वाक्यांश के लिए एक शब्द हिंदी Quiz 2

1. ‘जो दिखाई न दे’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए।
(a) अदृश्य
(b) निष्प्राण
(c) अमर
(d) नेत्रहीन

See Answer

Answer:- A

2. जिसके पास घर न हो-
(a) गृही
(b) अनिकेत
(c) अभिषेक
(d) अकिंचन

See Answer

Answer:- B

3. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक है?
(a) व्याकरण जानने वाला वीरप्रसु
(b) क्षण में नष्ट होने वाला क्षतिपूर्ति
(c) जिसमें सबकी सम्मति है सर्वज्ञ
(d) जो बिना वेतन काम करता हो अवैतनिक

See Answer

Answer:- D

4. ‘किए गए उपकार को न मानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(a) कृतज्ञ
(b) अनुपकारी
(c) कृतघ्न
(d) अपकारी

See Answer

Answer:- C

5. ‘गुप्तचर’ इस शब्द के लिए कौन-सा वाक्यांश सही है?
(a) छिपाने योग्य
(b) छिपकर टोह लेने वाला
(c) जो गुप्त स्थान पर रहता हो
(d) हर बात छुपाने वाला

See Answer

Answer:- B

6. ‘जानने की इच्छा रखने वाला’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए।
(a) पिपासु
(b) जिज्ञासु
(c) उत्साही
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. निम्नलिखित में से किस विकल्प में वाक्यांश के लिए एक शब्द सही नहीं है?
(a) गिरने से कुछ ही बची इमारत ध्वंसावशेष
(b) पूर्णिमा की रात कुहू
(c) शिव का धनुष-पिनाक
(d) ऐसी भूमि जो उपजाऊ न हो ऊसर

See Answer

Answer:- B

8. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(a) अनुचित बात के लिए आग्रह – दुराग्रह
(b) जल में जन्म लेने वाला – जलज
(c) जो सब कुछ जानता है – बहुज्ञ
(d) जहाँ केवल रेत ही रेत हो – मरुस्थल

See Answer

Answer:- C

9. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(a) बुरे मार्ग पर चलने वाला कुमार्गी
(b) आकाश में घूमने वाला आकाशवृत्ति
(c) जिसे करना कठिन हो दुष्कर
(d) छुटकारा दिलाने वाला त्राता

See Answer

Answer:- B

10. ‘जो केंद्र से हटकर दूर जाता हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) केंद्रीकृत
(b) केंद्राभिसारी
(c) केंद्रगामी
(d) केंद्रापसारी

See Answer

Answer:- D

11. जिसका जन्म अग्र (पहले) हुआ हो वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है-
(a) अग्रज
(b) अनुज
(c) अग्रणीय
(d) अग्रीय

See Answer

Answer:- A

12. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द का चयन कीजिए-
‘जो विधि या कानून के विरुद्ध हो’
(a) विरुद्धवाद
(b) अवैध
(c) विधिवान
(d) वैदिक

See Answer

Answer:- B

13. निम्नलिखित शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए-
‘अनिमेष’
(a)किसी के पीछे चलने वाला
(b)बिना पलक गिराए हुए
(c) जो कभी मृत्यु को प्राप्त न हो
(d) जिसका उच्चारण न किया जा सके

See Answer

Answer:- B

14. निम्नलिखित शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए-
‘सार्वजनिक’
(a) जो सबके उपयोग के लिए हो
(b) जो सर्वत्र व्याप्त हो
(c) जो हमेशा रहने वाला हो
(d) जो आसानी से मिल सके

See Answer

Answer:- A

15. निम्नलिखित शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए-
‘असाध्य’
(a) जो साधक न हो
(b) किसी कार्य को बार-बार करना
(c) जिसे साधा (ठीक किया) न जा सके
(d) जिसका अनुभव किया जा सके

See Answer

Answer:- C

16. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए-
‘जो किए गए उपकारों को नहीं मानता हो’
(a) कृतज्ञ
(b) परार्थी
(c) कृतघ्न
(d) पतित

See Answer

Answer:- C

17. निम्नलिखित शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए-
‘बुभुक्षा’
(a) भोजन करने की इच्छा
(b) टुकड़े-टुकड़े किया हुआ
(c) भलाई चाहने की इच्छा
(d) भूख से पीड़ित

See Answer

Answer:- A

18. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए-
‘एकत्र किया हुआ’
(a) सदावर्त
(b) संदिग्ध
(c) संविदा
(d) संचित

See Answer

Answer:- D

19. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए-‘वह कन्या जिसके विवाह करने का वचन दे दिया गया हो’
(a) वाग्मी
(b) वाग्दत्ता
(c) वलित
(d) वंदितव्य

See Answer

Answer:- B

20. “जो व्यक्ति बहुत कुछ जानता है” उसे क्या कहते हैं?
(a) महान
(b) ज्ञानी
(c) गवार
(d) उत्तरदायी

See Answer

Answer:- B

21. “जिसके आर-पार देखा जा सके” उसे क्या कहते हैं?
(a) पारदर्शी
(b) अपारदर्शी
(c) लेंस
(d) दर्पण

See Answer

Answer:- A

22. ‘वह जो रहस्य से पूर्ण हो’ उसे क्या कहते हैं?
(a) किलिष्ट
(b) प्रचलित
(c) अप्रचलित
(d) रहस्यमयी

See Answer

Answer:- D

23. निम्नलिखित वाक्य-खंड को एक उपयुक्त शब्द से बदलें।
‘जो किनारे से सटे हुए हों’
(a) तटवर्ती
(b) तस्कर
(c) किनारा
(d) थलचर

See Answer

Answer:- A

24. ‘इस लोक से संबंध रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) ऐहलौकिक
(b) स्वर्गिक
(c) आध्यात्मिक
(d) पारलौकिक

See Answer

Answer:- A

25. ‘जो भूमि उपजाऊ हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) मृदा
(b) बंजर
(c) ऊसर
(d) उर्वरा

See Answer

Answer:- D

26. निम्नलिखित वाक्य खंड को एक उपयुक्त शब्द से बदलें-
‘जो मूल से सम्बन्ध रखता हो’
(a) मौलिक
(b) मुमूर्ष
(c) मृणाल
(d) मौखिक

See Answer

Answer:- A

27. ‘अधिक समय तक जीते रहने को इच्छुक’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) जिघांसु
(b) जिज्ञासु
(c) जिगीषु
(d) जिजीविषु

See Answer

Answer:- D

28. रेखांकित वाक्यांश को एक उपयुक्त शब्द से प्रतिस्थापित करें-
‘यह अंग्रेजी से हिन्दी में (अनुवाद किया हुआ) ग्रन्थ है।’
(a)अनुवादक
(b) अनूदित
(c) अनुसारित
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

29. निम्नलिखित वाक्य-खंड को एक उपयुक्त शब्द से बदलें-
‘जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके’
(a) मिनाक्ष
(b) बोधगम्य
(c) प्रत्यक्ष
(d) भूधारी

See Answer

Answer:- B

30. रेखांकित वाक्य-खंड को एक उपयुक्त शब्द से बदलें-‘आज तुमने मुझे वह उपहार दिया है (जिसे कभी भुलाया न जा सके।’)
(a) विस्मृति
(b) अविस्मरणीय
(c) स्मरणीय
(d) विस्मृत

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment