CTET, UPTET, SUPER TET, HTET TGT+PGT Sanskrit Quiz 09

निम्नलिखित पद्यांश के आधार पर (प्रश्न 1 से 5 तक) के प्रश्नों के उत्तर दीजिये-

अकारणाविष्कृतवैरदारुणात् असज्जनात्कस्य भयं न जायते।

विषं महाहेरिव यस्य दुर्वचः सुदुःसहं सन्निहितं सदा मुखे ।।

1.यह श्लोक किस कवि से सम्बन्धित है?
(A) कालिदास से
(B) बाणभट्ट से
(C) भारवि से
(D) दण्डी से

See Answer

Answer:- B

2. ‘विषं महाहेरिव यस्य दुर्वचः’ में ‘महाहेः’ पद का क्या अर्थ है?
(A) दुष्टजन
(B) शत्रु
(C) महासर्प
(D) सज्जन

See Answer

Answer:- C

3. उपर्युक्त श्लोक किसके विषय में कहा गया है?
(A) सज्जनों के
(B) दुर्जनों के
(C) सर्पों के
(D) विद्वानों के

See Answer

Answer:- B

4. उपर्युक्त श्लोक में किस छन्द का प्रयोग किया गया है?
(A) अनुष्टुप्
(B) इन्द्रवज्रा
(C) वंशस्थ
(D) उपेन्द्रवज्रा

See Answer

Answer:- C

5. अकारण वैर करने वाले कौन होते हैं?
(A) सज्जन पुरुष
(B) स्वार्थीपुरुष
(C) असज्जन पुरुष
(D) विषैले सर्प

See Answer

Answer:- C

6. ‘ऋलवर्णयोर्मिथः सावर्ण्य वाच्यम्’ से किसकी सवर्णता बतायी गयी है?
(A) ऋ, ए की
(B) अ, ऋ की
(C) ऋ, ल् की
(D) ऋ, ल की

See Answer

Answer:- D

7. इचुयशानां—रिक्तस्थान की पूर्ति करिये-
(A) मूर्धा
(B) तालु
(C) कण्ठः
(D) ओष्ठः

See Answer

Answer:- B

8. अन्तस्थ वर्णों का आभ्यन्तर प्रयत्न होता है?
(A) स्पृष्ट
(B) ईषत्स्पृष्ट
(C) विवृत
(D) संवृत

See Answer

Answer:- B

9. सन्धि कहाँ-कहाँ नित्य मानी जाती है?
(A) एकपद में
(B) धातु उपसर्ग में
(C) समास में
(D) उपर्युक्त सभी में

See Answer

Answer:- D

10. मनीषा का सन्धि-विच्छेद होगा-
(A) मनः + ईषा
(B) मनस् + ईषा
(C) मनी + षा
(D) मनः + इषा

See Answer

Answer:- B

11. प्रगृह्यसंज्ञक हैं?
(A) हरी
(B) गङ्गे
(C) विष्णू
(D) उपर्युक्त सभी

See Answer

Answer:- D

12. सम्बोधन में कौन सी विभक्ति का प्रयोग होता है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी

See Answer

Answer:- A

13. ‘तिलेषु तैलम्’ वाक्य में ‘तिलेषु’ पद में प्रयुक्त विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) पञ्चमी
(C) सप्तमी
(D) चतुर्थी

See Answer

Answer:- C

14. गङ्गा हिमालय से निकलती है?
(A) गङ्गा हिमालयात् निर्गच्छति।
(B) गङ्गायाः हिमालयात् निर्गच्छति
(C) गङ्गा हिमालयम् निर्गच्छति
(D) गङ्गा हिमालयस्य निर्गच्छति

See Answer

Answer:- A

15. शतृ प्रत्यय किस काल का बोधक है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यकाल
(D) किसी का नहीं

See Answer

Answer:- A

16. ‘अहं गच्छामि’ का भाववाच्य में परिवर्तन होने पर बनेगा ?
(A) मया गमयति
(B) मया गम्यते
(C) मह्यं गमयामि
(D) अहं गम्यते

See Answer

Answer:- B

17. ‘पठनीयम्’ पद में धातु और प्रत्यय है-
(A) पठ् + अनीयर्
(B) पठ् + तुमुन्
(C) पठ् + शतृ
(D) पठ् + ल्यप्

See Answer

Answer:- A

18. चटका में स्त्री प्रत्यय है?
(A) चाप्
(B) डाप्
(C) टाप्
(D) कोई नही

See Answer

Answer:- C

19. ‘स्था’ धातु के लट्लकार उत्तमपुरुष, एकवचन का रूप है-
(A) स्थाति
(B) स्थानि
(C) स्थामि
(D) तिष्ठामि

See Answer

Answer:- D

20. ‘रमायाम्’ रमा प्रातिपदिक के किस विभक्ति एवं वचन का रूप है?
(A) द्वितीया एकवचन
(B) चतुर्थी एकवचन
(C) षष्ठी बहुवचन
(D) सप्तमी एकवचन

See Answer

Answer:- D

21. ‘सत्यर्थे पृथगर्थायाः स्वरव्यञ्जनसंहतेः’ यह किस अलङ्कार का लक्षण है?
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) उपमा

See Answer

Answer:- B

22. ‘101’ संख्या को संस्कृत में क्या कहेगें?
(A) द्वयाधिकशतम्
(B) एकाधिकः शतम्
(C) एकाधिकशतम्
(D) एकशतं एकम्

See Answer

Answer:- C

23. त्रिवर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) धर्म, अर्थ, मोक्ष
(B) धर्म, मोक्ष, काम
(C) धर्म, अर्थ, काम
(D) अर्थ, धर्म, मोक्ष

See Answer

Answer:- C

24. ‘द्विरेफः’ पद का अर्थ है?
(A) सारङ्ग
(B) मृग
(C) बगुला
(D) भौंरा

See Answer

Answer:- D

25. भिन्न अव्यय पद चुनिये-
(A) इदानीम्
(B) सम्प्रति
(C) अधुना
(D) कदा

See Answer

Answer:- D

26. संस्कृत के गद्य एवं पद्यखण्ड का शुद्ध उच्चारण सहित पढ़ने का सिद्धान्त है?
(A) अभ्यास का सिद्धान्त
(B) प्रयत्न का सिद्धान्त
(C) रुचि का सिद्धान्त
(D) स्वाभाविकता का सिद्धान्त

See Answer

Answer:- A

27. हरबार्टीय पञ्चपदी में निम्नलिखित में से कौन सा पद नहीं है?
(A) व्याख्यान
(B) प्रस्तावना
(C) तुलना
(D) सामान्यीकरण

See Answer

Answer:- A

28. आयोग द्वारा प्रस्तुत द्वितीय योजना में कौन सी भाषा नहीं है?
(A) मातृभाषा या क्षेत्रीयभाषा
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) उर्दू

See Answer

Answer:- D

29. वेदमन्त्रों में शिक्षा का तात्पर्य है?
(A) पाठशाला में पढ़ने जाना
(B) विकास की प्रक्रिया
(C) ज्ञानोपार्जन का साधन
(D) ठीक से उच्चारण करने की विधा

See Answer

Answer:- D

30. संस्कृतभाषा में पत्र लेखन का उपयोग किस स्तर पर होना चाहिए?
(A) प्रारम्भिक स्तर
(B) मध्यस्तर
(C) उच्चस्तर
(D) मध्य एवं उच्चस्तर

See Answer

Answer:- C

    Leave a Comment