दिशा परिक्षण महत्वपूर्ण MCQ – 01

1. एक हाइकर दक्षिण की ओर 2 किमी. जाता है, फिर वह पश्चिम की तरफ मुड़ जाता है और आगे 4 किमी. तक चलता है, फिर वह उत्तर की तरफ मुड़ जाता है और आगे 5 किमी. तक चलता है, फिर वह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है और आगे 4 किमी. तक चलता है। अपनी शुरुआती स्थिति के संबंध में वह अब कहाँ है?
(a) 7 किमी. उत्तर
(b) 3 किमी. उत्तर
(c) 3 किमी. दक्षिण
(d) 7 किमी. दक्षिण
SSC CGL 2018

See Answer

Answer:- B

Direction Test Important MCQ – 01

2. दो ग्रामीण महिलाएँ एक ही बिंदु से निकलते हुए घर लौट रही हैं। पहली महिला दक्षिण की ओर 1 किमी. तक चलती है, फिर अपने दार्थी ओर मुड़ जाती है और अपने घर तक पहुँचने के लिए आगे 6 किमी. चलती है। इस बीच दूसरी महिला पश्चिम की तरफ 5 किमी. तक चलती है फिर वह उत्तर की तरफ मुड़ती है और आगे 4 किमी. तक चलती है, फिर वह अपने बाएँ मुड़ जाती है और घर तक पहुँचने के लिए आगे 1 किमी. तक चलती है। पहली महिला के घर के संबंध में दूसरी महिला का घर कहाँ है?
(a) 5 किमी. उत्तर
(b) 3 किमी. उत्तर
(c) 5 किमी. दक्षिण
(d) 3 किमी. दक्षिण
SSC CGL 2018

See Answer

Answer:- A

3. एक व्यक्ति पूर्व दिशा में 10 किमी. चलता है और फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी. चलता है। वहाँ से फिर वह बाएँ मुड़कर 2 किमी. चलता है, तो उसकी प्रारंभिक और अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी क्या होगी ?
(a) 12 किमी.
(b) 13 किमी.
(c) 7 किमी.
(d) 18 किमी.
SSC Steno 2018

See Answer

Answer:- B

4. विनीत 16 किमी. पश्चिम में चलता है, दाएँ मुड़ता है और 12 किमी. चलता है, और फिर लगातार दो बार बाएँ मुड़ता है जिसमें क्रमशः 8 किमी. और 12 किमी. की दूरी तय करता है। अंत में, वह दाहिने मुड़ता है और आगे 10 किमी. की दूरी तय करता है। अब वह, अपने मूल स्थान से कितनी दूरी पर है?
(a) 46 किमी.
(b) 34 किमी.
(c) 40 किमी.
(d) 38 किमी.
SSC (10+2) 2018

See Answer

Answer:- B

5. प्रीतम साइकिल चलाकर दक्षिण दिशा में 6 किमी. जाता है। वह दाएँ मुड़कर 8 किमी. जाता है, फिर वह उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़कर 10 किमी. जाता है। वहाँ से वह 15 किमी. बाएँ जाता है। वह अपने मूल स्थान से कितना दूर है?
(a) 15 किमी.
(b) 10 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 65 किमी.

See Answer

Answer:- A

6. सुनीता दक्षिण की ओर 45 मीटर चलती है। फिर दाएँ मुड़ती है तथा और 45 मीटर चलती है। फिर दाएँ मुड़ती है तथा 20 मीटर चलकर बिंदु L पर पहुँचती है। वह फिर से दाएँ मुड़ती है तथा 45 मीटर चलती है। वह बिंदु L से कितनी दूरी (मीटर में) पर है?
(a) 50
(b) 45
(c) 25
(d) 60
SSC (10+2) 2017, 2018

See Answer

Answer:- B

7. अभिनव ने अपने घर से भागना आरंभ किया, वह पहले 12 किमी. पश्चिम की ओर भागा, फिर वह उत्तर की ओर मुड़ा तथा उसी दिशा में 16 किमी. भागा। अभिनव अपने घर से कितनी दूरी तथा किस दिशा में है?
(a) 13 किमी. दक्षिण
(b) 13 किमी. उत्तर
(c) 15 किमी. पश्चिम
(d) 20 किमी. उत्तर-पश्चिम
UKPSC 2016

See Answer

Answer:- D

See Answer

Answer:- C

9. कृतिका दक्षिण की ओर 40 मीटर चलती है। फिर वह अपने दाएँ ओर मुड़कर 30 मीटर चलती है। फिर वह अपने बाएँ ओर मुड़कर 50 मीटर चलती है। वह पुनः अपने बाएँ ओर मुड़कर 30 मीटर चलती है। वह अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूरी (मीटर में) पर है?
(b) 70
(a) 65
(c) 90
(d) 80
SSC 2017; SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- C

10. कमल अपने घर से पश्चिम की ओर मुख करके चलना आरंभ करता है। 10 किमी चलने के बाद वह दाएँ ओर मुड़ता है और 10 किमी. चलता है। वह पुनः दाएँ ओर मुड़कर 10 किमी. और चलता है तथा अपने विद्यालय पहुँच जाता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर (किमी. में) तथा किस दिशा में है?
(a) 10 उत्तर
(b) 10 दक्षिण
(c) 20 उत्तर-पूरब
(d) 20 दक्षिण-पश्चिम

See Answer

Answer:- A

11. P और Q एक ही बिंदु से साइकिल चलाना शुरू करते हैं। P उत्तर की ओर 18 किमी. साइकिल चलाता है, फिर अपने दाहिने ओर मुड़ जाता है और 3 किमी. तक साइकिल चलाता है। Q पूर्व की ओर 9 किमी. तक साइकिल चलाता है, फिर उत्तर की ओर मुड़ जाता है और उत्तर की ओर 10 किमी. तक साइकिल चलाता है, फिर बाई ओर मुड़ जाता है और 6 किमी. तक साइकिल चलाता है। P की स्थिति से अब Q कहाँ पर है?
(a) 8 किमी. दक्षिण
(b) 8 किमी. उत्तर
(c) 28 किमी. दक्षिण
(d) 28 किमी. उत्तर
SSC 2017; SSC CGL 2017, Direction Test Important MCQ – 01

See Answer

Answer:- A

12. X और Y एक ही बिंदु शुरुआत करते हैं। X पश्चिम की ओर 17 मीटर तक चलता है, फिर अपने दाहिने और मुड़ जाता है और 13 मीटर तक चलता है। उसी समय, Y उत्तर की ओर 9 मीटर तक चलता है, फिर पूर्व की ओर मुड़ जाता है और 7 मीटर तक चलता है, फिर अपनी बाई ओर मुड़ जाता है और 4 मीटर तक चलता है। X की स्थिति से अब Y कहाँ पर है?
(a) 24 मीटर पश्चिम
(b) 10 मीटर पूरब
(c) 10 मीटर पश्चिम
(d) 24 मीटर पूरब
SSC 2017; SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- D

13. एक विमान पश्चिम की ओर 100 किमी. तक उड़ता है, फिर यह दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 150 किमी. तक उड़ता है, फिर यह पश्चिम की ओर मुड़ जाता है और 300 किमी. तक उड़ता है, फिर यह अपनी दाईं ओर मुड़ता है और 150 किमी. तक उड़ता है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 400 किमी. पूरव
(b) 200 किमी. पश्चिम
(c) 400 किमी. पश्चिम
(d) 200 किमी. पूरब
SSC 2017; SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- C

14. एक बिस्कुट वाला लड़का पूर्व की ओर 10 किमी. तक साइकिल चलाता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और 3 किमी. तक साइकिल चलाता है, फिर पश्चिम की ओर मुड़ जाता है और 6 किमी. तक साइकिल चलाता है, फिर अपने दाएँ ओर मुड़ जाता है और 3 किमी तक साइकिल चलाता है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से अब कहाँ है?
(a) 4 किमी. पश्चिम
(b) 14 किमी. पूरब
(c) 4 किमी. पूरव
(d) 14 किमी पश्चिम
SSC 2017: SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- C

15. एक प्रवासी पक्षी उत्तर की ओर 40 किमी. तक उड़ता है, फिर पूरब की ओर मुड़ जाता है और 50 किमी. तक उड़ता है, फिर उत्तर की ओर मुड़ जाता है। 10 किमी. तक उड़ता है, और अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 50 किमी. तक उड़ता है। वह अपनी प्रारंभिक स्थिति से अब कहाँ है?
(b) 150 किमी. उत्तर
(a) 150 किमी. दक्षिण
(d) 70 किमी. दक्षिण
(c) 70 किमी. उत्तर
SSC 2017; SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- B

16. P पूरब की ओर 15 किमी. चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता है तथा 10 किमी. चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता है तथा 15 किमी. चलता है। वह अपने आरंभिक बिन्दु से कितनी दूरी (किमी. में) पर है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 25

See Answer

Answer:- D

17. रोहिणी 10 किमी. उत्तर की ओर चलती है तथा दार्यों ओर मुड़ती है। वह 10 किमी. चलती है तथा फिर बार्थी ओर मुड़ती है। वह 10 किमी. चलती है तथा फिर दार्यों ओर मुड़कर 10 किमी और चलती है। वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर (किमी. में) है?
(a) 20
(b) 30
(c) 35
(d) इनमे कोई भी नही

