1. ‘पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ईशान
(b) वायव्य
(c) आग्नेय
(d) नैऋत्य
See Answer
Answer:- A
2. ‘स्त्री जो अभिनय करती हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-
(a) नायिका
(b) गायिका
(c) अभिनेत्री
(d) नर्तकी
See Answer
Answer:- C
3. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए दिया गया शब्द सुसंगत है?
(a) शत्रु को जीतने वाला-अजातशत्रु
(b) जो पढ़ा न गया हो-अपठनीय
(c) जो पहले न हुआ हो-होनहार
(d) आदि से अंत तक आद्योपान्त
See Answer
Answer:- D
4. ‘आँखों के सामने’ वाक्यांश के लिए निम्नलिखित में से सही शब्द क्या होगा?
(a) परोक्ष
(b) प्रत्यक्ष
(c) प्रत्येक
(d) प्रारूपतः
See Answer
Answer:- B
5. ‘समुद्री जहाज जिस पर से सैनिक युद्ध करते हैं।’ वाक्यांश के लिए एक शब्द कौन-सा है?
(a) यांत्रिकी
(b) युद्धपोत
(c) युगपुरुष
(d) याक्षुष
See Answer
Answer:- B
6. ‘फेंककर चलाया जाने वाला हथियार’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-
(a) गुलेल
(b) भाला
(c) शस्त्र
(d) अस्त्र
See Answer
Answer:- D
7. ‘जो सदा दूसरों पर संदेह करता है’ इस वाक्यांश के लिए सही शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) झगड़ालू
(b) ईर्ष्यालु
(c) दयालु
(d) शंकालु
See Answer
Answer:- D
8. ‘घूमने-फिरने वाला साधु’ वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) परिव्राजक
(b) योगी
(c) श्रमण
(d) तपस्वी
See Answer
Answer:- A
9. ‘किसी एक में ही आस्था रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-
(a) अनन्य
(b) अनिकेत
(c) अनुत्तीर्ण
(d) अनुमोदन
See Answer
Answer:- A
10. ‘जिसे सरलता से पढ़ा जा सके’ के लिए एक शब्द है-
(a) स्थानापन्न
(b) पाठ्य
(c) सुपाठ्य
(d) सुषुप्सा
See Answer
Answer:- C
11. ‘माघ-फागुन में पड़ने वाली ऋतु’ के लिए एक शब्द है-
(a) शिशिर
(b) शिरोधार्य
(c) सुग्रीव
(d) ग्रीष्म
See Answer
Answer:- A
12. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा- ‘जो कहा न जा सके’
(a) अकल्पनीय
(b) नामुमकिन
(c) अकथित
(d) अकथ्य
See Answer
Answer:- D
13. ‘कंजूसी से धन व्यय करने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(a) मसूण
(b) चिरस्थायी
(c) अल्पव्ययी
(d) कृपण
See Answer
Answer:- D
14. ‘किसी की सहायता करने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(a) सहृदय
(b) सहचर
(c) सहकार
(d) सहायक
See Answer
Answer:- D
15. ‘जिसकी तुलना न की जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) अतुलनीय
(b) अन्यमनस्क
(c) तुलनीय
(d) अनुपम
See Answer
Answer:- A
16. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए- ‘जिसे टाला न जा सके’
(a) ऐच्छिक
(b) अनिवारित
(c) अनिवृत्त
(d) अनिवार्य
See Answer
Answer:- D
17. विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-
(a) अध्यादेश
(b) अधिनियम
(c) नियम
(d) विनिमय
See Answer
Answer:- B
18. ‘जिसका कोई आकार न हो’ के लिए एक शब्द है-
(a) साकार
(b) निराकार
(c) गोलाकार
(d) आकार
See Answer
Answer:- B
19. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(a) निर्दय
(b) निर्मम
(c) मर्माहत
(d) क्रूर
See Answer
Answer:- B
20. जो किसी भी स्थिति में टाला न जा सके-
(a) असंभव
(b) अनिवार्य
(c) संभव
(d) आजीवन
See Answer
Answer:- B
21. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?
(a) जो बहुत बोलता हो वाचाल
(b) जो कुछ नहीं जानता अज्ञ
(c) जो मापा न जा सके अपरिमेय
(d) जो अनुकरण करने योग्य हो विश्वसनीय
See Answer
Answer:- D
22. इनमें से ‘जो पहले कभी न हुआ हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
(a) अभूतपूर्व
(b) अनादि
(c) भूतपूर्व
(d) अद्वितीय
See Answer
Answer:- A
23. ‘विरोधी पक्ष का’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द कौन-सा है?
(a) पक्षपाती
(b) पक्षघाती
(c) विपक्षी
(d) द्विपक्षी
See Answer
Answer:- C
24. ‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गयी उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-
(a) भूमिका
(b) अवैतनिक
(c) प्रष्टव्य
(d) अतिशयोक्ति
See Answer
Answer:- D
25. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द, ‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है?
(a) जिसे दूर करना कठिन हो।
(b) जिस पर वार करना कठिन हो।
(c) जिसे देख पाना कठिन हो।
(d) जिसे जीत पाना कठिन हो।
See Answer
Answer:- A
26. ‘अपरिणीत’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) जिसका परिणाम न निकलता हो।
(b) जिसका विवाह न हुआ हो।
(c) जिसका विवाह हो चुका हो।
(d) जो देखने में प्रीतिकर न हो।
See Answer
Answer:- B
27. ‘जहाँ जाया न जा सके।’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(a) निर्गम
(b) अधिगम
(c) सुगम
(d) अगम्य
See Answer
Answer:- D
28. ‘अंकेक्षक’ शब्द के लिए सही वाक्यांश क्या है?
(a) अंक (गोद) में खेलने वाला बच्चा
(b) अंकों के साथ खेलने वाला
(c) आय-व्यय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(d) अंकों की गणना करने वाला
See Answer
Answer:- C
29. ‘जिसका उपचार या हल न हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(a) असाध्य
(b) असीम
(c) असहाय
(d) असह्य
See Answer
Answer:- A
30. ‘जिसे इन्द्रियों से अनुभव न किया जा सके’ अनेक पद के लिए एक शब्द है-
(a) अतीन्द्रिय
(b) इन्द्रिय
(c) इन्द्रियशेष
(d) इन्द्रजीत
See Answer
Answer:- A