1. ‘अमित-अमीत’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) शत्रु-मित्र
(b) पर्याप्त-अधिक
(c) अधिक-न्यून
(d) बहुत-शत्रु
See Answer
Answer:- D
2. ‘मंदिर-मंदिरा’ शब्द-युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा?
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) घर-संवारी
(b) गुफा – बड़ा गुफा
(c) देवालय- अश्वशाला
(d) पूजाघर-पुजारी
See Answer
Answer:- C
3. ‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ युग्म चुनिए-
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-I
(a) गहरी-यान
(b) निकाली-गिरी
(c) यान-गहरी
(d) गिरी-निकाली
See Answer
Answer:- C
4. कौन-सा शब्द ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थी नहीं है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-I
(a) चिट्ठी
(b) पुष्प
(c) पत्ता
(d) कागज
See Answer
Answer:- B
5. ‘स्वर्ग’, ‘पृथ्वी’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) चराचर
(b) गोचर
(c) गो
(d) खेचर
See Answer
Answer:- C
6. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिये।
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) दिन-दिवस
(b) अपेक्षा-उपेक्षा
(c) संसार-जगत
(d) शाम-संध्या
See Answer
Answer:- B
7. ‘चन्द्रमा’ तथा ‘ब्राह्मण’ के लिए एक शब्द है-
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) श्रेष्ठ
(b) सोम
(c) द्विज
(d) वर्ण
See Answer
Answer:- C
8. ‘अम्बुज-अम्बुद’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a) बादल-समुद्र
(b) जल-कमल
(c) समुद्र-कमल
(d) कमल-बादल
See Answer
Answer:- D
9. ‘इंदिरा-इंद्रा’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए।
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a) लक्ष्मी-इंद्राणी
(b) चन्द्रमा-चूहा
(c) आइना-संकट
(d) भोजन-भेंट
See Answer
Answer:- A
10. ‘तरंग-तुरंग’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए-
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a) लहर-घोड़ा
(b) दुबला-घोड़ा
(c) घोड़ा-लहर
(d) लहर-दुबला
See Answer
Answer:- A
11. निम्नलिखित में से ‘नाग’ का अनेकार्थी शब्द कौन-सा है?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) हाथी
(b) मोक्ष
(c) रथ
(d) पारा
See Answer
Answer:- A
12. ‘सर्प’, ‘मेघ’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) शारंग
(b) षडंग
(c) सारंग
(d) नारंग
See Answer
Answer:- C
13. ‘आदि-आदी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है-
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) आरंभ-अंत
(b) अंत-आरंभ
(c) आरंभ-अभ्यस्त
(d) अभ्यस्त आरंभ
See Answer
Answer:- C
14. ‘जलज’ का अनेकार्थी शब्द है-
(a) जहाज
(b) चतुर
(c) मछली
(d) हाथी
See Answer
Answer:- C
15. ‘मुद्रा’ का अनेकार्थी शब्द है-
(a) रूप
(b) पर्वत
(c) भाग
(d) गोद
See Answer
Answer:- A
16. ‘अलि-अली’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-
(a) सखी-भौंरा
(b) भौंरा-सखी
(c) भौंरा-कली
(d) कली-सखी
See Answer
Answer:- B
17. ‘अरुण’ का अनेकार्थी शब्द है-
UP Police Const. 2019
(a) सूर्य
(b) आकाश
(c) सोना
(d) गोद
See Answer
Answer:- A
18. ‘अंक’ शब्द के अनेकार्थी शब्द समूह का चयन कीजिए-
UP Police Const. 2019
(a) अंग, गोदी, हिस्सा
(b) संख्या, भाग, टुकड़ा
(c) गोद, संख्या, अध्याय
(d) अध्याय, समय, अवस्था
See Answer
Answer:- C
19. निम्न में से किस वाक्य में ‘खून’ के सही अनेकार्थी शब्द का प्रयोग हुआ है?
(a) कल विजय की हत्या हो गई।
(b) महेश ने शहर से पलायन किया।
(c) यह लाल फूल अत्यंत सुन्दर है।
(d) विकास वाचनालय में पढ़ रहा था।
See Answer
Answer:- A
20. निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है-
UP Police Jail Warder/Fireman 2020
(a) स्वर्ण
(b) पारा
(c) दूध
(d) मोती
See Answer
Answer:- D
21. किस विकल्प में ‘संग-संघ’ युग्म का सही अर्थ-युग्म है?
(a) गीत समूह
(b) समूह साथ
(c) साथ समूह
(d) साथ घातक
See Answer
Answer:- C
22. कौन-सा शब्द ‘चपला’ का अनेकार्थी नहीं है-
(a) पार्वती
(b) लक्ष्मी
(c) स्त्री
(d) बिजली
See Answer
Answer:- A
23. कौन सा विकल्प ‘वात-बात’ युग्म का सही अर्थ-युग्म है?
(a) वचन हवा
(b) हवा रोग
(c) रोग वचन
(d) हवा वचन
See Answer
Answer:- D
24. ‘कनक’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है-
(a) धतूरा
(b) सोना
(c) रेणु
(d) गेहूँ
See Answer
Answer:- C
25. ‘कंगाल-कंकाल’ समश्रुत भिन्नार्थक शब्द-युग्म के लिए क्रमशः सही अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(a) अस्थि- पंजर
(b) निर्धन- ठठरी
(c) गरीब- हाथी
(d) केसर -कंगन
See Answer
Answer:- B
26. ‘तरुणी-तरणी’ समश्रुत भिन्नार्थक शब्द-युग्म के लिए क्रमशः सही अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(a) युवती- सूर्य
(b) सूर्य -नाव
(c) युवती -नाव
(d) नाव- युवती
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित में से एक शब्द का अर्थ शेष तीन से बिल्कुल भिन्न है। उस विकल्प का चयन कीजिये-
(a) अमृत
(b) जल
(c) अम्बर
(d) दूध
See Answer
Answer:- C
28. निम्नलिखित में से एक शब्द का अर्थ शेष तीन से बिल्कुल भिन्न है। उस विकल्प का चयन कीजिये-
(a) तालाब
(b) दूध
(c) बादल
(d) पयोधर
See Answer
Answer:- B
29. ‘गढ़ना-गड़ना’ समश्रुत भिन्नार्थक शब्द-युग्म के लिए क्रमशः सही अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(a) जमाना- बनाना
(b) सुडौल करना- चुभना
(c) गिनती -चुभना
(d) पिरोना -गिनना
See Answer
Answer:- B
30. राक्षस, प्रेत, चोर किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(a) वानर
(b) सेवार
(c) निशाचर
(d) जलधर
See Answer
Answer:- C