उच्चतम न्यायालय महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ 01

1.भारत में सबसे उच्च और अंतिम न्यायिक अदालत कौन-सी है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) मार्शल कोर्ट
(d) सत्र अदालत

See Answer

Answer:- A

2. भारतीय उच्चतम न्यायालय अस्तित्व में कब आया?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1961
(c) 2 अक्टूबर, 1952
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

3. भारत में न्यायिक समीक्षा की शक्ति का उपभोग करता है-
(a) अकेले सुप्रीम कोर्ट
(b) अकेले उच्च न्यायालय
(c) सभी न्यायालयों द्वारा
(d) उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट

See Answer

Answer:- D

4. निम्नलिखित में से किस केस में सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक समीक्षा पर सवाल उठाया गया था?
(a) गोलकनाथ केस
(b) केशावनंद भारती केस
(c) मिनर्वा मिल्स केस
(d) ए.के. गोपालन केस

See Answer

Answer:- A

5. सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है-
(a) संसद द्वारा बनाए गए कानून द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

See Answer

Answer:- A

6. भारत में न्यायिक सक्रियता संबंधित है-
(a) प्रतिबद्ध न्यायपालिका से
(b) न्यायिक समीक्षा से
(c) न्यायिक स्वतंत्रता से
(d) जनहित विवाद से

See Answer

Answer:- D

7. पी.आई.एल. से जुड़े व्यक्ति हैं-
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(c) न्यायमूर्ति आर.एन. मिश्र
(b) न्यायमूर्ति वेंकटचलैया
(d) न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े

See Answer

Answer:- A

8. ‘न्यायिक सक्रियता’ का अर्थ है-
(a) न्यायपालिका द्वारा विधायिका के कार्यों को ग्रहण करना
(b) न्यायपालिका द्वारा प्रशासनिक कार्यों को ग्रहण करना
(c) न्यायपालिका द्वारा कार्यपालिका के कार्यों को ग्रहण करना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

9. पी.आई.एल. (PIL) का मतलब है-
(a) पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन
(b) पोलिस इनवेस्टीगेशन लिमिटेड
(c) परसनल इनफॉर्मेशन लिमिटेड
(d) पब्लिक इनफॉर्मेशन लिमिटेड

See Answer

Answer:- A

10. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है-
(a) विधि की उचित प्रक्रिया
(b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(c) विधि का शासन
(d) पूर्वोदाहरण तथा अभिसमय

See Answer

Answer:- B

11. निम्नलिखित में से किन देशों में न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था है?
(a) केवल भारत में
(b) केवल यू.के. में
(c) केवल यू.एस.ए. में
(d) भारत और यू.एस.ए. दोनों में

See Answer

Answer:- D

12.संविधान का रक्षक किसे कहा जाता है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) संसद को
(c) उच्चतम न्यायालय को
(d) लोक सभा को

See Answer

Answer:- C

13. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) लोक सभा सचिवालय
(d) भारत का सर्वोच्च न्यायालय

See Answer

Answer:- D

14. भारत में मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) न्यायपालिका
(b) कार्यपालिका
(c) संसद
(d) संविधान

See Answer

Answer:- A

15. संविधान का संरक्षक कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) विधि मंत्रालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) संसद

See Answer

Answer:- C

16. निम्न में किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संसद को मूल अधिकारों में संशोधन करने से रोक दिया था-
(a) शंकरी प्रसाद बनाम भारत सरकार
(b) चम्पाकम दोराई राजन बनाम मद्रास सरकार
(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब सरकार
(d) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य

See Answer

Answer:- C

17. “संसद संविधान के किसी भी भाग को संशोधित कर सकती है किंतु यह संविधान के मूलभूत ढांचे को परिवर्तित नहीं कर सकती है।” भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने किस ऐतिहासिक वाद में कहा ?
(a) केशवानंद भारती वाद
(b) गोलकनाथ वाद
(c) मिनर्वा मिल्स वाद
(d) मेनका गांधी वाद

See Answer

Answer:- A

18. निम्न में से किस मुकदमे में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान का मूल ढांचा’ सिद्धांत प्रतिपादित किया?
(a) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(d) शंकरी प्रसाद बनाम भारत सरकार

See Answer

Answer:- A

19. भारत का सर्वोच्च न्यायालय केंद्र तथा राज्यों के मध्य विवादों का निर्णय करता है-
(a) परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(b) अपीलीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(c) संवैधानिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(d) प्रारंभिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत

See Answer

Answer:- D

20. सर्वोच्च न्यायालय की सीट नई दिल्ली में है, पर यह कहीं भी अपनी सीट रख सकता है। सीट कहां होगी इसका निर्णय कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) कानून मंत्री
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति की स्वीकृति से

See Answer

Answer:- D

21. एक रिट का अर्थ है-
(a) एक व्यापारी द्वारा जारी एक आदेश
(b) एक राजनीतिज्ञ द्वारा जारी एक आदेश
(c) एक प्रभुतासंपन्न सरकार के नाम न्यायालय द्वारा मोहर के अधीन जारी एक औपचारिक आदेश, जो एक अधिकारी को कुछ विशिष्ट कार्य करने से रोकने के लिए जारी किया गया हो
(d) भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी एक आदेश

See Answer

Answer:- C

22. भारतीय संविधान में ‘न्याय’ शब्द का उल्लेख कहां पर है?
(a) प्रस्तावना में
(b) मौलिक अधिकार के अध्याय में
(c) नीति-निदेशक तत्वों के अध्याय में
(d) कहीं नहीं

See Answer

Answer:- A

23. भारत में किसी राज्य विधि की सवैधानिक वैधता को चुनौती दी जा सकती है?
(a) केवल उच्च न्यायालय में
(b) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(c) केवल किसी प्रशासनिक न्यायाधिकरण में
(d) उच्च और सर्वोच्च दोनों न्यायालयों में

See Answer

Answer:- D

24. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की कुल संख्या (मुख्य न्यायाधीश को सम्मिलित करके) कितनी निश्चित की गई है?
(a) 15
(b) 26
(c) 28
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

25. भारत का सर्वोच्च न्यायालय मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य कितने न्यायाधीशों से मिलकर बनता है?
(a) 25
(b) 33
(d) 26
(c) 31

See Answer

Answer:- B

26. निम्नलिखित में से किस ‘रिट’ का अर्थ है ‘हम आदेश देते है’-
(a) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(d) अधिकार पृच्छा

See Answer

Answer:- A

27. निम्नलिखित में से किस एक ‘लेख’ (रिट) का शाब्दिक अर्थ होता है, हम आदेश देते हैं’?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकारपृच्छा
(b) परमादेश
(d) उत्प्रेषण

See Answer

Answer:- B

28. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?
(a) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा के अध्यक्ष
(b) उपराष्ट्रपति
(d) कानून मंत्री

See Answer

Answer:- A

29. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) किसी भी उच्च न्यायालय को
(d) इनमें से सभी को

See Answer

Answer:- A

30. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की अवकाश ग्रहण करने की आयु 65 वर्ष करने वाला संवैधानिक उपबंध कौन-सा है?
(a) 124 (2)
(c) 128
(b) 125
(d) 129

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment