TGT, PGT ART Important Question Quiz – 01

1.ललित कला अकादमी की स्थापना कब हुई ?
(A) सन् 1955
(B) सन् 1954
(C) सन् 1970
(D) सन् 1972

See Answer

Answer:- B


2.’भारत कला भवन’ में सुरक्षित राजघाट से प्राप्त चकिया के टुकड़े के भीतरी ओर मातृदेवी के शरीर का कौन सा भाग है?
(A) मस्तक और पैर
(B) घड़ और शरीर का उर्ध्व भाग
(C) दोनो हाथ घड़ सहित
(D) मस्तक और शरीर का उर्ध्व भाग

See Answer

Answer:- D


3.तक्षशिला से प्राप्त चकिया के केन्द्रीय विवर में लगी मातृदेवी की कितनी मूर्तियाँ है ?
(A) दो मूतियाँ
(B) पाँच मूर्तियाँ
(C) तीन मूर्तियाँ
(D) एक मूर्ति

See Answer

Answer:- C


4. किस चित्रकला पर जापान, चीन, कम्यूचिया आदि का सहज प्रभाव दिखता है ?
(A) आधुनिक चित्रकला
(B) पाल शैली
(C) राजस्थानी शैली
(D) गढ़वाल शैली

See Answer

Answer:- A

5. किस शासक ने बिहार की बारवरा पर्वत श्रेणी में गुफाएँ उत्कीर्ण करने की परिपाटी का आरम्भ किया था?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) शाहजहाँ
(C) अशोक
(D) चोल शासक

See Answer

Answer:- C


6. हीनयान युग का चैत्यगृह निम्नलिखित में से कौन नहीं है?

(A) कोण्डाने
(B) पीतलखोरा
(C) अजन्ता
(D) भरहुत

See Answer

Answer:- C


7.’टेम्परा से हाई-लाइट्स’ तथा ‘चीन जापान के वाश तकनीक से कोमल रंगों का मधुर प्रवाह’ किस शैली की विशेषता है?
(A) बंगाल शैली
(B) पटना शैली
(C) कम्पनी शैली
(D) पोथी शैली

See Answer

Answer:- A


8. दीदारगंज से प्राप्त ‘चारणधारिणी यक्षी’ किस काल की कला का उत्कृष्ट नमूना है ?
(A) मौर्यकालीन
(B) अशोककालीन
(C) मुगलकालीन
(D) राजपूतकालीन

See Answer

Answer:- A

9. विजय नगर की शैली में निम्नलिखित में से कौन से भाव प्रदर्शित नहीं होते है ?
(A) शांति
(B) प्रसन्नता
(C) दुख
(D) करूणा

See Answer

Answer:- B

10. जयपुर शैली के चित्रों में बेल बूटेदार हाशियों का प्रयोग हुआ है। यह किस शैली की देन थी ?
(A) अपभ्रंश
(B) मुगल शैली
(C) राजस्थानी शैली
(D) कम्पनी शैली

See Answer

Answer:- B

11. दीवारों और छतों के ऊपर बनाया गया चित्र क्या कहलाता है?
(A) पोथी चित्र
(B) ताड़-चित्र
(C) नक्काशी
(D) भित्ति चित्र

See Answer

Answer:- D

12. भित्तिचित्रों की परम्परा किस युग से रही है?
(A) मध्ययुग
(B) पाषाणयुग
(C) अशोक के समय से
(D) आदिम युग

See Answer

Answer:- D

13. क्वीन नेफरटीटी शिल्प किस जगह निर्मित है?
(A) मेसोपोटामिया
(B) ग्रीस
(C) मिस्त्र
(D) फ्लोरेंस

See Answer

Answer:- B

14. प्रारम्भिक चरण में किस देश की कला का स्वभाव ज्यामितीय था?
(A) यूनान
(B) चीन
(C) भारत
(D) अफ्रीका

See Answer

Answer:- A

15. भित्तिचित्र के सबसे प्राचीन नमूने किस स्थान पर प्राप्त हुए हैं?
(A) मेसोपोटामिया
(B) यूनान
(C) जोगीमारा गुफा
(D) फ्लोरेंस

See Answer

Answer:- C

16. कौन-सा ऐसा कला आन्दोलन था जो 18 वीं सदी के मध्य में रोम से चलकर पूरे संसार में फैला ?
(A) प्रभाववाद
(B) उत्तर प्रभाववाद
(C) दादावाद
(D) नव-श्रेण्यवाद/नवशास्त्री वाद

See Answer

Answer:- D

17. पोथीचित्र की परम्परा को मुगल शासकों के अतिरिक्त और किसने विस्तार दिया?
(A) सगुण भक्ति
(B) विजय राव
(C) कृष्णदेव
(D) अंग्रेजो ने

See Answer

Answer:- B

18. पोथीचित्र के महत्वपूर्ण सचित्र ग्रन्थों में निम्नलिखित में से कौन नहीं है ?
(A) ऋतु वर्णन
(B) गणेश जानकी
(C) बारहमासा
(D) राग-रागिनी

See Answer

Answer:- B

19. पटचित्रों का निर्माण किस वस्तु पर किया जाता था?
(A) काष्ठ पर
(B) दीवारों पर
(C) कपड़े पर
(D) ताड़पत्र पर

See Answer

Answer:- C

20. पटचित्रों में कौन-सा चित्र सबसे अधिक विख्यात है?
(A) ताजमहल
(B) बुद्ध जन्म
(C) कालीघाट
(D) सूफी काव्य

See Answer

Answer:- C

21. किस चित्रों में काव्य एवं चित्र कला संरक्षित है?
(A) पोथी चित्र
(B) लघु-चित्र
(C) ताड़-पत्र
(D) पट-चित्र

See Answer

Answer:- B

22. किस शैली के चित्रकार आरम्भ में भित्तिचित्र बनाते थे, बाद में कपड़ा और कागज पर चित्रांकन करने लगे?
(A) पाल शैली
(B) अपभ्रंश शैली
(C) पटना कलम
(D) अम्बर शैली

See Answer

Answer:- D

23. किस शैली के प्रमुख चित्रकार अलीरजा और हसन रजा थे?
(A) मेवाड़ शैली
(B) नाकानेरी शैली
(C) पहाड़ी शैली
(D) कोटा-बूंदी शैली

See Answer

Answer:- B

24. निम्नलिखित शब्दों में से कौन ऐसा शब्द है जो इटली के सन् 1520 से 1600 तक के महत्वपूर्ण काल की कई सृजनात्मक कला-प्रवृत्तियों में से एक के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) मैनरिज्म
(B) बरोक
(C) नव श्रेण्यवाद
(D) प्रतीकवाद

See Answer

Answer:- A

25. मुख्यतः स्थापत्य और भीतरी सजावट की नई पद्धति, जो विशेष रूप से इंग्लैण्ड और बेल्जियम में पनपी, निम्नलिखित में से कौन थी?
(A) भित्तिचित्र
(B) आलंककारिक
(C) आर्ट-नीव्यू
(D) लघुचित्र

See Answer

Answer:- C

26. किसके प्रयास से 1919 तक ज्यूरिख, न्यूयार्क, जर्मनी व फ्रांस में दादावाद छाया ?
(A) पिकाविया
(B) माने
(C) मोने
(D) देगा

See Answer

Answer:- A


27. ‘लचीली घड़ियाँ’ किसकी कृति है ?
(A) माक्स एन्सर्ट
(B) इव तांग्वी
(C) साल्वाडोर डॉली
(D) जोन मीरो

See Answer

Answer:- C

28. किस देश के नाट्यशास्त्र के अनुसार चार स्वाभाविक रंग नीला, पीला, लाल, सफेद माने गए हैं ?
(A) इराक
(B) यूनान
(C) भारत
(D) चीन

See Answer

Answer:- C

29. किस शैली के चित्रों में विभिन्न प्रकार के रंगों का प्रयोग करने से उनके चित्रों में एक अजीब प्रकार की विचित्रता आ गई ?
(A) गढ़वाल शैली
(B) शर्की शैली
(C) मालवा शैली
(D) अम्बर शैली

See Answer

Answer:- D


30. मण्डी शैली का सबसे प्राचीन उपलब्ध चित्र कौन सा है?
(A) त्रिपुरा सुन्दरी
(B) राजा केशव सेन का रूप चित्र
(C) शाहजहाँ की मृत्यु
(D) बारहमासा

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment