1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
V.D.O. Exam 2023
(a) भालू
(b) पाषाण
(c) हिरन
(d) बच्चा
See Answer
Answer:- B
2. ‘परिवा’ शब्द का तत्सम रूप क्या है?
(a) प्रतिपदा
(b) पर्यवाह
(c) पड़वा
(d) परवा
See Answer
Answer:- A
3. किस विकल्प में सभी शब्द तद्भव हैं?
V.D.O. Exam 2023
(a) सुत, झरना, नयन
(b) गात, गणपति, ग्राहक
(c) सहज, संजोग, समन्दर
(d) छकड़ा, काजल, खेत
See Answer
Answer:- D
4. कौन-सा शब्द तद्भव है?
V.D.O. Exam 2023
(a) रुक्ष
(b) खर्पर
(c) पल्लव
(d) खजूर
See Answer
Answer:- D
5. ‘मृत्तिका’ शब्द का तद्भव रूप कौन-सा है?
(a) माठी
(b) मिट्टी
(c) मुट्टी
(d) मिटती
See Answer
Answer:- B
6. निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?
UPSSSC Forest guard 2021
(a) आम
(b) दूध
(c) हाथ
(d) मयूर
See Answer
Answer:- D
7. निम्नलिखित में से ‘बन्ध्या’ शब्द का तद्भव रूप क्या है?
(a) बाँध
(b) बन्ध
(c) बाँझ
(d) बंझा
See Answer
Answer:- C
8. निम्नलिखित में से ‘शलाका’ का तद्भव रूप कौन-सा है?
(a) सलाई
(b) सलाका
(c) सिलाई
(d) सलयका
See Answer
Answer:- A
9. ‘हरिद्रा’ शब्द का तद्भव रूप क्या है?
UPSSSC Forest guard 2021
(a) हरी
(b) हार
(c) हरा
(d) हल्दी
See Answer
Answer:- D
10. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। हमारे बाग में माली ने फूलों की बहुत ही सुंदर (केदारिका) बना रखी है।
(a) कलम
(b) प्रकार
(c) क्यारी
(d) खेती
See Answer
Answer:- C
11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) पहचान
(b) पहर
(c) पलंग
(d) परिधान
See Answer
Answer:- D
12.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) बाहु
(b) बहन
(c) बिंदु
(d) बंधन
See Answer
Answer:- B
13.निम्नलिखित में से तत्सम शब्द का चयन कीजिये-
(a) दोहिता
(b) दुविधा
(c) दुति
(d) द्विपट्ट
See Answer
Answer:- D
14.निम्नलिखित में से तद्भव शब्द का चयन कीजिये-
(a) जनेऊ
(b) मेघ
(c) लोक
(d) भस्म
See Answer
Answer:- A
15.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। मेरे पड़ोसी का घर बन रहा है इसलिए बहुत-सी (इंट)……. मँगवाई गई हैं।
(a) रेट
(b) इष्टिका
(c) गंडक
(d) अक्ष
See Answer
Answer:- B
16.निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। हमें हमेशा सबकी अच्छाई देखनी चाहिए उनके (औगुन) …….. नहीं।
(a) शब्द
(b) आचरण
(c) बात
(d) अवगुण
See Answer
Answer:- D
17.दिए गए वाक्य में तत्सम शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। भिखारी को ……….दे दो।
(a) भ्रमर
(b) भू
(c) भिक्षा
(d) भिक्षुक
See Answer
Answer:- C
18. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। आप सभी को (यहाँ से जाने के लिए कहा गया है।
(a) अत्र
(b) अन्न
(c) अग्र
(d) अर्क
See Answer
Answer:- C
19. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। गोस्वामी जी को बुला लाओ।
(a) गाहक
(b) गागर
(c) गुसाई
(d) गुन
See Answer
Answer:- C
20. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तत्सम शब्द ज्ञात कीजिए।
पेड़ों पर बंदर बैठे हैं।
(a) वानर
(b) बांदर
(c) वन
(d) बंदरी
See Answer
Answer:- A
21. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। यह उच्च कोटि के लेखक हैं।
(a) उधर
(b) नीचा
(c) ऊपर
(d) ऊँचा
See Answer
Answer:- D
22. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही अर्थ है। जब हम कठिन कार्यों को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हैं और उन्हें खुशी और (उछाह)…….. से निष्पादित करते हैं, तो चमत्कार हो सकते हैं।
(a) उत्साह
(b) उपवास
(c) उच्च
(d) उत्थान
See Answer
Answer:- A
23. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। आज भी गाँवों में (गोमय) ….. का उपयोग घरों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए किया जाता है।
(a) गोबर
(b) घरनी
(c) गीध
(d) गोसाई
See Answer
Answer:- A
24. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है।
मेरे मामा के घर में एक बहुत ही सुंदर (घड़ी) टंगी हुई है।
(a) घोटक
(b) घटिका
(c) घट
(d) घृत
See Answer
Answer:- B
25. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। उसकी ग्रीवा में काफी दर्द है।
(a) पैर
(b) गर्दन
(c) मुँह
(d) गला
See Answer
Answer:- B
26. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। त्वम् मेरे भाई हो।
(a) तुझसे
(b) मैं
(c) तुम
(d) तुझे
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। (क्षत्रिय)………..हिन्दू समाज के चार वर्णों में से एक वर्ण है।
(a) त्रिणी
(b) खत्री
(c) खार
(d) सिपाही
See Answer
Answer:- B
28. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। मुझे घर में मक्खी मच्छरों को देखकर बहुत ही (घिन)……….सी आती है।
(a) अब्ज
(b) घृणा
(c) मजा
(d) गंदगी
See Answer
Answer:- B
29 . निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तद्भव रूप का सही विकल्प है। हम खाने में हमेशा (अम्लिका)……. का उपयोग करते हैं।
(a) आँवले
(b) हल्दी
(c) इमली
(d) अचार
See Answer
Answer:- C
30. दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का तद्भव शब्द ज्ञात कीजिए। उलूक रात को ही जागता है।
(a) ऊन
(b) चिड़िया
(c) उज्ज्वल
(d) उल्लू
See Answer
Answer:- D