See Answer

Answer:- D

18. एक व्यक्ति एक स्थान से दक्षिण की ओर चलता है। वह समकोण पर दाएँ मुड़ता है और फिर से वह समकोण पर दाएँ मुड़ता है। इस समय वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूरव
SSC Steno 2012, 2018

See Answer

Answer:- B

19. रवि का घर, अंकित के घर से पश्चिम में है। लवी का घर, अंकित के घर से उत्तर में है। रवि के घर की तुलना में लवी का घर किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूरब
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूरब
Chhattisgarh Police 2016

See Answer

Answer:- B

20. गुरप्रीत दक्षिण की ओर मुँह किए हुए है। वह दाएँ मुड़कर 35 मीटर चलती है, फिर दाएँ मुड़कर 40 मीटर चलती है। अंत में, वह बाएँ मुड़कर 30 मीटर चलती है। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) पूरब
NIFT PG 2013

See Answer

Answer:- C

21. सोनल, अमर के उत्तर में और माही के पश्चिम में खड़ी है। अमर की तुलना में माही किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूरब
(d) दक्षिण-पूरब
SSC MTS 2017

See Answer

Answer:- C

22. राजन दक्षिण दिशा में 8 किमी. साइकिल चलाता है और फिर बाएँ मुड़कर 8 किमी. की दूरी तय करता है। फिर दुबारा वह बाएँ मुड़कर 8 किमी. की दूरी तय करता है। वह अब अपने मूल स्थान से किस दिशा में है?
(a) पूरब
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूरब
(d) दक्षिण
UPPSC Pre 2010

See Answer

Answer:- A

23. एक लड़की पूरब दिशा की ओर मुँह करके खड़ी है। वह घड़ी की सुई के चलने की विपरीत दिशा में 45 डिग्री पर मुड़ जाती है, और फिर घड़ी की सुई के चलने की दिशा में 180 डिग्री पर घूम जाती है। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम

See Answer

Answer:- D

24. मोहन एक मोटर साइकिल का पीछा कर रहा है जो कि दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर जा रही है। मोहन किस दिशा में जा रहा है?
(a) उत्तर
(b) पूरब
(c) उत्तर-पूरब
(d) दक्षिण-पश्चिम
SSC MTS 2015

See Answer

Answer:- D

25. राहुल का विद्यालय उसके घर से उत्तर-पूरब दिशा में है तो उसका घर, उसके विद्यालय से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूरब
(d) पश्चिम
SSC MTS 2013

See Answer

Answer:- B

26. एक लड़का और एक लड़की एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। यदि लड़का, लड़की के उत्तर-पश्चिम दिशा में है, तो लड़की, लड़के के किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) दक्षिण-पूरब
SSC Steno 2017

See Answer

Answer:- D

27. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा है, वह अपने बाएँ मुड़कर 10 मीटर चलता है, फिर अपने दाएँ मुड़कर 15 मीटर चलता है, फिर वह अपने बाएँ मुड़कर 5 मीटर चलता है और फिर वह अपने बाएँ मुड़कर 15 मीटर चलता है। इस समय वह किस दिशा मुख करके खड़ा है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूरब
RRB ALP 2018

See Answer

Answer:- B

Direction Test Important MCQ – 01

28. ‘Z’ ने दक्षिण दिशा में सीधे चलना शुरू किया। वह 15 मीटर चला और फिर बाईं ओर मुड़कर 30 मीटर चला फिर वह दाईं ओर मुड़कर 15 मीटर चला। अब Z किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?
(a) पश्चिम
(b) पूरब
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
CG PSC Pre 2014

See Answer

Answer:- C

29. विक्रम बिन्दु R से चलना आरंभ करता है तथा पश्चिम की तरफ 7 किमी. सीधा चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है तथा 2 किमी. चलता है तथा पुनः बाएँ मुड़ता है और 4 किमी. सीधा चलता है। वह R से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूरब
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूरब
(d) उत्तर-पश्चिम
SSC CGL 2019

See Answer

Answer:- B

30. एक बिंदु से, लोकेश दक्षिण की ओर चलना आरंभ करता है तथा 30 मीटर चलने के बाद वह अपने दाएँ मुड़कर 20 मीटर चलता है, वह फिर दाएँ मुड़कर 30 मीटर चलता है। अंततः वह अपने बाएँ ओर मुड़ता है तथा 40 मीटर चलता है। वह अपने आरंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पूरब
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment