पंचायती राज संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz 01

1. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
(a) IX
(b) VI
(c) III
(d) IV (a)

See Answer

Answer:- A

2. पंचायती राज संस्थाओं को 29 कार्यों की सूची किस अनुच्छेद के तहत दी गई है?
(a) अनुच्छेद 243 (H)
(b) अनुच्छेद 243 (E)
(c) अनुच्छेद 243 (F)
(d) अनुच्छेद 243 (G)

See Answer

Answer:- D

3. 73वें संविधान संशोधन कानून की वैधानिक शुरूआत किस संविधान संशोधन बिल से हुई?
(a) 61वाँ संविधान संशोधन बिल
(b) 62वाँ संविधान संशोधन बिल
(c) 63वाँ संविधान संशोधन बिल
(d) 64वाँ संविधान संशोधन बिल

See Answer

Answer:- D

4. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्राप्त करने की अनुशंसा करने वाली समिति का नाम था-
(a) अशोक मेहता समिति
(b) के. संथानम समिति
(c) एल. एम. सिंघवी समिति
(d) जी.वी.के. राव समिति

See Answer

Answer:- C

5. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन का संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं?
(a) 243 के
(b) 243 एल
(c) 243 एम
(d) 243 एन

See Answer

Answer:- A

6. पंचायती राज विषय है-
(a) समवर्ती सूची पर
(b) केंद्र की सूची पर
(c) राज्य की सूची पर
(d) शेषाधिकारों की सूची पर

See Answer

Answer:- C

7. पंचायती राज से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन का युगों से एक अभिन्न अंग रहा है।
(b) 73वां संशोधन 15 अगस्त 1993 से प्रभावी हुआ है।
(c) यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप में जुड़ी संरचना है।
(d) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 G उसके महत्व को बढ़ाता है।

See Answer

Answer:- B

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. किसी भी व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु 25 वर्ष है।
2. पंचायत के समय पूर्व भंग होने के पश्चात् पुनर्गठित पंचायत केवल अवशिष्ट समय के लिए ही जारी रहती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

See Answer

Answer:- B

9.पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से समिति संबद्ध नहीं है?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) वी. के. आर. वी. राव समिति
(c) संथानम समिति
(d) बी. आर. मेहता समिति

See Answer

Answer:- C

10. पंचायती राज व्यवस्था अपनाई गई थी-
(a) लोगों को राजनैतिक जागरूकता प्रदान करने हेतु।
(b) लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए।
(c) कृषकों को शिक्षित करने के लिए।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

See Answer

Answer:- B

11. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) सरपंच
(b) उपसरपंच
(c) सरपंच या उपसरपंच
(d) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्राम सभा द्वारा चुना जाए

See Answer

Answer:- D

12. सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियमों को 1996 में अधिनियमित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है?
(a) स्वशासन प्रदान करना
(b) पारम्परिक अधिकारों को मान्यता देना
(c) जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत्त क्षेत्रों का मुक्त कराना
(d) जनजातीय लोगों को शोषण से मुक्त कराना

See Answer

Answer:- D

13. जिस समिति ने लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और पंचायत राज की सिफारिश की उसका सभापति कौन था?
(a) के. एम. पन्निकर
(b) एच, एन. कुंजरु
(c) महात्मा गांधी
(d) बलवंत राय मेहता

See Answer

Answer:- D

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत के संविधान के भाग IX में पंचायतों से संबंधित उपबंध है और उसे संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा अंतः स्थापित किया गया है।
2. भारत के संविधान के भाग IX-A में नगरपालिकाओं से संबद्ध उपबंध हैं तथा अनुच्छेद 243-2 के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए दो प्रकार की नगरपालिकाएं हो सकती हैं- नगरपालिका परिषद और नगर निगम। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

See Answer

Answer:- A

15. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. किसी भी व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु 25 वर्ष है।
2. पंचायत के समय पूर्व भंग होने के पश्चात् पुनर्गठित पंचायत केवल अवशिष्ट समय के लिए ही जारी रहती है।
उपर्युक्त कथनों से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1. न ही 2

See Answer

Answer:- B

16. संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले कार्य निम्नलिखित में वर्णित है:
(a) ग्यारहवी सूची में
(b) दसवीं सूची में
(d) बारहवीं सूची में
(c) तेरहवीं सूची में

See Answer

Answer:- A

17. सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं क्या है?
(a) इनमें सरकार की तीन श्रेणियां होती हैं।
(b) इसका लक्ष्य गांवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है।
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

18. पंचायती राज से संबंधित निम्न समितियों को कालक्रम से व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. जी.वी.के. राव समिति
2. एल.एम. संघवी समिति
3. बी. आर. मेहता समिति
4. अशोक मेहता समिति
कूट :
(a) 2, 3, 1 और 4
(b) 1. 3, 4 और 2
(c) 3, 4. 1 और 2
(d) 4, 3, 2 और 1

See Answer

Answer:- C

19. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग

See Answer

Answer:- B

20. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और में प्रारंभ की गई थी।
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

See Answer

Answer:- D

21. बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार :
(a) जिला, ब्लॉक, एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजांतात्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था।
(b) केवल जिला एवं मंडल स्तर पर द्विस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था।
(c) केवल जिला स्तर पर जिला परिषद का गठन प्रस्तावित किया गया था।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।

See Answer

Answer:- A

22. पंचायत चुनाव होते हैं-
(a) प्रत्येक चार वर्षों में
(b) प्रत्येक पांच वर्षों में
(c) प्रत्येक छ वर्षों में
(d) सरकार की इच्छानुसार

See Answer

Answer:- B

23. निम्नलिखित में से कौन संविधान के 73वें संशोधन में सम्मिलित है?
1. जिला पंचायत
2. समिति पंचायत
3. ग्राम पंचायत
4. नगर पंचायत
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

See Answer

Answer:- B

24. संविधान के 73वें संशोधन ने प्रावधान किया है-
1. पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए;
2. महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए;
3. राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरणः एवं
4. 11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तातारण।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) सभी चारो

See Answer

Answer:- D

25. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है-
(a) शक्तियों का विकेंद्रीकरण
(b) लोगों की हिस्सेदारी
(c) सामुदायिक विकास
(d) ये सभी

See Answer

Answer:- D

26. उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
(a) कुल स्थानों का एक तिहाई
(b) महिलाओं की आबादी के अनुपात में
(c) कुल स्थानों का एक चौथाई
(d) परिस्थितियों के आवश्यकतानुसार

See Answer

Answer:- A

27. वह कालेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद (Municipal Council) में चुने जाने का इच्छुक है। उसके नामांकन की वैद्यता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्त्वपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि-
(a) वह अपने कालेज के प्राचार्य से अनुमति प्राप्त कर ले।
(b) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो।
(c) उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो।
(d) वह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा दाखिल करे।

See Answer

Answer:- C

28. निम्नांकित में से कौन एक पंचायतों से संबंधित नहीं है?
(a) राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतों का चुनाव संपादित करेगा।
(b) संविधान (74वा) संशोधन अधिनियम
(c) सभी पंचायतों का कार्यकाल पांच वर्ष निर्धारित होगा।
(d) एक पंचायत के भंग होने के छः माह के अंदर नया चुनाव कराया जाएगा।

See Answer

Answer:- B

29 . एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने पूर्ण कर ली है-
(a) 25 वर्ष की आयु
(b)30 वर्ष की आयु
(c) 21 वर्ष की आयु
(d) 18 वर्ष की आयु

See Answer

Answer:- C

30. स्थानीय शासन की निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता नहीं है?
(a) वैधानिक स्थिति
(b) स्थानीय समुदाय की भागीदारी
(c) केंद्रीय नियंत्रण
(d) कर आरोपित कर वित्त प्राप्त करने की शक्ति

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment