Social Science Special Quiz 01

सामाजिक विज्ञान विशेष प्रश्नोत्तरी 01

1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) राजगीर
(C) कश्मीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- D

2. निम्नलिखित में से किस शासक के दरबार में बहुत से विद्वानों को ‘नवरत्न’ के रूप में अलंकृत किया गया था?
(A) चन्द्रगुप्त ।।
(B) समुद्रगुप्त
(C) श्रीगुप्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

3. सिराजुद्दौला किस युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुआ था?
(A) बक्सर
(B) प्लासी
(C) वाण्डिवाश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

4. निम्नलिखित में से कौन-सा 1857 के विद्रोह का परिणाम था?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश क्राउन में हस्तांतरित कर दिया।
(B) अंग्रेजों ने भारत में लोगों की प्रथागत धार्मिक और सामाजिक प्रथाओं को कुचलने का फैसला किया।
(C) जमींदारों की रक्षा की नीतियों को समाप्त कर दिया गया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

5. वास्को-डि-गामा का मकबरा (दफन स्थान) भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
(B) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
(C) कोच्चि (केरल)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

6. रंगराजन आयोग की सिफारिशों के आधार पर एक अधिसूचना द्वारा 2005 में निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई थी?
(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

7. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) रायगढ़ का किला – महाराष्ट्र
(B) जूनागढ़ का किला – कर्नाटक
(C) मेहरानगढ़ का किला – राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

8. 1817 के ‘पाइक विद्रोह’ का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(A) तीरथ सिंह
( B) बख्शी जगबंधु विद्याधर
(C) वीर सुरेंद्र साए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

9. रमदान या रमजान इस्लामी कैलेंडर का महीना है और दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा इसे उपवास के महीने के रूप में मनाया जाता है।
(A) 9वाँ
(B) 6वाँ
(C) 7वाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

10. यहूदिओं के कौन-से पर्व को रोशनी का पर्व कहा जाता है?
(A) हॉर्नबिल
(B) एन्थुरियम
(C) हनुका
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

11. बाइबिल में कितने नियम है?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

12. इस्लाम, में अरब में पैगंबर मुहम्मद द्वारा प्रचारित एक प्रमुख विश्व धर्म है।
(A) सातवीं शताब्दी
(B) चौथी शताब्दी
(C) पाँचवीं शताब्दी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

13. क्राइस्ट चर्च, जिसे पूर्वोत्तर भारत का प्राचीनतम चर्च माना जाता है, किस पूर्वोत्तर शहर में स्थित है?
(A) ईटानगर
(B) गुवाहाटी
(C) कोहिमा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. निम्न में कौन सुमेलित है/हैं-
(A) हाथीगुफा अभिलेख – खारवेल
(B) एहोल अभिलेख – पुलकेशिन द्वितीय
(C) जूनागढ़ अभिलेख – रुद्रदमन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

15. सारिपुत्र प्रकरण निम्न में से किसकी रचना है?
(A) नागार्जुन
(B) नागसेन
(C) वसुमित्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

16. सुशर्मन मगध पर शासन करने वाले निम्न में से किस वंश का अंतिम शासक था?
(A) शिशुनाग
(B) नंद
(C) शुंग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

17. सुदर्शन झील का निर्माण निम्न में से किस शासक के काल में हुआ था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) रुद्रदामन प्रथम
(C) स्कन्द गुप्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

18. कश्मीर के इतिहास को बताने वाला ‘राजतरंगिणी’ शीर्षक वाले साहित्य की रचना से संबंधित व्यक्ति निम्न में से कौन था/थे?
(A) कल्हण
(B) जोनाराजा
(C) श्रीवर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

19. गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक शासक कौन था?
(A) वत्सराज
(B) नागभट्ट प्रथम
(C) मिहिर भोज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

20. इंडो ग्रीक शासक डेमेट्रियस का शासन काल कब का था?
(A) द्वितीय सदी ईसा पूर्व के आरंभिक चरण में
(B) द्वितीय सदी ईसा पूर्व के अंतिम चरण में
(C) प्रथम सदी ईसा पूर्व के आरंभिक चरण में
( D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

21. परांतक प्रथम दक्षिण भारत के निम्न में से किस राजवंश का शासक था?
(A) राष्ट्रकूट
(B) पल्लव
(C) चोल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

22. कार्केटक वंश निम्न में से किस क्षेत्र पर शासन करने वाला एक राजवंश था?
(A) असम
(B) कश्मीर
(C) बंगाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

23. पुरी के जगन्नाथ मंदिर का निर्माण निम्न में से किस शासक द्वारा किया गया?
(A) प्रताप रुद्र
(B) कपिलेन्द्र
(C) भानुदेव चतुर्थ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

24. आगरा के निकट फतेहपुर सीकरी शहर का निर्माण निम्न में से किस शासक ने कराया था?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

25. अल-बिरुनी (अलबरुनी) कब भारत आया था?
(A) दसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में
(B) ग्यारहवीं सदी के पूर्वार्द्ध में
(C) ग्यारहवीं सदी के उत्तरार्द्ध में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

26. विजयनगर पर शासन करने वाले वंशों के क्रम में पहले से बाद के रूप में कौन सही विकल्प है?
(A) संगम, सालुव, तुलुवा एवं अरावीडु
(B) सालुव, संगम, तुलुवा एवं अरावीडु
(C) संगम, तुलुवा, अरावीडु एवं सालुव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

27. स्थापना वर्ष के आधार पर बिहार के निम्न दिए गए क्रांतिकारी संगठनों को पहले से बाद के क्रम में सजाने वाले विकल्प का चयन करें।
(i) पाटलिपुत्र युवक संघ
(ii) पटना युवक संघ
(iii) पटना में अनुशीलन समिति की शाखा
(A) (i), (ii), (ii)
(B) (ii), (i), (iii)
(C) (iii), (ii), (i)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C


28. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बिहार से संबंधित निम्नांकित तथ्यों में सही तथ्य की पहचान करें।
(A) असहयोग आंदोलन के दौरान राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी वकालत छोड़ दी।
(B) असहयोग आंदोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण ने पटना कॉलेज छोड़ दिया।
(C) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

29. ब्रिटिश शासन काल में कलकत्ता मदरसा की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी थी?
(A) 1781 में वारेन हेस्टिंग्स द्वारा
(B) 1791 में लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा
(C) 1799 में लॉर्ड वेलेजली द्वारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के अंतिम चरण में सी. आर. फार्मूला किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था?
(A) 1942
(B) 1944
(C) 1946
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment