1.ब्रिटिश शासन काल में संविधान के विकास में कौन-सा कानून ऐतिहासिक नहीं था?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) चार्टर एक्ट 1833
(c) गर्वनमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1919
(d) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स एक्ट 1955
See Answer
Answer:- D
2. ब्रिटिश भारत में सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा की गई थी?
(a) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1892
(b) मिंटो-मार्ले सुधार, 1909
(c) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
See Answer
Answer:- B
3. ‘चार्टर एक्ट, 1813’ के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1.इसने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार एकाधिपत्य को, चाय का व्यापार तथा चीन के साथ व्यापार को छोड़कर, समाप्त कर दिया।
2.इसने कंपनी द्वारा अधिकार में लिए गए भारतीय राज्य क्षेत्रों पर ब्रिटिश राज (क्राउन) की संप्रभुता को सुदृढ़ कर दिया।
3. भारत का राजस्व अब ब्रिटिश संसद के नियंत्रण में आ गया था। उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
See Answer
Answer:- A
4.1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे-
(a)जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
See Answer
Answer:- A
5. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल
See Answer
Answer:- D
6. निम्नलिखित में से कौन से कथन संविधान सभा के विषय में सत्य नहीं है ?
1.वह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी
3.वह बहुदलीय निकाय थी
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 1,2,3 और 4
See Answer
Answer:- A
7. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(d) भारत शासन अधिनियम, 1919
See Answer
Answer:- B
8. भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) श्री अय्यर
(d) प. जवाहर लाल नेहरू
See Answer
Answer:- A
9. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) विलियम वुड
(b) पेथिक-लॉरेंस
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) ए. बी. अलेक्जेंडर
See Answer
Answer:- A
10. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?
(a) मॉर्ले मिंटो सुधार, 1909
(b) मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
See Answer
Answer:- C
11. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
See Answer
Answer:- C
12. सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग कहाँ पर हुए अधिवेशन में रखी गई?
(a) कानपुर
(b) मुम्बई
(c) फैजपुर
(d) लाहौर
See Answer
Answer:- C
13. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था ?
(a) 8 लाख व्यक्ति
(b) 10 लाख व्यक्ति
(c) 12 लाख व्यक्ति
(d) 15 लाख व्यक्ति
See Answer
Answer:- B
14. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था ?
(a) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) चार्टर एक्ट, 1833
See Answer
Answer:- A
15.निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कौन सा है ?
(a) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया, उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्त्वपूर्ण थी
(b) अल्पसंख्यक समुदाय जैसे ईसाई, एंग्लो-इंडियन और पारसियों को सभी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया
(c) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।
(d) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम के 6वीं अनुसूची पर आधारित थी। कर सम्पत्ति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित था।
See Answer
Answer:- C
16. सूची को सूची से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
सूची- X सूची- Y
A. संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष 1. वी. टी. कृष्णमाचारी
B. प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र 2. जवाहरलाल नेहरू कांग्रेसी सदस्य
C. राजस्थान की रियासतों का 3. के. एम. मुन्शी प्रतिनिधित्व करने वाले संविधान सभा के सदस्य
D. संघ-संविधान समिति के अध्यक्ष 4. एच. सी. मुखर्जी कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 2 1
See Answer
Answer:- B
17. संविधान सभा ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया ?
(a) 13 दिसंबर, 1946
(c) 3 जून, 1947
(b) 22 जनवरी, 1947
(d) 29 अगस्त, 1947
See Answer
Answer:- D
18. भारतीय इतिहास के संदर्भ में, प्रांतों से संविधान सभा के सदस्य
(a) उन प्रांतों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए थे
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे
(c) प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे
(d) सरकार द्वारा, संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता के लिए चुने गए थे
See Answer
Answer:- C
19. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था-
(a) बी आर अम्बेडकर द्वारा
(b) बी एन राव द्वारा
(c) के संथानम द्वारा
(d) के एम मुंशी द्वारा
See Answer
Answer:- B
20. भारत का संघीय न्यायालय निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(a) 1935
(b) 1937
(c) 1946
(d) 1947
See Answer
Answer:- B
21. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा
See Answer
Answer:- B
22. भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था-
(a) जहां तक अदालतों की दांडिक अधिकारिता का संबंध था. भारतीय तथा
यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना
(b) देशी प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था
(c) प्रशासनिक सेवा परीक्षाएं भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके
(d) शस्त्र एक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की अनुमति देना
See Answer
Answer:- A
23. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉ. सी. डी. देशमुख
See Answer
Answer:- B
24. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष-
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे
(b) जवाहर लाल नेहरू थे
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर थे
(d) पुरूषोत्तमदास टंडन थे
See Answer
Answer:- C
25. सूची I तथा सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन
कीजिए-
सूची-1 सूची- 11
A.सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1. नियामक अधिनियम, 1773
B. नियंत्रण परिषद की स्थापना 2. पिट्स का भारतीय अधिनियम, 1784
C. इंग्लिश मिशनरियों को भारत 3. चार्टर अधिनियम, 1813
में कार्य करने की अनुमति
D. गवर्नर जनरल की परिषद में 4. चार्टर अधिनियम, 1833 कानूनी सदस्य की नियुक्ति
कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 2 4 1 3
See Answer
Answer:- B
26. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था ?
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन द्वारा
(c) भारतीय राज्यों के शासकों से नामांकन द्वारा
(d) प्रांतीय सभाओं द्वारा
See Answer
Answer:- D
27. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?
(a) 2 वर्ष 11 माह 17 दिन
(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन
(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन
See Answer
Answer:- A
28. एक ‘संघीय व्यवस्था’ और ‘केंद्र’ में ‘द्वैध शासन’ भारत में लागू किया गया था-
(a) 1909 के अधिनियम द्वारा
(b) 1919 के अधिनियम द्वारा
(c) 1935 के अधिनियम द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
29. भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?
1. पं. नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव का जो संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, संविधान के निर्माण पर असर था।
2. उद्देशिका बहुत महत्त्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करती है।
3. संविधान को भारत के लोगों ने आदेशित किया है।
4. राज्य के मुखिया को लोग प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित करते हैं। नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(b) 1,3 और 4
(d) सभी चारों
See Answer
Answer:- A
30. केंद्र में ‘द्वैध शासन’ किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया ?
(a) 1909 के अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
See Answer
Answer:- C
Best for any exam