(a) 87.08
(b) 124.68
(c) 114.8
(d) 92.16
See Answer
Answer:- C
100. सभी शहरों में कुल मिलाकर, पुरुषों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 21450
(b) 23200
(c) 19445
(d) 18620
See Answer
Answer:- B
2 thoughts on “UPSSSC PET Exam 2025 Practice Set 05”