1. सिद्धान्तकौमुदी के रचनाकार हैं?
(A) वरदराज
(B) भट्टोजिदीक्षित
(C) पाणिनि
(D) कात्यायन
See Answer
Answer:- B
2. झश् प्रत्याहार के अन्तर्गत आने वाले वर्ण हैं-
(A) झ, भ, घ, ढ, ध
(B) झ, भ, घ, ढ, ध, ज, ब, ग, ड, द
(C) झ, भ, घ, ढ, ध
(D) झ, भ, घ, ढ, ध, ज, ब, ग, ड, द, ख, फ
See Answer
Answer:- B
3. कण्ठ से किन वर्णों का उच्चारण होता है?
(A) अ, ह, क
(B) इ, च, छ, ज
(C) ट, ठ, ऋ
(D) लृ, त, थ, द
See Answer
Answer:- A
4. ऊष्म वर्ण कौन-कौन से हैं-
(A) क से न तक
(B) क से म तक
(C) शल् प्रत्याहार के वर्ण
(D) यण् प्रत्याहार के वर्ण
See Answer
Answer:- C
5. ‘स्वागतम्’ में सन्धि है?
(A) दीर्घ
(B) यण्
(C) गुण
(D) वृद्धि
See Answer
Answer:- B
6. ‘इको यणचि’ सूत्र है?
(A) गुणसन्धि का
(B) यण्सन्धि का
(C) वृद्धिसन्धि का
(D) दीर्घसन्धि का
See Answer
Answer:- B
7. ‘उत्तरपदप्रधानः’ समास कौन है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व
See Answer
Answer:- A
8. ‘पञ्चपात्रम्’ में समास है-
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
See Answer
Answer:- D
9. दृश् धातु में तुमुन् प्रत्यय का योग करने पर बनता है-
(A) दर्शितुम्
(B) पश्यतुम्
(C) द्रष्टुम्
(D) दृष्टम्
See Answer
Answer:- C
10. ‘ददति’ रूप ‘दा’ धातु के किस लकार, पुरुष एवं वचन में होता है?
(A) लोट्लकार, प्रथमपुरुष, एकवचन
(B) लट्लकार, मध्यमपुरुष, एकवचन
(C) लट्लकार, प्रथमपुरुष, बहुवचन
(D) लट्लकार, प्रथमपुरुष, बहुवचन
See Answer
Answer:- C
11. ‘पितरि’ किस विभक्ति एवं वचन का रूप है?
(A) प्रथमा विभक्ति, बहुवचन
(B) तृतीया विभक्ति, एकवचन
(C) पञ्चमी विभक्ति, एकवचन
(D) सप्तमी विभक्ति, एकवचन
See Answer
Answer:- D
12. ‘रमा’ शब्द का चतुर्थी विभक्ति एकवचन का रूप है?
(A) रमाम्
(B) रमया
(C) रमायै
(D) रमायाः
See Answer
Answer:- C
13. ‘महां मोदकं रोचते’ इस वाक्य में ‘महां’ पद में चतुर्थी किस सूत्र से हुई है?
(A) सम्बोधने च
(B) स्पृहेरीप्सितः
(C) रुच्यर्थानां प्रीयमाणः
(D) हेतौ
See Answer
Answer:- C
14. ‘सः दुग्धं पिबति’ इसका कर्मवाच्य होगा-
(A) तेन दुग्धः पीयते
(B) तेन दुग्धं पीयते
(C) तया दुग्धं पीयते
(D) ते दुग्धः पीयते
See Answer
Answer:- B
15. उपमा प्रयोग के लिए कौन सर्वाधिक प्रसिद्ध हैं?
(A) भारवि
(B) श्रीहर्ष
(C) कालिदास
(D) दण्डी
See Answer
Answer:- C
16. दिलीप की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) मालती
(B) वसुमती
(C) सुदक्षिणा
(D) दमयन्ती
See Answer
Answer:- C
17. ‘गुर्वपि विरहदुःखमाशाबन्धः साहयति’ यह कथन किसका है-
(A) प्रियंवदा का
(B) अनसूया का
(C) गौतमी का
(D) कण्व का
See Answer
Answer:- B
18. ‘उनचास’ को कहते हैं-
(A) एकोनपञ्चाशत्
(B) ऊनपञ्चाशत्
(C) नवचत्वारिंशत्
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
19. ‘श्वः अहं विद्यालयं गमिष्यामि’ इस वाक्य में अव्यय पद है-
(A) अहम्
(B) श्वः
(C) विद्यालयम्
(D) कोई नही
See Answer
Answer:- B
20. उपसर्ग का प्रयोग कहाँ होता है?
(A) धातुओं के बाद
(B) धातुओं के पूर्व
(C) धातुओं के मध्य
(D) धातु और प्रत्यय के मध्य
See Answer
Answer:- B
21. ‘किल’ अव्यय पद का अर्थ है?
(A) नीचे
(B) इसलिए
(C) अवश्य ही
(D) यहाँ से
See Answer
Answer:- C
22. गन्धर्वराजपुत्री का आसीत्?
(A) तरलिका
(B) मदलेखा
(C) पत्रलेखा
(D) कादम्बरी
See Answer
Answer:- D
23. बृहत्त्रयी के अन्तर्गत कौन नहीं सम्मिलित है?
(A) किरातार्जुनीयम्
(B) नैषधीयचरितम्
(C) रघुवंशम्
(D) शिशुपालवधम्
See Answer
Answer:- C
24. वेदाङ्गों की संख्या है-
(A) पाँच
(B) चत्वारि
(C) षट्
(D) सप्त
See Answer
Answer:- C
25. ‘रमणीयार्थप्रतिपादकः शब्दः काव्यम्’ यह किसका लक्षण है-
(A) जगन्नाथ
(B) भोज
(C) मम्मट
(D) विश्वनाथ
See Answer
Answer:- A
26. दृश्य साधन के अन्तर्गत आता है?
(A) श्यामपट्ट
(B) ग्रामोफोन
(C) ध्वनिपञ्चिका
(D) रेडियो
See Answer
Answer:- A
27. शिक्षा का अर्थ है?
(A) जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया
(B) मनुष्य जन्म से लेकर मृत्यु तक सीखता है
(C) मनुष्य को मनुष्य बनाने में सहायक होती है
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
28. पठन शिक्षण की सर्वोत्तम विधि है?
(A) वर्णमालाविधि
(B) शब्दशिक्षणविधि
(C) वाशिक्षणविधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. सर्वप्रथम किस भाषा में ध्वनि का वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है?
(A) फ्रेंन्च भाषा में
(B) संस्कृत भाषा में
(C) अरबी भाषा में
(D) ग्रीक भाषा में
See Answer
Answer:- B
30. संस्कृतशिक्षण के स्तर होते हैं?
(A) प्रारम्भिक स्तर
(B) मध्यस्तर
(C) उच्चस्तर
(D) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D