Direction Test Important MCQ 02

1. रितु उत्तर की ओर 15 किमी. चलती है। वह दार्यों ओर मुड़ती है तथा 15 किमी. और चलती है। वह दायीं ओर मुड़ती है तथा 15 किमी. और चलती है। वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
SSC CGL 2017

See Answer

Answer:- C

2. किशोर दक्षिण की ओर 15 किमी. चलता है। वह दार्यों ओर मुड़ता है तथा 25 किमी. चलता है। वह दार्यों ओर मुड़ता है तथा 10 किमी. चलता है। वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूरब
(d) पश्चिम
UP SSSC Tubewell Operator 2015,16

See Answer

Answer:- A

3. अनामिका 20 किलोमीटर उत्तर की ओर चली। फिर वह दाएँ मुड़कर 30 किलोमीटर चली, फिर से वह दाएँ मुड़कर 35 किलोमीटर चली। फिर वह बाएँ मुड़ी और 15 किलोमीटर चली। अतः फिर एक बार बाएँ मुड़ी और 15 किलोमीटर चली वह प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूरब
(d) पश्चिम
UP Police SI 2017

See Answer

Answer:- C

4. एक आदमी 5 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाता है। फिर दाहिने घूमकर 3 किलोमीटर चलता है। वह बाएँ घूमकर 5 किलोमीटर चलता है। अब वह प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूरब
(d) दक्षिण-पश्चिम
IB ACIO 2017

See Answer

Answer:- D

5. राहुल दक्षिण की ओर जाता है, फिर अपने दाएँ मुड़कर 5 किमी. चलता है, फिर बाएँ मुड़कर 3 किमी. चलता है, दोबारा फिर बाएँ मुड़कर 5 किमी. चलता है। शुरुआती बिन्दु से वह किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
RRB GG 2013

See Answer

Answer:- B

6. एक व्यक्ति ने पश्चिम की ओर चलना शुरू किया और 15 मीटर की दूरी तय की। फिर वह दाएँ मुड़कर 10 मीटर चला। उसके बाद दाएँ मुड़कर 5 मीटर चला और अंत में वह बाएँ मुड़कर 15 मीटर चला। अब उस व्यक्ति का मुँह किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूरब
(d) पश्चिम
CGPSC 2017

See Answer

Answer:- A

7. प्रज्ञा ने उत्तर की ओर चलना शुरू किया। वह 20 मीटर चलने के बाद बाएँ मुड़ गया। 30 मीटर चलने के बाद वह फिर से दायीं ओर मुड़ गया। इस समय उसका चेहरा किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूरब
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
Delhi Police SI 2014

See Answer

Answer:- A

8. किसी स्थान से चलना शुरू कर एक आदमी 3 किमी. पूरब की ओर जाता है और बाएँ मुड़कर 4 किमी. जाता है। फिर वह बाएँ 45° मुड़कर सीधे चलता है। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
(a) उत्तर-पूरब
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूरब
(d) दक्षिण-पश्चिम
UP B.Ed. 2016

See Answer

Answer:- B

9. विजय 10 मीटर पश्चिम की ओर चलता है और फिर बाएँ मुड़कर 10 मीटर चलता है। वह फिर बाएँ मुड़ता है और 10 मीटर चलता है। वह 45° दाएँ घूमता है और सीधा चलता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण-पूरब
(d) दक्षिण-पश्चिम
NIFT UG 2016, 18

See Answer

Answer:- D

10. पूरब की ओर देखते हुए राहुल बार्थी ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, फिर वह बार्थी ओर मुड़ा और 10 मी. चला। फिर वह अपने दार्यों ओर मुड़ा और सीधे 25 मी. चला। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूरब
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूरब
CLAT 2014

See Answer

Answer:- A

11. राजेश दक्षिण की ओर 2 किमी चलता है और फिर उत्तर-पूरब की ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। उसके बाद वह दक्षिण की ओर मुड़कर 2 किमी. चलता है। फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 4 किमीं चलता है। अंत में वह उत्तर-पश्चिम की तरफ मुड़ता है और 5 किमी. चलता है। वह शुरुआती स्थान से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूरब
(c) दक्षिण-पूरब
(d) दक्षिण-पश्चिम
CLAT 2013

See Answer

Answer:- A

12. यदि दक्षिण-पूरब को उत्तर में परिवर्तित कर दिया जाए और उत्तर-पूरब को पश्चिम में और इसी प्रकार आगे भी किया जाए तो दक्षिण के स्थान पर क्या आएगा?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूरब
(c) दक्षिण-पूरब
(d) उत्तर-पश्चिम
SSC CPO 2016

See Answer

Answer:- B

13. एक ड्राइवर अपने गाँव से चला और 20 किमी. उत्तर की ओर जाने के बाद जलपान के लिए रुका। फिर वह बाएँ मुड़ गया और 30 किमी. और चलने के बाद भोजन के लिए रुका। कुछ और विश्राम के बाद वह फिर बाएँ मुड़ा और शाम की चाय के लिए रुकने से पहले 20 किमी. और चला। वह एक बार फिर बाएँ मुड़ा और 30 किमी. चलकर उस कस्बे में पहुँच गया जहाँ उसने रात्रि-भोज किया। शाम की चाय के बाद वह किस दिशा में चला था?
(a) पश्चिम
(b) पूरब
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
SSC CPO 2015

See Answer

Answer:- B

14. प्रणव 10 किमी. उत्तर में गया। फिर वह पश्चिम में मुड़कर 10 किमी. चला। फिर वह दक्षिण में मुड़कर 5 किमी. चला। अंत में वह पूरब में मुड़ा और 10 किमी. चला। वह अपने आरम्भिक स्थल से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूरब
(d) पश्चिम
SSC-2016

See Answer

Answer:- B

15. कोई व्यक्ति किसी बिंदु से चलना आरंभ करके पूरब की ओर 5 किमी. चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 3 किमी. चलता है, पुनः दाहिने मुड़कर फिर चलता है। अब उसके मुख के सामने कौन-सी दिशा है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
SSC (10+2) 2014

See Answer

Answer:- C

16. एक लड़का 20 मीटर पूरब की ओर दौड़ता है और फिर दाएँ मुड़कर 10 मीटर दौड़ता है। फिर दाएँ मुड़कर 9 मीटर दौड़ता है और फिर बाएँ मुड़कर 5 मीटर दौड़ता है तथा फिर बाएँ मुड़कर 12 मीटर दौड़ता है और अन्ततः बाएँ मुड़कर 6 मीटर दौड़ता है। अब उस लड़के के चेहरे के सामने कौन-सी दिशा है?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
SSC CPO 2016

See Answer

Answer:- C

17. रीमी अपने घर से उत्तर की ओर 20 किमी. चली फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ी और 15 किमी. चली। तत्पश्चात् वह दक्षिण की ओर मुड़ी और 10 किमी. चली। अन्ततः पूरब की ओर मुड़ते हुए वह 15 किमी. चली। अब वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
SSC MTS 2012

See Answer

Answer:- C

18. संमित्रा उत्तर की ओर 8 मीटर चला और दाएँ घूमकर 16 मीटर चला। फिर अपने बाएँ घूमकर 5 मीटर चला। फिर एक बार बाएँ मुड़कर 16 मीटर चला। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पूरब
(c) उत्तर
(d) पश्चिम

See Answer

Answer:- C

19. एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 20 मीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 4 मीटर दक्षिण की ओर चलता है एवं फिर से दाएँ मुड़ता है और 12 मीटर पश्चिम की ओर चलता है। अत, वह बाएँ मुड़ता है और 6 मीटर दक्षिण की ओर चलता है। यहाँ से वह सीधे शुरुआती स्थान की ओर लौटता है। उसके द्वारा तय की गई आकृति का क्षेत्रफल बताएँ।
(a) 80 वर्ग मीटर
(b) 48 वर्ग मीटर
(c) 128 वर्ग मीटर
(d) 200 वर्ग मीटर
MAT 2011,12

See Answer

Answer:- C

20. एक पायलट उत्तरी ध्रुव से उड़ान शुरू करते हुए 100 किमी दक्षिण की ओर उड़ान भरता है, फिर दाएँ मुड़ता है और पश्चिम की ओर 100 किमी. उड़ान भरता है। वह फिर दाएँ मुड़ता है एवं उत्तर की ओर 100 किमी उड़ान भरता है। अभी वह कहाँ है?
(a) शुरुआती स्थान से 100 किमी. पश्चिम
(b) शुरुआती स्थान से 100 किमी. पूर्व
(c) शुरुआती स्थान से 100 किमी. दक्षिण
(d) शुरुआती स्थान

See Answer

Answer:- A

    Leave a Comment