उच्चतम न्यायालय महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ 02

1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा निवृत्ति आयु है-
(a) 75 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 62 वर्ष

See Answer

Answer:- C

2. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा निवृत्ति की आयु क्या है?
(a) 58 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष

See Answer

Answer:- D

3. ‘न्यायिक पुनरीक्षण’ दर्शाता है कि सर्वोच्च न्यायालय
(a) राज्य के किसी कानून को असंवैधानिक घोषित कर सकता है।
(b) सभी मामलों में अंतिम प्राधिकार रखता है।
(c) उच्च न्यायालय द्वारा जिन मामलों पर निर्णय दिए गए हैं, समीक्षा कर सकता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

See Answer

Answer:- A

4. भारतीय एवं अमेरिकी संघीय व्यवस्था में निम्न में से कौन-सा एक लक्षण समान रूप से विद्यमान है?
(a) संविधान में तीन सूचियां
(b) दोहरी न्यायपालिका
(c) एक संघीय सर्वोच्च न्यायालय जो कि संविधान की व्याख्या करता है
(d) इकहरी नागरिकता

See Answer

Answer:- C

5. न्यायिक पुनर्विलोकन की अवधारणा की उत्पत्ति किस देश से हुई?
(a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- A

6. संविधान समीक्षा हेतु बनाई गई नवीनतम (अब तक की अंतिम) समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) जस्टिस नानावती
(b) जस्टिस वेंकटचलैया
(c) जस्टिस पाठक
(d) जस्टिस खरे

See Answer

Answer:- B

7. निम्नलिखित में से किस एक वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना (उद्देशिका) भारत के संविधान का एक अंग है?
(a) बेरूबारी विवाद
(b) सज्जन सिंह वाद
(c) गोलकनाथ वाद
(d) केशवानंद भारती वाद

See Answer

Answer:- D

8. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है-
(a) संसद द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) विधि मंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा

See Answer

Answer:- D

9. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मंत्रिमण्डल
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

10. जिला और सत्र न्यायाधीश किसके सीधे नियंत्रण में कार्य करता है?
(a) जिलाधिकारी
(b) राज्य का उच्च न्यायालय
(c) राज्य का विधि मंत्री
(d) राज्य का राज्यपाल

See Answer

Answer:- B

11. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं-
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधि मंत्री

See Answer

Answer:- A

12. न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्राप्त है-
(a) संसद को
(b) उच्च न्यायालयों को
(c) सर्वोच्च न्यायालय को
(d) सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों दोनों को

See Answer

Answer:- D

13. किस अधिनियम के द्वारा भारत में संघीय न्यायालय स्थापित किया गया था?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(b) मार्ले-मिंटो सुधार अधिनियम, 1909
(c) भारत शासन अधिनियम, 1919
(d) भारत शासन अधिनियम, 1935

See Answer

Answer:- D

14. भारत का संघीय न्यायालय स्थापित किया गया-
(a) 1947
(c) 1935
(b) 1946
(d) 1937

See Answer

Answer:- D

15. सर्वोच्च न्यायालय के ‘न्यायिक पुनर्विलोकन’ प्रकार्य का तात्पर्य उस शक्ति से है-
(a) वह अपने ही निर्णय की समीक्षा करता है।
(b) वह देश में न्यायपालिका की कार्यविधि की समीक्षा करता है।
(c) वह विधानमंडल द्वारा निर्मित कानूनों की संवैधानिक वैधता का परीक्षण करता है।
(d) वह संविधान की नियतकालिक समीक्षा का कार्य करता है।

See Answer

Answer:- C

16. निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवादों का निपटारा करता है?
(a) राज्य सभा
(b) लोक सभा
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

See Answer

Answer:- C

17. भारत में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या किस प्रकार से बढ़ाई जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति की अधिसूचना द्वारा
(b) संसद के अधिनियम द्वारा
(c) भारत के संविधान में संशोधन करके
(d) उच्चतम न्यायालय से प्रतिवेदन द्वारा

See Answer

Answer:- B

18. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति निहित है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) विधि आयोग

See Answer

Answer:- B

19. भारतीय संविधान तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति की व्यवस्था करता है
(a) सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालय में
(c) जिला एवं सत्र न्यायालय में
(d) उपरोक्त सभी में

See Answer

Answer:- A

20. निम्नलिखित में से किसके कारण अनुच्छेद 32 तथा अनुच्छेद 226 के बीच का अंतर समाप्त हो गया है?
(a) रिट याचिका
(b) न्यायिक पुनरावलोकन
(c) रिट अधिकारिता
(d) लोकहित वाद

See Answer

Answer:- C

21. बंदी प्रत्यक्षीकरण का संबंध इनमें से किससे है?
(a) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा बंदी सांसदों की मुक्ति का आदेश देने से
(b) न्यायिक अवमानना के आरोप में बंदी बनाने से
(c) जेल व्यवस्था में सुधार से
(d) मौलिक अधिकार से

See Answer

Answer:- D

22. निम्नांकित में से कौन-सी याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्य पद्धति का परीक्षण करती है?
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(d) उत्प्रेषण

See Answer

Answer:- D

23. भारत के संविधान में ‘अधिकार पृच्छा’ रिट जारी करने का अधिकार है-
(a) उच्च न्यायालय को
(b) सर्वोच्च न्यायालय को
(c) जिला न्यायालय को
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय को

See Answer

Answer:- D

24. निम्नलिखित में से किस ‘रिट’ लेख का शाब्दिक अर्थ होता है : “दावा की वैधता की जांच-पड़ताल करना”?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) अधिकार पृच्छा
(c) उत्प्रेषण
(d) निषेधादेश

See Answer

Answer:- B

25. निम्न में से कौन-से परमादेश का मतलब अक्षरशः ‘आपका अधिकार क्या है’ होता है?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
(b) सर्टियोररि (Certiorari)
(c) अधिकार पृच्छा (Quo Warranto)
(d) निषेध

See Answer

Answer:- C

26. सर्वोच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह केवल मूल क्षेत्राधिकार रखती है।
(b) यह केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार रखती है।
(c) यह केवल परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार रखती है।
(d) यह मूल, अपीलीय और परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार रखती है।

See Answer

Answer:- D

27. भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत है-
(a) संविधान
(b) न्यायिक व्याख्या
(c) न्यायविदों के मत
(d) संसदीय परिनियम

See Answer

Answer:- B

28. निम्न में से कौन कभी भारत का मुख्य न्यायाधीश नहीं रहा?
(a) डी.वी. चन्द्रचूड़
(b) एम.सी. महाजन
(c) एस. मुखर्जी
(d) पी.एन. भगवती

See Answer

Answer:- A

29. भारत में जनहित याचिका व्यवस्था की शुरुआत हुई-
(a) सांविधानिक संशोधन द्वारा
(b) न्यायिक पहल द्वारा
(c) राजनीतिक दलों द्वारा
(d) एक संसदीय अधिनियम द्वारा

See Answer

Answer:- B

30. शब्द ‘कॉलेजियम’ का संबंध है-
(a) केवल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति से।
(b) केवल उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति से।
(c) उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति से।
(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं।

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment