Q1. प्रागैतिहासिक भारतीय चित्रकला किस सतह पर बनाई गई?
(a) लकड़ी के पटों पर
(b) वृक्ष की छालों पर
(c) ताल पत्रों पर
(d) चट्टानों पर
See Answer
Answer:- D
Q2. इनमें से कौन असम्बद्ध है?
(a) मिर्जापुर
(b) सिंहनपुर
(c) भीमबेटका
(d) बाघ
See Answer
Answer:- D
Q3. होशंगाबाद किस चित्रकला के लिए जाना जाता है?
(a) मालवा चित्रकला
(b) दक्खिनी चित्रकला
(c) शैल चित्रकला
(d) मुगल चित्रकला
See Answer
Answer:- C
Q4. अजन्ता चित्रों में प्रसिद्ध चित्र कौन-सा है?
(a) कृष्ण द्वारा गीता का उपदेश
(b) राम-रावण युद्ध
(c) महावीर का कैवल्य
(d) बोधिसत्व पद्मपाणि
See Answer
Answer:- D
Q5. अजन्ता में कितनी गुफाएँ हैं?
(a) 7
(b) 21
(c) 29
(d) 32
See Answer
Answer:- C
Q6. अजंता चित्रों का मूल विषय क्या है?
(a) राम कथा
(b) कृष्ण लीला
(c) बुद्ध चरित
(d) शिव कथा
See Answer
Answer:- C
Q7. अजंता किस प्रदेश में है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- D
Q8. इनमें से कौन असम्बद्ध है?
(a) बाघ गुहा चित्र
(b) अजन्ता गुहा चित्र
(c) सित्तनवासल गुहा चित्र
(d) बादामी गुहा चित्र
See Answer
Answer:- C
Q9. कौन-सा चित्र अजंता का नहीं है?
(a) मरणासन्न राजकुमारी
(b) पद्मपाणि अवलोकितेश्वर
(c) छदन्त जातक
(d) महावीर
See Answer
Answer:- D
Q10. इनमें से कौन असम्बद्ध है?
(a) मुगल चित्रकला
(b) राजस्थानी चित्रकला
(c) कांगड़ा चित्रकला
(d) अजंता चित्रकला
See Answer
Answer:- D
Q11. जैन चित्रकला भारत के किस क्षेत्र की है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) मध्य
See Answer
Answer:- C
Q12. इनमें से कौन असम्बद्ध है?
(a) सुर सुन्दरी कहा
(b) त्रिषष्टिशलाका पुरुषचरित
(c) कथासरित्सागर
(d) चौर पंचाशिका
See Answer
Answer:- D
Q13. जैन लघु चित्रों की विशेषता है :
(a) प्रतिकृति चित्रण
(b) बौनी आकृतियाँ
(c) पशु-पक्षी चित्रण
(d) परली आँख का दिखाना
See Answer
Answer:- D
Q14. जैन चित्रकला कहलाती है :
(a) भित्ति चित्र
(b) पोथी चित्र
(c) लघु चित्र
(d) पट चित्र
See Answer
Answer:- B
Q15. पाल पोथी चित्र बनाये गये :
(a) मिट्टी के पात्रों पर
(b) ताल पत्रों पर
(c) कपड़े पर
(d) दीवाल पर
See Answer
Answer:- B
Q16. जैन चित्र कागज पर कब बने ?
(a) 13वीं शताब्दी
(b) 14वीं शताब्दी
(c) 15वीं शताब्दी
(d) 16वीं शताब्दी
See Answer
Answer:- B
Q17. पाल चित्रकला किस प्रदेश की है?
(a) नेपाल की
(b) उड़ीसा की
(c) बिहार की
(d) बंगाल की
See Answer
Answer:- D
Q18. पाल पोथी चित्रों का विषय है :
(a) पाल राजाओं का जीवन चरित
(b) नवाबों का दरबार
(c) बुद्ध का जीवन चरित्र
(d) चैतन्य महाप्रभु का जीवन चरित
See Answer
Answer:- C
Q19. चौर पंचाशिका का चित्रण किस शैली में हुआ?
(a) राजस्थानी
(b) जैन
(c) पाल
(d) तंजौर
See Answer
Answer:- A
Q20. सर्वप्रथम स्थिर चित्रण मिलता है:
(a) राजस्थानी चित्र में
(b) मुगल चित्र में
(c) जैन चित्र में
(d) कांगड़ा चित्र में
See Answer
Answer:- C
Q21. राजस्थानी चित्रकला के चित्र हैं :
(a) लघु चित्र
(b) पोथी चित्र
(c) वाश चित्र
(d) दीवाल चित्र
See Answer
Answer:- A
Q22. किशनगढ़ शैली की चित्रकला किस राजा के समय प्रसिद्ध हुई?
(a) उमराव सिंह
(b) भीम सिंह
(c) जयचंद
(d) सावंत सिंह
See Answer
Answer:- D
Q23. इनमें से कौन असम्बद्ध है?
(a) बूँदी शैली
(b) जयपुर शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) आगरा शैली
See Answer
Answer:- D
Q24. कौन-सा केन्द्र राजस्थानी शैली का है?
(a) बसोहली
(b) गढ़वाल
(c) बीकानेर
(d) अहमदनगर
See Answer
Answer:- C
Q25. चित्रों की अलग-अलग राजस्थानी पहचान का उत्तम साधन है :
(a) कुर्ता
(b) आभूषण
(c) पगड़ी
(d) आँख
See Answer
Answer:- D
Q26. इनमें से कौन असम्बद्ध है?
(a) आगरा शैली
(b) लखनऊ शैली
(c) दिल्ली शैली
(d) कोटा शैली
See Answer
Answer:- D
Q27. राजस्थान के पिछवाई चित्र किस क्षेत्र के हैं?
(a) बूँदी
(b) नाथद्वारा
(c) किशनगढ़
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- B
Q28. बारहमासा चित्रों में पाया जाता है :
(a) ऋतुओं का चित्रण
(b) राग-रागिनी का चित्रण
(c) कृष्ण लीला का चित्रण
(d) ग्राम्य जीवन का चित्रण
See Answer
Answer:- A
Q29. भारतीय चित्रकला के पुनर्जागरण का श्रेय किसे जाता है?
(a) क्षेत्रीय मुगल शैली
(b) कम्पनी शैली
(c) योरोपियन शैली
(d) बंगाल शैली
See Answer
Answer:- D
Q30. बंगाल शैली के जनक कौन थे?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(c) गगनेन्द्रनाथ टैगोर
(d) नन्दलाल बसु
See Answer
Answer:- B