General Science Questions Quiz 01

1. बल की इकाई …..है|
(a) gms-1
(b) Kgms-2
(c) gms-2
(d) Kgms-1

See Answer

Answer:- B


2. प्रकाश को प्रिज्म (prism) से गुजारकर स्पेक्टूम (spectrum) प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

(a) पॉल विलार्ड (Patl Vilard)
(b) बेंजामिन फ्रैंकलिन (Bernjamin Frankin)
(c) आइजक न्यूटन (lsaac Newton)
(d) पियरे क्यूरी (Pierre Curic)

See Answer

Answer:- C


3. द्रवों में घर्षण को क्या कहा जाता है?

(a) कठोरता (Rigidity)
(b) श्यानता (Viscosity)
(c) विकृति (Morbidity)
(d) विकृतगंधता (Rancidiy)

See Answer

Answer:- B


4. निम्न में से किस प्रकार का प्रकाश, टेलीविज़न रिमोट से उस उपकरण को संकेत (सिग्नल) देता है, जिसे बह नियंत्रित करता है?
(a) धुरुवित (Polarised)
(b) पराबैंगनी (Uftraviolet)
(c) अवरक्त (Infrared)
(d) एक्स-रे (X-ray)

See Answer

Answer:- C


5. किस ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी को इलेक्ट्रॉनों की खोज से संबंधित उनके कार्य के लिए 1906 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) जेम्स चैडविक
(b) नील्स बोर
(c) जे जे थमसन
(d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

See Answer

Answer:- C


6. -273.15°C तापमान इनमें से किसके बराबर है?
(a) O K
(b) 100 K
(c) 173 K
(d) 23 K

See Answer

Answer:- A

7. इंद्रधनुष एक प्राकृतिक परिघटना है, जो….. को दर्शाती है।
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) प्रकीर्णन

See Answer

Answer:- D


৪. ध्वनि की वह निम्नतम आवृत्ति क्या है, जो मनुष्य द्वारा सुनी जा सकती है?

(a) 50 हर्टज
(b) 500 हर्द्ज
(c) 10 हरद्ज
(d) 20 हर्ट्ज

See Answer

Answer:- D

9. एक तरंग की आवृति 50 Hz और चाल 36 m/s है। इस तरंग की तरंगदैघ्य ज्ञात कीजिए।
(a) 1.39 m
(b) 0.36 m
(c) 2.78 m
(d) 0.72 m

See Answer

Answer:- D


10. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करने के लिए कौन से उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) फोटो सेल
(b) विद्युत मोटर
(c) डायनमो
(d) बैटरी

See Answer

Answer:- C


11. गुरुत्वाकर्षण का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(a) गैलीलियो गैलिली (Galileo Galilei)
(b) आइज़क न्यूटन (Isaac Newton)
(c) अल्बर्ट आइस्टीन (AIbert Binstein)
(d) चाल्स डार्विन (Charles Darwin)

See Answer

Answer:- B


12. ‘m’ द्रव्यमान की कोई वस्तु ‘V वेग से गतिमान है, तो इसके संवेग को…… द्वारा व्यक्त किया जाता है।

(a) my²
(b) 1/2 my²
(c) (mv)2
(d) my

See Answer

Answer:- D


13. निम्न में से किसे ‘जूल’ (foules) में मापा जाता है?
(a) ऊर्जा
(b) वेग
(C) बल
(d) शक्ति

See Answer

Answer:- A

14. ……इंसुलेटर का एक उदाहरण नहीं है।
(a) रबर
(b) हीरा
(C) मानव शरीर
(d) कांच

See Answer

Answer:- C


15. इनमें से कौन सा रंग दो प्राथमिक रंगों के संयोजन से निर्मित नहीं हआ?

(a) नारंगी
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) नीला

See Answer

Answer:- D


16. E = mc2 नामक सूत्र की खोज किसने की थी?
(a) अल्बर्ट आइंस्टीन
(b) आइजैक न्यूटन
(c) स्टीफन हॉकिंग
(d) मेरी क्यूरी

See Answer

Answer:- A

17. दाब की एसआई (SI) इकाई क्या है?
(a) पास्कल
(b) रेडियन
(c) एम्पियर
(d) स्टरेडियन

See Answer

Answer:- A


18. प्रकाश …….में संचरित होता है।
(a) क्षैतिज रेखा
(b) ऊध्वरेखा
(c) वक्र रेखा
(d) सीधी रेखा

See Answer

Answer:- D


19. वर्णक्रम (Spectrum) के कौन से दो रंग, इसके दोनों सिरों (extremes) का निर्माण करते हैं?
(a) बैंगनी और लाल
(b) नीला और हरा
(c) पीला और नारंगी
(d) लाल और नारंगी

See Answer

Answer:- A

20. टॉर्च, सर्चलाइट और वाहन की हेडलाइटों में प्रकाश का शक्तिशाली समानातर किरण-पंज उत्पन्न करने के लिए सामान्यत: किस प्रकार के दर्पणों का उपयोग किया जाता है?
(a) उत्तल
(b) बाईफोकल
(C) अवतल
(d) बेलनाकार

See Answer

Answer:- C


21. निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाश के अपवर्तन का उदाहरण नहीं है?
(a) इंद्रधनुष का निर्माण
(b) तारों का टिमटिमाना
(c) मानव आँख द्वारा छवि का निर्माण
(d) अस्त होते हुए सूर्य का रंग लाल होना

See Answer

Answer:- D


22. इनमें से कौन सी राशि सदिश नहीं है?
(a) शक्ति
(b) त्वरण
(c) विस्थापन
(d) बलाघूर्ण

See Answer

Answer:- A


23. शीतल पेय में फ्रिज (सनसनाहट) उत्पन्न करने के लिए निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है?
(a) कार्बनिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल

See Answer

Answer:- A


24. जेनरेटर नामक उपकरण….. परिवर्तित करता है।
(a) ऊष्मीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्यृत ऊर्जा में
(c) वैद्युत र्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में
(d) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रक ऊर्जा में

See Answer

Answer:- B


25. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत् चुंबकीय तरंगे हैं?
(a) अल्फा किरणे
(b) श्रव्य तरंगें
(c) एक्स-किरणें
(d) बीटा किरणें

See Answer

Answer:- C

    Leave a Comment