CTET, UPTET Sanskrit, SUPER TET Sanskrit , HTET TGT+PGT Sanskrit Quiz 15

1. ‘अच्’ प्रत्याहार में वर्ण होते हैं
(a) ए, ओ, ऐ, औ
(b) अ, इ, उ, ए, ओ, ऐ, औ
(c) अ, इ, उ
(d) अ, इ, उ, ऋ, लृ, ए, ओ, ऐ, औ

See Answer

Answer:- D

2. अट् प्रत्याहार में वर्ण आते हैं
(a) अ, इ, उ, ऋ, लृ
(b) इ, उ, ऋ, लु, ए, ऐ
(c) अ, इ, उ, ऋ, लृ, ए, ऐ, ओ, औ, ह, य, व, र
(d) ज, ब, ग, ड, द

See Answer

Answer:- C

3. अकार और आकार का योग होने पर होता है
(a) अ
(b) आ
(c) औ
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

4. कर्मवाच्य और भाववाच्य में कर्त्ता में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

See Answer

Answer:- C

5. गंगा + उदकम् की सन्धि होती है
(a) गंगेदकम्
(b) गंगोदकम्
(c) गंगौदकम्
(d) गंगूदकम्

See Answer

Answer:- B

6. ‘अकः सवर्णे दीर्घः’ सूत्र है
(a) गुण सन्धि का
(b) दीर्घ सन्धि का
(c) यण् सन्धि का
(d) वृद्धि सन्धि का

See Answer

Answer:- B

7. ऋ के बाद ऋ होने पर हो जाता है
(a) ऋ
(b) ऋ
(c) रा
(d) र

See Answer

Answer:- B

8. लो + अनम् में सन्धि है
(a) गुण
(b) अयादि
(c) यण्
(d) दीर्घ

See Answer

Answer:- B

9. ‘स्वागतम्’ में सन्धि है
(a) गुण सन्धि
(b) दीर्घ सन्धि
(c) यण सुन्धि
(d) वृद्धि सन्धि

See Answer

Answer:- C

10. ‘महोत्सवः’ का सन्धि विच्छेद होगा।
(a) महा + ओत्सवः
(b) महा + उत्सवः-
(c) मह + उत्सवः
(d) महो + उत्सवः

See Answer

Answer:- B

11. ‘ओ’ के बाद कोई स्वर आने पर ओ को होगा
(a) अय्
(b) अव्
(c) आव्
(d) आय्

See Answer

Answer:- B

12. सकार का शकार से योग होने पर क्या बनेगा?
(a) सकार का रकार हो जाता है
(b) सकार का शकार हो जाता है
(c) सकार का सकार हो जाता है
(d) सकार का विसर्ग हो जाता है

See Answer

Answer:- B

13. ‘वाक् + जालः’ में सन्धि होने पर क्या रूप बनेगा?
(a) वाध्जालः
(b) वाग्जालः
(c) वाक्जालः
(d) वाकृञ्जालः

See Answer

Answer:- B

14. विश्व ईशः की सन्धि से बनता है
(a) विश्वेशः
(b) विश्वीशः
(c) विश्वैशः
(d) विश्वईशः

See Answer

Answer:- A

15. नै+ अकः में सन्धि है
(a) अयादि
(b) दीर्घ
(c) यण्
(d) गुण

See Answer

Answer:- A

16. ‘खगेशः’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) वृद्धि
(c) दीर्घ
(d) पूर्वरूप

See Answer

Answer:- A

17. यह अशुद्ध है
(a) य-तालु
(b) व-दन्तोष्ठम्
(c) र-मूर्धा
(d) ल-कण्ठः

See Answer

Answer:- D

18. आद्गुणः सूत्र है
(a) दीर्घ सन्धि का
(b) यण सन्धि का
(c) गुण सन्धि का
(d) वृद्धि सन्धि का

See Answer

Answer:- C

19. सकार का टवर्ग से योग होने पर क्या होता है?
(a) सकार को षकार हो जाता है
(b) षकार को सकार हो जाता है
(c) सकार का सकार ही बना रहता है
(d) सकार का टवर्ग हो जाता है

See Answer

Answer:- A

20. ‘गवेषणा’ में सन्धि है
(a) गुण
(b) यण्
(c) अयादि
(d) पररूप

See Answer

Answer:- C

21. ‘एचोऽयवायावः’ सूत्र है
(a) दीर्घ सन्धि का
(b) यण सन्धि का
(c) अयादि सन्धि का
(d) गुण सन्धि का

See Answer

Answer:- C

22. अच् + अन्तः होने पर क्या बनेगा?
(a) असन्तः
(b) अकः अन्तः
(c) अगन्तः
(d) अजन्तः

See Answer

Answer:- D

23. नै+ अकः में सन्धि है
(a) अयादि
(b) दीर्घ
(c) यण्
(d) गुण

See Answer

Answer:- A

24. अभिहित कर्म में विभक्ति होती है
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) 1 तथा 2

See Answer

Answer:- A

25. चे + अनम् की सन्धि होगी
(a) चीनम्
(b) चैनम्
(c) चायनम्
(d) चयनम्

See Answer

Answer:- D

26. ‘दिगम्बरः’ के चार सन्धि विच्छेद नीचे दिए गए हैं, सही विकल्पा चुनकर लिखिए
(a) दिक् + अम्बरः
(b) दिग + अम्बरः
(c) दिक + अम्बरः
(d) दिग् + अम्बरः

See Answer

Answer:- A

27. ‘पठतु + अत्र’ में सन्धि है
(a) गुण सन्धि
(b) वृद्धि सन्धि
(c) दीर्घ सन्धि
(d) यण सन्धि

See Answer

Answer:- D

28. ‘सोढ्वा’ शब्द में प्रकृति-प्रत्यय है
(a) सह + क्त्वा
(b) सो + क्त्वा
(c) सोह + क्त्वा
(d) सोढ् + वा

See Answer

Answer:- B

29. ‘महेशः’ में सन्धि है
(a) दीर्घ
(b) गुण
(c) अयादि
(d) पूर्वरूप

See Answer

Answer:- A

30. उ के बाद आ आने पर हो जाता है
(a) वा
(c) वु
(b) व
(d) वे

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment