1. ‘परचम’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है ?
(a) केतन
(b) कासार
(c) सरस
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
2. निम्न में से ‘शुभेच्छु’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) शुभचिंतक
(b) हितैषी
(c) शुभाकांक्षी
(d) परोपकारी
See Answer
Answer:- C
3. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए । “फिजूलखर्च करना बुरी आदत है ।”
(a) मितव्यय
(b) अपव्यय
(c) परिव्यय
(d) अव्यय
See Answer
Answer:- B
4. निम्न में से ‘सौदामनी’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) बिजली
(b) चंचला
(c) क्षणप्रभा
(d) शिलीमुख
See Answer
Answer:- D
5. ‘गरल’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है?
(a) गणिका
(b) विष
(c) मणिका
(d) मनीषा
See Answer
Answer:- B
6. निम्न में से ‘निष्कर्ष’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिये-
(a) परिमान
(b) समझौता
(c) नतीजा
(d) लक्ष्य
See Answer
Answer:- C
7. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए “राम ने रावण का संहार किया।”
(a) हत्या
(b) सत्यानाश
(c) वध
(d) विनाश
See Answer
Answer:- C
8. ‘गर्व’ का पर्यायवाची है –
(a) गर्भ
(b) दर्प
(c) गँवार
(d) गम्भीर
See Answer
Answer:- B
9. सुरभि, सौरव, सुवास ये किसके पर्यायवाची हैं –
(a) सुनीति
(b) सुगन्ध
(c) रूपसी
(d) मुकुर
See Answer
Answer:- B
10. ‘पेड़’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) द्रुम
(b) पादप
(c) विटप
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- D
11. ‘वाहस’ निम्न में से किसका पर्यायवाची हैं ?
(a) अंधकार
(b) अजगर
(c) अरण्य
(d) अनुपम
See Answer
Answer:- B
12. निम्न में से ‘अलि’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) मधुप
(b) विधि
(c) मधुकर
(d) भ्रमर
See Answer
Answer:- B
13. ‘मेहप्रिय’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है
(a) मयूर
(b) महीप
(c) मेघ
(d) गरुण
See Answer
Answer:- A
14. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
“ईश्वर मानव का सृजन करके वंदनीय हो गया।”
(a) जन्म
(b) पैदावार
(c) निर्माण
(d) उत्पत्ति
See Answer
Answer:- C
15.’कमल’ का पर्यायवाची समूह होगा –
(a) पंकज, सरोज, राजीव
(b) अंबुज, मयंक, हिमांशु
(c) पंकज, शशि, इंदु
(d) पंकज, सरोज, शशि
See Answer
Answer:- A
16. ‘राजा’ का पर्यायवाची है ?
(a) अवनीश
(b) रंक
(c) रानी
(d) राम
See Answer
Answer:- A
17. ‘हाथी’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है –
(a) वितुण्ड
(b) कुंजर
(c) सैंधव
(d) मतंग
See Answer
Answer:- C
18. ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) हय
(b) वाजि
(c) तुरंग
(d) कुश
See Answer
Answer:- D
19. निम्न में से ‘तटनी’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) आपगा
(b) तरंगिणी
(c) तरणि
(d) निर्झरिणी
See Answer
Answer:- C
20. ‘पुत्री’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है –
(a) तनय
(b) आत्मज
(c) प्रिया
(d) दुहिता
See Answer
Answer:- D
21. निम्न में से ‘निरंकुशता’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) स्वेच्छाचारिता
(b) स्वतंत्रता
(c) आत्मनिर्भरता
(d) वीरता
See Answer
Answer:- A
22. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए – “वह परेशान था कि इतने कम समय में किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करेगा।”
(a) उदास
(b) दुःखी
(c) हैरान
(d) चिंतित
See Answer
Answer:- D
23. निम्न में से ‘ओस’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) नीहार
(b) तुषार
(c) अंशुक
(d) पाला
See Answer
Answer:- C
23. ‘काकली’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है-
(a) कोयल
(b) चिड़िया
(c) कौआ
(d) मैना
See Answer
Answer:- A
25. निम्न में से ‘पारितोषिक’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) पुरस्कार
(b) परोपकार
(c) प्रवीणता
(d) चतुरता
See Answer
Answer:- A
26. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए – “सूर्योदय से पूर्व दिशा रंजित थी।”
(a) सुशोभित
(b) लालिमायुक्त
(c) आलोकित
(d) मंडित
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित में से ‘तालाब’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) सरोवर
(b) पुष्कर
(d) पद्माकर
(c) ध्रुवनंदा
See Answer
Answer:- C
28. ‘दावानल’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है।
(a) वड़वानल
(b) वनहुताशन
(c) अनल
(d) अनिल
See Answer
Answer:- B
29. निम्न में से ‘प्रत्याशित’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) संभावित
(b) अवश्यंभावी
(c) सत्य
(d) घटित
See Answer
Answer:- A
30. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
“उसका शरीर मिट्टी का नहीं फौलाद का बना हुआ है।”
(a) पाषाण
(b) पत्थर
(c) धातु
(d) इस्पात
See Answer
Answer:- D