1. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों का त्यों प्रयोग में लाते हैं, वे क्या कहलाते\कहते हैं?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) देशज
(b) विदेशज
(c) तत्सम
(d) तद्भव
See Answer
Answer:- C
2. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-I
(a) पलंग, पीला
(b) डंडा, नाक
(c) कुम्हार, गधा
(d) नव्य, स्वर्णकार
See Answer
Answer:- D
3. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन-सा है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-I
(a) जलधि
(b) ताप
(c) शांति
(d) काज
See Answer
Answer:- D
4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-II
(a) मृतिका
(b) ओष्ठ
(c) वानर
(d) उल्लू
See Answer
Answer:- D
5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-II
(a) शुष्क
(b) साँवला
(c) सीख
(d) सींग
See Answer
Answer:- A
6. ‘श्यामल’ किस तद्भव शब्द का तत्सम रूप है?
UP Police Const. 18/02/2024 Shift-I
(a) सम्भल
(b) समालू
(c) सामले
(d) साँवला
See Answer
Answer:- D
7. ‘लक्ष’ का तद्भव रूप बताइए-
UP Police Const. 18/02/2024 Shift-I
(a) लख
(b) लक्ष्य
(c) लच्छ
(d) लाख
See Answer
Answer:- D
8. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का कौन-सा युग्म गलत है?
UP Police Const. 18/02/2024 Shift-II
(a) याचक जाचक
(b) अक्षर-आखर
(c) घट-घड़ा
(d) भित्ति-भय
See Answer
Answer:- D
9. निम्नलिखित में से ‘सेठ’ शब्द का तत्सम शब्द कौन-सा है?
UP Police Const. 18/02/2024 Shift-II
(a) सर्व
(b) शेठ
(c) साहूकार
(d) श्रेष्ठी
See Answer
Answer:- D
10. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के चार भेदों में बाटा गया हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा भेद गलत है?
UP Police Const. 24/08/2024 Shift-I
(a) तद्भव
(b) विदेशी
(c) तत्सम
(d) यौगिक
See Answer
Answer:- D
11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
UP Police Const. 24/08/2024 Shift-I
(a) आग
(b) आँख
(c) अग्र
(d) आज
See Answer
Answer:- C
12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) नग्न
(b) क्षमा
(c) नख
(d) नेह
See Answer
Answer:- D
13. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द कौन-सा है?
(a) शिक्षा
(b) होलिका
(c) स्थल
(d) तीरथ
See Answer
Answer:- D
14. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) आम
(b) आग
(c) आसरा
(d) आलस्य
See Answer
Answer:- D
15. ‘तिलक’ किस प्रकार का शब्द है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-I
(a) तद्भव
(b) संकर
(c) तत्सम
(d) देशज
See Answer
Answer:- C
16. ‘परीक्षा’ शब्द निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) विदेशज
(b) तत्सम
(c) तद्भव
(d) देशज
See Answer
Answer:- B
17. निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) स्थान
(b) यौवन
(c) निर्झर
(d) जीभ
See Answer
Answer:- D
18. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘काटना’ का तत्सम है?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a) कट्टित
(b) कटित
(c) कर्तन
(d) कटन
See Answer
Answer:- C
19. ‘साखी’ का मूल तत्सम शब्द क्या है?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) दिया
(b) सिर
(c) शिक्षा
(d) साक्षी
See Answer
Answer:- D
20. ‘ग्राम’ शब्द का सही तद्भव है-
(a) शहर
(b) गाँव
(c) सड़क
(d) खेत
See Answer
Answer:- B
21. निम्न में से तद्भव शब्द है-
(a) गाँव
(b) अमृत
(c) उच्च
(d) एकत्र
See Answer
Answer:- A
22. निम्न में से तत्सम शब्द है-
(a) गधा
(b) गाय
(c) घड़ा
(d) ग्राहक
See Answer
Answer:- D
23. किस विकल्प में सभी शब्द ‘तदभव’ हैं?
(a) आग, जीभ, घर
(b) पत्र, फूल, हाथी
(c) बरखा, रात, सत्य
(d) उच्च, दुर्बल, पुष्प
See Answer
Answer:- A
24. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘तत्सम’ नहीं है-
(a) शोक
(b) पृथ्वी
(c) चंद्र
(d) परख
See Answer
Answer:- D
25. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-
(a) आँसू
(b) असीस
(c) आँख
(d) अक्षर
See Answer
Answer:- D
26. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-
(a) पहिया
(b) खटिया
(c) आटा
(d) कृपा
See Answer
Answer:- D
27. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्सम शब्द है?
(a) कगन
(b) कछुआ
(c) कुक्कुर
(d) कचहरी
See Answer
Answer:- C
28. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) धरती
(b) गृहिणी
(c) तिनका
(d) दाहिना
See Answer
Answer:- B
29 . निम्नलिखित में से तत्सम और तद्भव का कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) पौत्र पुत्तर
(b) वणिक् बनिया
(c) वर्तिका बत्ती
(d) वधू बहू
See Answer
Answer:- A
30. ‘चाम’ का तत्सम रूप क्या है?
(a) चर्म
(b) चार्म
(c) चरम
(d) चमड़ा
See Answer
Answer:- A