UPSSSC PET 2025 Practice Set 01

1. मध्ययुगीन भारत में सर्वप्रथम ‘रुपिया’ नामक सिक्का किस शासक ने निर्गत किया था?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शेरशाह

See Answer

Answer:- D

2. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था-
(a) हसन निजामी
(b) उत्बी
(c) फिरदौसी
(d) चन्दबरदाई

See Answer

Answer:- B

3. प्राचीन पत्तन पुहार किसके तट पर स्थित था?
(a) ताम्रपर्णी
(b) कावेरी
(c) पेरियार
(d) वैगई

See Answer

Answer:- B

4. महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त हुआ था?
(a) स्वर्णसिकृता
(b) पलाशिनी
(c) गंगा
(d) ऋजुपालिका

See Answer

Answer:- D

5. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है?
(a) बुदिहाल
(b) संगनकल्लू
(c) कोल्डिहवा
(d) ब्रह्मगिरी

See Answer

Answer:- B

6. किस अधिनियम के अंतर्गत प्रथम बार भारत में चुनाव के तत्व का प्रारम्भ हुआ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1919

See Answer

Answer:- B

7. गाँधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था?
(a) नमक कानून को निरस्त करना
(b) सरकार के सत्ता की कटौती
(c) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत
(d) भारत के लिए ‘पूर्ण स्वराज’

See Answer

Answer:- A

8. ‘इंडियन होम रूल सोसायटी’ स्थापित हुई थी-
(a) 1900 ई. में
(b) 1901 ई. में
(c) 1902 ई. में
(d) 1905 ई. में

See Answer

Answer:- D

9. किस काँग्रेस अधिवेशन ने 1905 ई. में बंगाल में स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन चलाने का समर्थन किया?
(a) कलकत्ता
(b) बेलगाम
(c) कराची
(d) बनारस

See Answer

Answer:- D

10. निम्नलिखित में से किसने लक्ष्मीबाई के पति की मृत्यु के उपरान्त उसके दत्तक पुत्र को उत्तराधिकार से वंचित किया तथा बाद में राज्य को अपने कब्जे में ले लिया?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड वेलेज़ली

See Answer

Answer:- C

11. एशिया की सबसे लम्बी नदी है :
(a) सिंधु
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) यांग्टसी
(d) हुआंग हो

See Answer

Answer:- C

12. वृहत् ज्वार आता है-
(a) जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(b) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(c) जब तेज हवा चल रही हो
(d) जब रात बहुत ठण्डी हो

See Answer

Answer:- A

13. भारत में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होते हैं:
(a) अरब सागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) हिन्द महासागर में

See Answer

Answer:- C

14. भारत अवस्थित (Located) है-
(a) अक्षांश 8°4′ द. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 68°7′ प. से 97°25′ पू. के मध्य
(b) अक्षांश 8°4′ उ. से 37°6′ द. तथा देशांतर 68°7′ पू. से 97°25′ प. के मध्य
(c) अक्षांश 8°4′ उ. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 68°7′ पू. से 97°25′ पू. के मध्य
(d) अक्षांश 8°4′ द. से 37°6′ द. तथा देशांतर 68°7′ प. से 97°25′ प. के मध्य

See Answer

Answer:- C

15. जनगणना 2011 के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या सकल आबादी का कितने प्रतिशत है?
(a) 29%
(b) 30%
(c) 31%
(d) 32%

See Answer

Answer:- C

16. साख पत्र (L/C) दिया जाता है-
(a) एक निर्यातकर्ता द्वारा
(b) एक आयातकर्ता द्वारा
(c) सीमाशुल्क अधिकारियों द्वारा
(d) जहाजी कम्पनी द्वारा

See Answer

Answer:- B

17. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम स्थापित है –
(a) कानपुर में
(b) लखनऊ में
(c) आगरा में
(d) नोयडा में

See Answer

Answer:- A

18. राष्ट्रीय नियोजन में “रोलिंग प्लान” की अवधारणा लागू की गयी थी-
(a) इंदिरा गांधी के द्वारा
(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(c) जनता सरकार के द्वारा
(d) राजीव गाँधी के द्वारा

See Answer

Answer:- C

19. निम्नलिखित में किसको मुद्रा की पूर्ति का विस्तृत माप माना जाता है :
(a) M₁
(b) M2
(c) M3
(d) M4

See Answer

Answer:- C

20. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण सम्बन्धित है-
(a) योजना आयोग से
(b) रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया से
(c) वित्त मंत्रालय से
(d) वित्त आयोग से

See Answer

Answer:- C

21. भारत में स्थानीय शासन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. एल.एम. सिंघवी समिति
II. पी.के. धुंगन समिति
III. अशोक मेहता समिति
IV. जी.के.वी. राव समिति
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) II, I, IV, III
(b) I, II, III, IV
(c) III, IV, I, II
(d) IV, III, II, I

See Answer

Answer:- C

22. भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा सकता है-
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्य सभा में
(c) या तो लोकसभा में या राज्य सभा में
(d) भारत के सर्वोच्च न्यायालय में

See Answer

Answer:- C

23. भारत की संसदीय व्यवस्था में “शून्य काल” कहाँ से लिया गया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जापान
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

24. भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी सही है?
(a) राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
(b) राज्य की एकल नागरिकता
(c) सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
(d) भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता

See Answer

Answer:- C

25. संविधान सभा की प्रान्तीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल

See Answer

Answer:- D

26. हमारे शरीर में रक्त का दाब होता है –
(a) वायुमंडलीय दाब से कम
(b) वायुमंडलीय दाब से अधिक
(c) वायुमंडलीय दाब के बराबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

27. ‘जीव विज्ञान’ नाम दिया गया-
(a) अरस्तु
(b) लैमार्क
(c) डार्विन
(d) लिनियस

See Answer

Answer:- B

28. प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता से पाये जाने वाला कार्बनिक यौगिक है –
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) सेलुलोज

See Answer

Answer:- D

29. फोटो वोल्टीय सेल सम्बन्धित है
(a) सौर ऊर्जा से
(b) नाभिकीय ऊर्जा से
(c) पवन ऊर्जा से
(d) भूतापीय ऊर्जा से

See Answer

Answer:- A

30. प्रकाशवर्ष किसकी इकाई है?
(a) प्रकाश की
(b) समय की
(c) प्रकाश की प्रवणता की
(d) खगोलीय दूरियों की

See Answer

Answer:- D

31. दो अंकों वाली संख्या में 18 जोड़ने पर उस संख्या के अंक आपस में बदल जाते हैं। अंकों का गुणनफल ‘8’ है। संख्या ज्ञात करें।
(a) 42
(b) 18
(c) 32
(d) 24

See Answer

Answer:- D

32. एक कस्बे की 5% जनसंख्या की किसी महामारी में मृत्यु हो जाती है, और बची जनसंख्या में से 8% घबराकर कस्बें को छोड़कर चले गये। यदि कस्बे की कुल जनसंख्या अभी 88274 है तो शुरूआत में कस्बे की कुल जनसंख्या ज्ञात करो।
(a) 1,21,600
(b) 1,01,000
(c) 99,800
(d) 84,500

See Answer

Answer:- B

33. 10201 का वर्गमूल कितना है-
(a) 91
(b) 99
(c) 101
(d) 111

See Answer

Answer:-

34. 3/4, 5/8, 7/12, 15/16 का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 139/192
(b) 135/64
(c) 11/32
(d) 21/64

See Answer

Answer:- A

35. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प 8.13 × 10∧6 के बराबर है?
(a) 831000
(b) 8310000
(c) 813000
(d) 8130000

See Answer

Answer:- D

36. ‘गोदान’ किसकी रचना है?
(a) प्रेमचंद की
(b) जैनेन्द्र की
(c) अज्ञेय की
(d) नागार्जुन की

See Answer

Answer:- A

37. ‘बहुत दिनों बाद दिखना’ अर्थ के लिए मुहावरा है-
(a) कोसों दूर होना
(b) गुदड़ी का लाल होना
(c) ईद का चाँद होना
(d) अब-तब होना

See Answer

Answer:- C

38. दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
(a) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
(b) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
(c) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
(d) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।

See Answer

Answer:- D

39. ‘अनिल-अनल’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-
(a) वायु-अग्नि
(b) अग्नि-वायु
(c) हवा-पानी
(d) आग-पानी

See Answer

Answer:- A

40. पक्षी दाना चुग रहा है।- रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) पंकज
(b) अंडज
(c) खग
(d) नभचर

See Answer

Answer:- A

Direction: Read the passage given below and answer the question that follow.

The prehistoric man lived thousands of years ago. Archaeologists have dug up artefacts and have travelled through dark caves to study about him. They have discovered drawings on walls, skeletons and various other things such as fossils, hunting tools, bones etc. These valuable treasures have helped us learn a little more about that man.
Who was that man? he was the great-great-grandfather of the human race. From what we know, he looked nothing like most humans look today. In fact, some think he looked a little bit like an ape. He was a hairy specimen with thin fingers and long hands that had hair on his back. His skin was dark brown because of the sun that beat down on him all day. His jaw was strong and his teeth looked like the teeth of a wild animal. They were razor sharp because he had to use them to tear apart tough meat of wild animals like elephant and boars.

That man lived in thick forests. More than the deserts, the world had dense green patches. He ate whatever leaves, plants and fruits he could find in the forests. He ate the eggs of the birds. With sharp sticks and speed at his disposal, he could sometimes catch small animals, such as birds and bunnies to eat.

He could not cook his food because he was not familiar with fire and had no other source of heat. In the winter, he braved the cold or hid in warmer caves in the mountains and covered himself in piles of leaves. He did not have clothes to keep him warm. He did not have a home either. Instead, he and his family moved from cave to cave or stayed in hollowed out trees.

That man could not read, write or even speak words like we do today. He made sounds to warn other men of danger and to communicate his feelings.

The great-great-granfather of the human race was not at all like humans are today. He did not have the skills or knowledge to help him get by. However, he learned to survive and gradually evolved to become the humans that we know today.

41. Which of the items listed below was NOT food for the prehistoric man?
(a) Fossil
(b) Bunnies
(c) Eggs
(d) Fruits

See Answer

Answer:- A

42. A sentence is divided into four parts (A), (B), (C) and (D). Point out the part that has an error:
(A) You are learning English
(B) for the last one year
(C) but you show
(D) no improvement at all.
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

See Answer

Answer:- A

43. ….dog is faithful animal.
(a) A
(b) The
(c) One
(d) An

See Answer

Answer:- A

44. Transform the following sentence into a direct sentence:
I asked Sheela if I might know her father.
(a) I said to Sheela, “May I know your father?”
(b) I told Sheela, “May I know your father?”
(c) I asked Sheela, “Can I know your father?”
(d) I questioned Sheela, “Will I know your father?

See Answer

Answer:- A

Direction: Out of the four alternative suggested. Select one which best express the same sentence in active/passive voice.

45. The waiter filled the glasses with water.
(a) The glass was filled with water by the waiter.
(b) The glasses were filled with water by the waiter
(c) The waiter was filled the glasses with water
(d) The water were filled in the glasses by waiter

See Answer

Answer:- B

46. 1 मार्च 2020 को कौन-सा दिन था?
(a) सोमवार
(b) शनिवार
(c) शुक्रवार
(d) रविवार

See Answer

Answer:- D

47. 6 7 4 8 5 8 8 4 8 3 2 5 8 6 7 8 3 8
यदि उपर्युक्त अनुक्रम का 15 पद 2nd पद से, 3rd 4th के साथ बदलता है और इसी तरह वहाँ कितने 8 हैं जो अपने बाएं और साथ ही दाहिने नंबर से विभाजित हैं?
(a) 2
(b) 0
(c) 3
(d) 1

See Answer

Answer:- B

48. दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शाया गया है। दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सही उत्तर चिह्नित कीजिए।

कथनः A > B ≤C=D≤E, C≥F=G>H
निष्कर्षः I. G≤ Ε ΙΙ. Α > Η
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं

See Answer

Answer:- A

49. कथन : एन.ए.ए.सी. समिति ने सरकार द्वारा अच्छी बुनियादी सुविधाएं और शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने के बावजूद गुणवत्ता वाली शिक्षा को लागू करने में विफलता के लिए सरकारी कॉलेज की आलोचना की थी।
कार्यवाही के निर्देश :
1. विफलता पर अपना पक्ष रखने के लिए कॉलेज को एक अवसर दिया जाना चाहिए।
2. कॉलेज को शिक्षा के उद्देश्य को लागू करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कहा जाना चाहिए।
(a) 1 और 2 दोनों सशक्त हैं।
(b) न तो 1 और न ही 2 सशक्त है।
(c) केवल 2 सशक्त है।
(d) केवल 1 सशक्त है।

See Answer

Answer:- A

50. यदि किसी कोड भाषा में EXTRANET को 9#416394 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और TECHNOLOGY को 492735850* के रूप में कोड बद्ध किया जाता है तो TOLERANCE को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 458913629
(b) 459813629
(c) 458916329
(d) 549816329

See Answer

Answer:- C

51. मधुशाला किनकी कृति है?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) जयशंकर प्रसाद

See Answer

Answer:- C

52. उस्ताद जाकिर हुसैन का सम्बन्ध संगीत के किस वाद्य से है?
(a) सितार
(b) तबला
(c) सरोद
(d) बाँसुरी

See Answer

Answer:- B

53. भू-क्षरण किसके द्वारा रोका जा सकता है?
(a) पक्षी जनसंख्या बढ़ाकर
(b) वनारोपण
(c) वनस्पति हटाकर
(d) अति-चराई

See Answer

Answer:- B

54. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित होता है-
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(b) योजना आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान

See Answer

Answer:- C

55. पणजी किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड

See Answer

Answer:- B

56. माले…………..की राजधानी है।
(a) अल्जीरिया
(b) मालदीव
(c) केन्या
(d) मॉरिशस

See Answer

Answer:- B

57. भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्यागपत्र किसको सौंपतें हैं?
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष

See Answer

Answer:- B

58. खजुराहो समूह के प्रसिद्ध स्मारक किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र

See Answer

Answer:- B

59. शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है-
(a) 9 नवम्बर
(b) 10 नवम्बर
(c) 11 नवम्बर
(d) 12 नवम्बर

See Answer

Answer:- B

60. विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है-
(a) 1 दिसम्बर
(b) 3 दिसम्बर
(c) 5 दिसम्बर
(d) 7 दिसम्बर

See Answer

Answer:- A

61. हाल ही में किसने सशक्त भारत हिंदी पत्रिका के पहले संस्करण का अनावरण किया है
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) नितिन गडकरी
(d) राजीव गांगुली

See Answer

Answer:- A

62. हाल ही में किसने तीसरी SABA महिला चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- A

63. हाल ही में स्वच्छता के बारे में राज्य की जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए किस राज्य सरकार ने रील प्रतियोगिता शुरू की है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पक्षिम बंगाल

See Answer

Answer:- B

64. हाल ही में जगुआर फाइटर स्क्वाड्रन में पहली महिला पायलट कौन बनी है
(a) तनुष्का
(b) अनुराधा
(c) शिवांगी
(d) प्रेरना

See Answer

Answer:- A

65. हाल ही में 30 वर्षों बाद केप गिद्धों को कहां देखा गया है
(a) दक्षिण कोरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) यूक्रेन

See Answer

Answer:- B

66. IRAD परियोजना को किस प्रदेश (केन्द्रशासित प्रदेश/केन्द्रशासित प्रदेश में लॉन्च किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) राजस्थान
(d) चण्डीगढ़

See Answer

Answer:- D

67. हाल ही में युक्रेन ने किस देश के साथ दर्लभ खनिजों के उत्खनन सहितव्यापक आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं

    See Answer

    Answer:- C

    68. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन काउद्घाटन किया है ?
    (a) दिसपुर
    (b) गुवाहाटी
    (c) डिब्रूगढ़
    (d) इनमें से कोई नहीं

      See Answer

      Answer:-B

      69. किस रेलवे जोन ने ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ पहल को लॉन्च किया है?
      (a) दक्षिण-पूर्व रेलवे
      (b) मध्य रेलवे
      (c) दक्षिण-मध्य रेलवे
      (d) दक्षिण पश्चिम रेलवे

      See Answer

      Answer:- C

      70. स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम ‘गगन’ (GAGAN) का उपयोग करके अपने विमान को उतारने वाली एशिया की पहली एयरलाइन कौन बन गई है?
      (a) एयर इंडिया
      (b) इंडिगो
      (c) स्पाइसजेट
      (d) गो एयर

      See Answer

      Answer:- B

      निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िये और लिखे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिये-

      सर्दियों के दिन थे। एक बालक सुबह के समय अकेला स्कूल जा रहा था। रास्तें में एक स्टेशन था। वह रेल की पटरी के पास से गुजर रहा था कि अचानक उसकी नजर रेल की पटरी पर गई। वह उखड़ी हुई थी। बालक ने घड़ी देखी, गाड़ी आने वाली थी। उसने सोचा कि अगर गाड़ी इस पटरी पर से गुजरेगी तो इसका भयंकर परिणाम हो सकता है। अभी वह इससे आगे सोच भी न पाया था कि गाड़ी की सीटी सुनाई दी। बस फिर क्या था, बालक के सामने एक ही लक्ष्य था- मुसाफिरों की जान बचाना। देखते-ही-देखते इंजन दिखाई देने लगा। बालक कूदकर दोनों पटरियों के बीच खड़ा होकर अपनी कमीज हिलाने लगा। ड्राइवर की नजर उस बालक पर पड़ गई और उसने ब्रेक लगा दी, लेकिन गाड़ी बिल्कुल बालक के पास आकर रुकी। ड्राइवर ने क्रोध से पूछा, “क्या तुम्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं, गाड़ी क्यों रोकी।” बालक ने रेल की उखड़ी हुई पटरी दिखाई और कहा, “अगर मैं ऐसा न करता तो सैकड़ों लोगों की जान चली जाती।”

      71. बच्चे की कमीज हिलाना व्यक्त करता है, बच्चे की
      (a) सूझ-बूझ को
      (b) बेवकूफी को
      (c) शरारत को
      (d) असावधानी को

      See Answer

      Answer:- A

      72. रेल ड्राइवर को क्रोध क्यों आया?
      (a) गाड़ी लेट हो रही थी
      (b) बच्चे की जिंदगी का सवाल था
      (c) उसे अपनी नौकरी की चिंता थी
      (d) ड्राइवर को अपनी जान खतरे में लगती थी

      See Answer

      Answer:- B

      73. टूटी पटरी को देखकर ड्राईवर के मन में बच्चे के प्रति आया होगा-
      (a) क्रोध का भाव
      (b) दुःख का भाव
      (c) शाबासी देने का भाव
      (d) निंदा का भाव

      See Answer

      Answer:- C

      74. लोगों की जान बचाने का कार्य बच्चे के किस गुण को प्रकट करता है?
      (a) त्याग को
      (b) धैर्य को
      (c) उत्साह को
      (d) परहित को

      See Answer

      Answer:- D

      75. बच्चे ने घड़ी क्यों देखी?
      (a) उसे घड़ी अच्छी लगती थी
      (b) रेल के आने का समय हो रहा था
      (c) घड़ी अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था
      (d) रोजाना घड़ी देखकर स्कूल जाता था

      See Answer

      Answer:- B

      निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिए-

      भारत ने स्वाधीनता प्राप्त करने के बाद अनेक क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। जब हम स्वतंत्र हुए तो उस समय हमारी स्थिति अच्छी न थी। सरकारी प्रयासों से काफी सुधार हुआ परंतु अभी भी एक क्षेत्र ऐसा है जिसमें हम अभी तक कुछ विशेष नहीं कर पाए हैं, वह क्षेत्र है- खेलों का। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि वर्षों से हम ओलंपिक में कोई भी स्वर्णपदक नहीं जीत पाए। दुनिया के छोटे-छोटे अविकसित, निर्धन राष्ट्रों के प्रतिभागी भी खेलकूद के क्षेत्र में हमसे आगे निकल गए हैं। कभी हॉकी का विशेष चैंपियन रहने वाला भारत आज इस खेल में अपनी प्रतिष्ठा खो चुका है। खेलों के गिरते स्तर के लिए कौन जिम्मेदार है? एक ओर सरकार की उदासीन दोषपूर्ण सरकारी नीतियाँ हैं तो दूसरी ओर विभिन्न खेल संघों की गुटबाजी, खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं एवं प्रशिक्षण का सर्वथा अभाव या कुछ और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खाली हाथ लौटने पर सभी एक दूसरे को दोषी बताते हैं। कारण चाहे जो भी हो इतना तय है कि खेलकूद को राष्ट्रीय सम्मान का पर्याय नहीं मानते। अभाव प्रतियोगिताओं का नहीं, अभाव है तो लगन का, प्रोत्साहन का, संकल्प का और मुँहतोड़ जवाब देने वाले जीवट का।

      76. खेलों में निर्धन राष्ट्र भी हमसे आगे निकल गए क्योंकि वहाँ है-
      (a) आपसी गुटबंदी
      (b) खिलाड़ियों की उपेक्षा
      (c) दोषपूर्ण नीतियाँ
      (d) खेलों को राष्ट्र सम्मान

      See Answer

      Answer:- D

      77. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है-
      (a) आपसी गुटबंदी
      (b) खेलों का गिरता स्तर
      (c) ओलंपिक पदक
      (d) राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ

      See Answer

      Answer:- B

      78. खेलों के गिरते स्तर का कारण नहीं है
      (a) दोषपूर्ण नीतियाँ
      (b) संघों की गुटबाजी
      (c) सुविधाओं का अभाव
      (d) खेलों के लिए राष्ट्रीय सम्मान

      See Answer

      Answer:- D

      79. खेलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है-
      (a) खिलाड़ियों को सुविधा देने से
      (b) अभ्यास करने से
      (c) आपसी गुटबंदी होने से
      (d) खिलाड़ियों को सम्मान देने से

      See Answer

      Answer:- C

      80. गद्यांश के अनुसार राष्ट्र की उपलब्धियों में नहीं है-
      (a) शिक्षा
      (b) स्वास्थ्य
      (c) खेल
      (d) कृषि

      See Answer

      Answer:- C

      निर्देश:- (81-85): निम्नलिखित बार-ग्राफ का अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें। बार-ग्राफ में वर्ष 1975 से 1987 तक मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर प्रतिशत में दी गई है।

      81. वर्ष 1975 से 1987 के बीच तीसरी दुनिया के देशों में मुद्रा स्फीति की दर में लगभग कितनी वृद्धि हुई?
      (a) 10%
      (b) 20%
      (c) 30%
      (d) 36%

      See Answer

      Answer:- D

      82. मुद्रास्फीति के परिवर्तन की निम्नतम दर इनमें से कहां थी?
      (a) विकसित देशों में
      (b) यू.के.
      (c) विश्व में
      (d) तीसरी दुनिया में

      See Answer

      Answer:- C

      83.विकसित देशों के आंकड़ों की तुलना संयुक्त राज्य अमेरिका के आंकड़ों से करने पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि
      (a) संयुक्त राज्य अमेरिका का मुद्रा स्फीति पर बेहतर नियन्त्रण था।
      (b) विकसित देशों का मुद्रा स्फीति पर बेहतर नियन्त्रण था
      (c) संयुक्त राज्य अमेरिका और विकसित देशों में मुद्रा स्फीति दर एक जैसी ही रही है।
      (d) कोई निर्णय नहीं निकाला जा सकता है

      See Answer

      Answer:- A

      84. वर्ष 1987 में विश्व की तुलना में तीसरी दुनिया के देशों में मुद्रा स्फीति की दर में लगभग कितनी बढ़ोत्तरी हुई?
      (a) 135%
      (b) 126%
      (c) 122%
      (d) 200%

      See Answer

      Answer:- B

      85. वर्ष 1975 और 1987 के तीसरी दुनिया, USA और UK के बीच मुद्रा स्फीति की दर में अनुपात ज्ञात कीजिए ?
      (a) 294:362
      (b) 362:294
      (c) 293:362
      (d) 362:293

      See Answer

      Answer:- C

      निर्देशः (86-90): ग्राफ में किसी कम्पनी के मासिक व्यय को दर्शाया गया है। ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ?
      86. विविध मद पर कितने प्रतिशत राशि खर्च हुई?
      Type of expenditure

      (a) 151/ 17
      (b) 51/7 
      (c) 100/9
      (d) 100/11

      See Answer

      Answer:- C

      87. जलपान पर राशि का कितना भाग खर्च हुआ ?
      (a) 27/2
      (b) 2/27
      (c) 1/27
      (d) 10

      See Answer

      Answer:- B

      88. कम्पनी का कुल मासिक व्यय कितना है?
      (a) 153 लाख
      (b) 315 लाख
      (c) 135 लाख
      (d) 531 लाख

      See Answer

      Answer:- C

      89. मासिक आधार पर परिवहन और कर्मचारियों के वेतन के बीच अनुपात कितना है?
      (a) 1:4
      (b) 4:3
      (c) 3:4
      (d) 4:1

      See Answer

      Answer:- A

      90. यातायात पर राशि का कितना भाग खर्च हुआ ?
      (a) 3/29
      (b) 4/27
      (c) 25
      (d) 27
      See Answer

      Answer:- B

      निर्देशः (प्रश्न सं. 91-95): यह तालिका तीन वर्ष के दौरान पाँच अलग-अलग कॉलेजों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतिशत को दर्शाती है। यह दिया है कि प्रत्येक कॉलेज से हर वर्ष 200 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे

      91. निम्न में से किस कालेज के उत्तीर्ण छात्रों का औसत पिछले तीन वर्षों में सबसे कम रहा?
      (a) E
      (b) B
      (c) F
      (d) A

      See Answer

      Answer:- B

      92. पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में कॉलेज B से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि का प्रतिशत लगभग क्या है?
      (a) 12.8%
      (b) 13.2%
      (c) 13%
      (d) 13.4%

      See Answer

      Answer:- B

      93. वर्ष 2015 में कॉलेज E के उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का अनुपात क्या है?
      (a) 17:7
      (b) 18:7
      (c) 9:5
      (d) 4:3

      See Answer

      Answer:- B

      94. यदि सभी पाँच कॉलेजों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या को वृत्त-आरेख (पाई-चार्ट) द्वारा दर्शाया जाता है, तो कॉलेज C के उत्तीर्ण/विद्यार्थियों को दर्शाने वाले त्रिज्यखंड (सेक्टर) का केन्द्रीय कोण (निकटतम पूर्ण संख्या में) क्या होगा?
      (a) 67°
      (b) 69°
      (c) 79°
      (d) 77°

      See Answer

      Answer:- C

      95. वर्ष 2016 कालेज C के उत्तीर्ण और वर्ष 2017 कालेज A के उत्तीर्ण छात्रों का अनुपात क्या है?
      (a) 22:18
      (b) 22:17
      (c) 44:37
      (d) इनमें से कोई नहीं

      See Answer

      Answer:- C

      निर्देश : (96-100)

      नीचे दी गई तालिका में एक गाँव में वर्ष 2011 से 2016 तक शिक्षित लोगों तथा कुल जनसंख्या को दर्शाया गया है।
      96. वर्ष 2012 में कितने प्रतिशत लोग शिक्षित हैं?
      (a) 26.49
      (b) 27.92
      (c) 29.14
      (d) 22.47

      See Answer

      Answer:- A

      97. वर्ष 2011 की तुलना में, वर्ष 2012 में कुल जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि (लगभग) हुई है?
      (a) 1
      (b) 3
      (c) 4
      (d) 7

      See Answer

      Answer:- A

      98. वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2015 में शिक्षित लोगों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
      (a) 10.4
      (b) 11.5
      (c) 16.5
      (d) 21.2

      See Answer

      Answer:- A

      99. वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक, शिक्षित लोगों की औसत संख्या क्या है?
      (a) 1370.6
      (b) 980.5
      (c) 1070.5
      (d) 1105.5

      See Answer

      Answer:- D

      100. वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2014 में शिक्षित लोगों की संख्या में कितने प्रतिशत की कमी हुयी ?
      (a) 9.50%
      (b) 9.40%
      (c) 8.50%
      (d) 9.42%

      See Answer

      Answer:- D

      Leave a Comment