क्रिया, काल एवं वाच्य प्रैक्टिस Quiz 03

1. ‘वह अपने तिरस्कार को…..।’ संदिग्ध भूत काल की क्रिया का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें-
(a) भूल चुका है
(b) भूल चुका होगा
(c) भूल चुका था
(d) भूल चुका होता

See Answer

Answer:- B

2. निम्न वाक्यों में से पूर्ण भूतकाल के वाक्य का चयन कीजिए-
(a) हो सकता है वह यहाँ आया ही न हो।
(b) यदि तुम कश्मीर जाते तो बर्फबारी देखने को मिलती।
(c)मैंने उसकी कविता सुनी थी।
(d) मेरे घर के सामने निर्माण कार्य चल रहा था।

See Answer

Answer:- C

3. निम्न में से अपूर्ण भूत काल का उदाहरण है-
(a) राम उस रात को भूल चुका।
(b) रूस ने यूक्रेन पर बम गिराया होगा।
(c) लोग जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है।
(d) दिल्ली में तेज वर्षा हो रही थी।

See Answer

Answer:- D

4. निम्नलिखित में से ‘संयुक्त क्रिया’ वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(a) यह भाषा किस प्रदेश में बोली जाती है?
(b) मैं प्रायः उससे मिल लिया करती हूँ।
(c) बच्चे मुस्कुरा रहे हैं।
(d) अध्यापिका छात्राओं को हिन्दी पढ़ा रही थी।

See Answer

Answer:- B

5. निम्नलिखित में से हेतुहेतुमद् भविष्य काल के वाक्य का चयन कीजिए-
(a)विज्ञान कहता है कि पृथ्वी के तापमान में वृद्धि होगी।
(b)यदि तुमने यह गीत गाया होगा तो अवश्य पुरस्कार मिला होगा।
(c)यदि तुम समय से यह पत्र भेज देती तो आज यह परेशानी न हुई होती।
(d) यदि सब कुछ यूँ ही चलता रहे तो एक दिन सारा समाज बदल जाए।

See Answer

Answer:- D

6. निम्नलिखित में से सम्भाव्य भविष्य काल के वाक्य का चयन कीजिए-
(a) मैं गाड़ी लेकर अभी आती हूँ।
(b) वह विद्यालय जाएगी।
(c) मैं यह किताब पढूँगा, इसे यहीं रख दो।
(d) उसका घर बंद है, हो सकता है वह अभी आ जाए।

See Answer

Answer:- D

7. निम्न में से कौन-सा वाक्य अपूर्ण भूत का उदाहरण है?
(a) रंजना सफल होने की खुशी में झूम-झूम कर नाच रही होगी।
(b) रंजना सफल होने की खुशी में झूम-झूम कर नाच चुकी थी।
(c) रंजना सफल होने की खुशी में झूम झूम कर नाच रही है।
(d) रंजना सफल होने की खुशी में झूम-झूम कर नाच रही थी।

See Answer

Answer:- D

8. सामान्य भूत काल का वाक्य कौन सा है?
(a) वर्षा हुई थी।
(b) वर्षा हुई है।
(c) वर्षा हुई।
(d) वर्षा हुई होगी।

See Answer

Answer:- C

9. किशोर…. वाक्य के रिक्त स्थान को शक्तिबोधक संयुक्त क्रिया से पूर्ण करें।
(a) खेलना चाहता है
(b)खेला-कूदा करता है
(c)खेल सकता है
(d)खेला करता है

See Answer

Answer:- C

10. निम्न में से कौन-सा वाक्य सम्भाव्य वर्तमान का उदाहरण है?
(a)वह बहुत थका था सो गया।
(b) वह बहुत थका था शायद लेटा हो।
(c)वह बहुत थका था लेटा होगा।
(d)वह बहुत थका था सोता है।

See Answer

Answer:- B

11. निम्न में से पूर्वकालिक क्रिया किस वाक्य में प्रयुक्त हुई है?
(a)वह भोजन करके नहाया।
(b)मैं चल सकता हूँ।
(c)पड़ोसियों से बराबर मिलते-जुलते रहो।
(d) टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

See Answer

Answer:- A

12. निम्न में से कौन-सा वाक्य हेतुहेतुमद् भविष्य का उदाहरण है?
(a)वे चले जाएँ तो मैं बैठूं।
(b)राम स्कूल जायेगा।
(c)लगता है, राजेश कल आये।
(d)हिमांशु गीत गायेगा।

See Answer

Answer:- A

13. ‘पहाड़ों पर बर्फ ………|अपूर्ण भूत काल की क्रिया का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
(a) गिर रही थी
(b) गिरती थी
(c) गिर चुकी है
(d) गिर चुकी थी

See Answer

Answer:- A

14. ‘संयुक्त क्रिया’ युक्त वाक्यांश चुनकर निम्न वाक्य पूर्ण करें। ‘शिक्षक ने छात्रों को……………।’
(a) हिन्दी की पुस्तक दी
(b) हिन्दी सिखा डाली
(c) हिन्दी में कहानी लिखवायी
(d) हिन्दी में कविता सुनायी

See Answer

Answer:- B

15. निम्न विकल्पों में तात्कालिक वर्तमान काल का वाक्य पहचानिए।
(a) सोहन मैदान में खेलता होगा।
(b) वह आठवीं कक्षा में दाखिला लेगा।
(c) गीता कुर्सी पर बैठकर खाना खा रही है।
(d) उसने मोहन को कक्षा में ही मारा।

See Answer

Answer:- C

16. विकल्पों में से कौन-सा संभाव्य भविष्यत काल का वाक्य नहीं है?
(a) संभव है पिताजी कल आएँ।
(b) राम आए तो मैं उसके साथ जाऊँ।
(c) कदाचित आज श्याम आए।
(d)वे कल दिल्ली जाएँ।

See Answer

Answer:- B

17. निम्नलिखित वाक्यों में से सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है-
(a) अभी अमेरिका में दिन हो रहा होगा।
(b) सुशील जी तन-मन से भूगोल पढ़ा रहे हैं।
(c) वह प्रतिदिन रात को देर से घर लौटता है।
(d) वे सभी कारें आज शाम में नीलाम हो जायेंगी।

See Answer

Answer:- C

18. निम्न वाक्यों में से अभ्यासबोधक संयुक्त क्रिया पहचानिए-
(a) वह पढ़ा करता है।
(b) घर जल गया।
(c) लड़का गिर पड़ा।
(d) पानी बरसने लगा।

See Answer

Answer:- A

19. हेतुहेतुमद् भविष्य काल का वाक्य कौन-सा नहीं है?
(a) वह आए तो मैं जाऊँ।
(b) संभव है, आज मेरा मित्र मुंबई से लौटे।
(c) तुम आओगे तो मैं जाऊँगा।
(d) बिजली चमकेगी तो वर्षा होगी।

See Answer

Answer:- B

20. निम्न में से कौन-सा वाक्य आसन्न भूत का उदाहरण है?
(a) मैंने आज अपनी पसंद का खाना खाया था।
(b) मैंने आज अपनी पसंद का खाना खाया है।
(c) मैंने आज अपनी पसंद का खाना खाया होगा।
(d) मैं आज अपनी पसंद का खाना खा चुका हूँ।

See Answer

Answer:- B

21. निम्न में से नित्यताबोधक संयुक्त क्रिया का उदाहरण है-
(a) पानी बरसने लगा।
(b) वह खा चुका है।
(c) हवा चल रही है।
(d) वह जान न पाया।

See Answer

Answer:- C

22. हेतुहेतुमद् भूतकाल का वाक्य छाँटिए-
(a) महेश ने रोटी खाई।
(b) लड़कों ने अच्छा काम किया है।
(c) रामचंद्र ने लंका पर चढ़ाई की थी।
(d) यदि तुम समय पर न पहुँचते तो पैसा न मिलता।

See Answer

Answer:- D

23. निम्न में से कौन-सा वाक्य तात्कालिक वर्तमान का उदाहरण है?
(a) बूढ़ा आदमी अपनी किस्मत पर रो चुका है।
(b) बूढ़ा आदमी अपनी किस्मत पर रो रहा होगा।
(c) बूढ़ा आदमी अपनी किस्मत पर रो रहा था।
(d) बूढ़ा आदमी अपनी किस्मत पर रो रहा है।

See Answer

Answer:- D

24. कौन-सा वाक्य सामान्य भूतकाल जैसा प्रतीत होता है, पर वह वर्तमान काल का होता है, भूतकाल का नहीं?
(a) कवि जिस तरफ झुक गए, झुक गए।
(b) वह पढ़ता तो उसे अंक मिलता।
(c) गीतांजलि अच्छी हिंदी जानती है।
(d) वह गाँव जा चुकी थी।

See Answer

Answer:- A

25. निम्न में से प्रेरणार्थक क्रिया शब्द है-
(a) जिलवाना
(b) हथियाना
(c) जीना
(d) गिरना

See Answer

Answer:- A

26. संभाव्य भविष्यत काल का वाक्य पहचानिए।
(a) क्या वे मेरी बात सुनेंगे?
(b) आज शायद पानी बरसे।
(c)जहाँ तुम जाइएगा वहाँ मैं भी जाऊँगा।
(d) आप वहाँ न जाओ।

See Answer

Answer:- B

27. निम्न में से कौन-सा वाक्य संदिग्ध भूत का उदाहरण है?
(a)रूस ने यूक्रेन पर बम गिराया होगा।
(b)रूस ने यूक्रेन पर बम गिराया है।
(c)रूस ने यूक्रेन पर बम गिराया था।
(d)रूस ने यूक्रेन पर बम गिरा दिया।

See Answer

Answer:- A

28. निम्नलिखित में से तात्कालिक वर्तमान काल का उदाहरण वाक्य है-
(a)धीरे-धीरे कुछ नहीं मिलता है सिर्फ मौत मिलती है।
(b) आप तो सुबह से शाम तलक ऐसे ही बातें बनाते हैं।
(c) वह इस समय रियाज कर रहा है, उसे परेशान मत कीजिए।
(d) वे बच्चे उस पहाड़ी के पीछे की घाटी में क्रिकेट खेलते हैं।

See Answer

Answer:- C

29. निम्नलिखित वाक्य का काल भेद बताइए-मैं तो सुबह का नाश्ता कर चुकी हूँ।
(a)भविष्यकाल
(b)तात्कालिक वर्तमानकाल
(c)भूतकाल
(d)पूर्ण वर्तमानकाल

See Answer

Answer:- D

30. संज्ञा, विशेषण और सर्वनाम से बनने वाली धातु को क्या कहते हैं?
(a)अकर्मक क्रिया
(b)प्रेरणार्थक क्रिया
(c)संयुक्त क्रिया
(d)नामधातु क्रिया

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment