1.भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 342
(d) अनुच्छेद 325
See Answer
Answer:- A
2. भारत की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थीं?
(a) आर. एम. निकम
(b) एस. के. बेदी
(c) वी. एस. रमादेवी
(d) जी. डी. दास
See Answer
Answer:- C
3. भारत में मतदान के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन VVPAT का संस्करण क्या है?
(a) M1
(b) Z1
(c) M3
(d) Z3
See Answer
Answer:- C
4. भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद 321 के अंतर्गत
(b) अनुच्छेद 322 के अंतर्गत
(c) अनुच्छेद 323 के अंतर्गत
(d) अनुच्छेद 324 के अंतर्गत
See Answer
Answer:- D
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- भारत का निर्वाचन आयोग पांच सदस्यी निकाय है।
- संघ का गृह मंत्रालय, आम चुनाव और उप-चुनाव दोनों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करता है।
- निर्वाचन आयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के विभाजन/विलय से संबंधित विवाद निपटाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
See Answer
Answer:- C
6. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजए :
- मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार प्राप्त हैं परंतु मिलने वाले वेतन में असमानता है।
- मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार है, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है।
- मुख्य चुनाव आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके और कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता।
चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उनके पदभार संभालने की तारीख से पांच वर्ष अथवा उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के दिन तक जो भी पहले हो, होता है?
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4
See Answer
Answer:- B
7. राष्ट्रपति का चुनाव निम्न में किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
(a) लोक सभा के स्पीकर द्वारा
(b) प्रधानमंत्री के कार्यकाल द्वारा
(c) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा
(d) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा
See Answer
Answer:- D
8. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त राशि (जमानत राशि) खो देता है तो उसका अर्थ है कि-
(a) मतदान बहुत कम हुआ
(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था
(c) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर विजय बहुत कम मतों से थी
(d) निर्वाचन लड़ने वालें प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी
See Answer
Answer:- D
9. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
(a) पांच वर्ष
(b) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(d) पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो
See Answer
Answer:- C
10. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में
(a) 1987 के
(b) 1988 के
(c) 1989 के
(d) 1990 के
See Answer
Answer:-C
11. भारत में विविध निर्वाचनों के लिए निम्नलिखित में से कौन-कौन-सी निर्वाचन प्रणालियां स्वीकृत की गई हैं?
1.वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली।
2.एकल संक्रमणीय मत के द्वारा अनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली।
3.आनुपातिक प्रतिनिधित्व की सूची प्रणाली
4.अप्रत्यक्ष निर्वाचन की संचयी मतदान प्रणाली।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
See Answer
Answer:- A
12. संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चिय करते समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश की
(b) भारत के निर्वाचन आयोग की
(c) भारत के महान्यायवादी की
(d) लोक सभा के अध्यक्ष की
See Answer
Answer:- B
13. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है-
(a) मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट द्वारा
(b) प्रधान मंत्री द्वारा
(c) मंत्रिमंडल के प्रस्ताव से
(d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
See Answer
Answer:- D
14. भारत के निर्वाचन आयोग के निम्नलिखित में से कौन-से कृत्य है?
1.लोक सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा के सभापति के पदों के लिए निर्वाचन करवाना।
2. नगरपालिकाओं और नगर निगमों के लिए निर्वाचन करवाना।
3.निर्वचनों से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों का निर्णयन।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) कोई नहीं
See Answer
Answer:- D
15. ‘निर्गम मत सर्वेक्षण के विषय में कौन-सा कथन सही है?
(a) निर्गम मत सर्वेक्षण अभिव्यक्ति का प्रयोग मतदाताओं के उस निर्वाचनेत्तर सर्वेक्षण को व्यक्त करता है, जिससे यह पता चले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किस प्रत्याशी के पक्ष में किया।
(b) निर्गम मत सर्वेक्षण और जनमत सर्वेक्षण एक ही बात है।
(c) निर्गम मत सर्वेक्षण वह युक्ति है जिससे मतदान के परिणामों के विषय में अधिकतम सही पूर्वानुमान किया जा सकता है।
(d) निर्गम मत सर्वेक्षण हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा निकाली गई प्रशासनिक युक्ति है, जिससे पररूपधारण करके मतदान रोका जा सकता है।
See Answer
Answer:- A
16. उस देश में आनुपातिक प्रतिनिधत्व आवश्यक नहीं है जहां-
(a) कोई आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है।
(b) द्वि-दलीय प्रणाली विकसित हुई है।
(c) पहला आए सब ले जाए (फर्स्ट पास्ट पोस्ट) पद्धति प्रचलित है।
(d) राष्ट्रपति और संसदीय शासन प्रणाली का सम्मिश्रण है।
See Answer
Answer:- B
17. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है-
(a) 15 जनवरी को
(b) 25 जनवरी को
(c) 15 फरवरी को
(d) 25 फरवरी को
See Answer
Answer:- B
18. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने को निर्णय किया गया है-
(a) भारत सरकार द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) निर्वाचन आयोग द्वारा
(d) संसद द्वारा
See Answer
Answer:- D
19. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:
कथन (A): संसद तथा राज्य विधान मंडलों के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने की शक्तियां एक स्वतंत्र इकाई अर्थात् निर्वाचन आयोग को दी गई हैं।
कारण (R): निर्वाचन आयुक्तों को पद से हटाने का अधिकार कार्यपालिका के पास है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-एक सही है?
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R सही स्पष्टीकरण है (A) की।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) की।
(c) A सही है परंतु R गलत है।
(d) A गलत है परंतु सही है।
See Answer
Answer:- B
20. निर्वाचन आयुक्त हटाया जा सकता है-
(a) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
See Answer
Answer:- C
21. भारत में निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) सरकार द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
(b) निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और केंद्रों में गृह मंत्रालय द्वारा तथा राज्यों में गृह विभागों द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
(c) निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना।
(d) निर्वाचन की सिफारिश और उसकी अधिसूचना जारी किया जाना दोनों ही कार्यों का निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाना।
See Answer
Answer:- C
22. भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य हैं-
I. संसद एवं राज्य विधान मंडलों के सभी चुनाव करवाना।
II. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव करवाना।
III. किसी राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की संस्तुति करना।
IV. निर्वाचन सूचियां तैयार करने के कार्य का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) I, II, III
(b) I, II, IV
(c) I, III, IV
(d) सभी चारों
See Answer
Answer:- B
23. निर्वाचन आयोग को ‘तीन सदस्यीय आयोग’ किस वर्ष से बनाया गया ?
(a) 1982
(b) 1988
(c) 1989
(d) 1990
See Answer
Answer:- C
24. निम्नांकित कार्यों में से कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है ?
(a) मतदाता सूची तैयार करने का निदेशन और नियंत्रण
(b) संसद और प्रत्येक राज्य के विधानमंडल चुनावों का संचालन।
(c) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए चुनाव संचालन।
(d) विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना।
See Answer
Answer:- D
25. भारत में मत देने का अधिकार निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संवैधानिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) वैधानिक अधिकार
See Answer
Answer:- D
26. सांसदों की आयोग्यता संबंधी विवाद पर कौन निर्णय देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संबंधित संसद
(c) निर्वाचन आयोग
(d) निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति
See Answer
Answer:- D
27. परिसीमन अयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.परिसीमन आयोग के आदेशों को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
2.परिसीमन आयोग के आदेश जब लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं
किया जा सकता।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
See Answer
Answer:- C
28. निम्न में से कौन-सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?
(a) लोक सभा का
(b) राज्य सभा का
(c) राष्ट्रपति का
(d) स्थानीय निकायों का
See Answer
Answer:- C
29. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है-
कथन (A): आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व की समस्या का कुछ हद तक समाधान कर सकती है।
कारण (R): आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली नृजातीय, लिंग, हितों और विचारधाराओं पर आधारित सभी प्रकार के समूहों के यथोचित प्रतिनिधित्व को सुलभ बनाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), सही व्याख्या है (A) की।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।
See Answer
Answer:- A
30. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कथन (A) : राज्य निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक प्राधिकरण है।
कारण (R) : ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर भारत के निर्वाचन आयोग का निरीक्षण रहता है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) गलत है परंतु (R) सही है।
(d) (A) सही हैं परंतु (R) गलत है।
See Answer
Answer:- D
31. आनुपातिक प्रतिनिधत्व की व्यवस्था, निर्वाचन क्रियाप्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है-
(a) बहुमत के शासन को
(b) सरकार में स्थिरता को
(c) सामान्य राजनीतिक सोच को
(d) अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को
See Answer
Answer:- D
32. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है-
(a) लोक सभा द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
See Answer
Answer:- C