क्रिया, काल एवं वाच्य Quiz 01

1. ‘राधा ने पायल से चिट्ठी लिखवाई।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है? हिंदी
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) नामधातु क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

2. ‘राम अभी सोएगा।’ इस वाक्य में कौन-सा वाच्य होगा? हिंदी
(a) कर्तृवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

3. ‘वह बाजार जा चुका है।’ इस वाक्य का काल पहचानिए। हिंदी
(a) आसन्न भूतकाल/पूर्ण वर्तमानकाल
(b) संदिग्ध वर्तमानकाल
(c) सामान्य वर्तमानकाल
(d) पूर्ण भूतकाल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

4. निम्न में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण कौन-सा है?
(a) राम मंदिर अयोध्या में बना है।
(b) रमेश ने खिलौने खरीदे।
(c) वह छत पर है।
(d) हाथी सो रहा था।

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

5. ‘गाय मीठा दूध देती है।’ यह वाक्य किस काल का है?
(a) सामान्य वर्तमानकाल
(b) सामान्य भूतकाल
(c) तात्कालिक वर्तमानकाल
(d) संदिग्ध वर्तमानकाल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

6.’उमा से पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य है?
(a) कर्मवाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

7. ‘मच्छर भिनभिनाते हैं।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया
(d) नामधातु क्रिया

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

8. “लता मंगेशकर गीत गा रही हैं।” यह वाक्य किस काल का है?
(a) संदिग्ध वर्तमानकाल
(b)सामान्य भूतकाल
(c)अपूर्ण (प्रवृत्त) वर्तमानकाल
(d) सामान्य वर्तमानकाल

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

9. “मजदूरों द्वारा पेड़ काटा गया।” इस वाक्य का वाच्य क्या होगा?
(a)भाववाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c)कर्तृवाच्य
(d)इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

10. “पिताजी तीर्थयात्रा पर जाएंगे।” यह वाक्य किस काल का है?
(a) सामान्य भविष्यत् काल
(b)सामान्य वर्तमानकाल
(c)सामान्य भूतकाल
(d)संदिग्ध वर्तमानकाल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

11. “मुझसे पत्र लिखा गया।” वाक्य में कौन-सा वाच्य होगा?
(a) भाववाच्य
(b)कर्तृवाच्य
(c)कर्मवाच्य
(d)इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

12. “बाजार से आकर गीता खाना पकाएगी।” इस वाक्य में ‘आकर’ किस क्रिया का उदाहरण है?
(a)पूर्वकालिक क्रिया
(b)प्रेरणार्थक क्रिया
(c)संयुक्त क्रिया
(d)नामधातु क्रिया

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

13. ‘मैंने आम खा लिया है’ वाक्य में प्रयुक्त काल है-
(a)सामान्य भूतकाल
(b) पूर्ण भूतकाल
(c)आसन्न भूतकाल
(d)अपूर्ण भूतकाल

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

14. ‘वह आई हो तो मेरी चिड्डी उसे दे देना।’ इस वाक्य में कौन-सा काल है?
(a)तात्कालिक वर्तमान
(b) सामान्य वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) संभाव्य वर्तमान

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

15. निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्तृवाच्य का प्रयोग हुआ है?
(a) छात्रों द्वारा सजावट की गई।
(b)मजदूर से दर्द के कारण उठा नहीं गया।
(c) आज नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
(d) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

16. ‘चलना, फिरना, दौड़ना’ कैसी क्रिया हैं?
(a) सहायक क्रिया
(b) मुख्य क्रिया
(c) सकर्मक क्रिया
(d) अकर्मक क्रिया

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

17. ‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
(a) कर्मवाच्च्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्तृवाच्य
(d) अवधिवाच्य

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

18. जो क्रिया अभी हो रही हो, उसे कहते हैं-
(a) संदिग्ध भूत
(b) सामान्य वर्तमान
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) संदिग्ध वर्तमान

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

19. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में आसन्न भूत है?
(a) हो सकता है मैं भी चलूँ।
(b) मोहित स्कूल पहुँच चुका है।
(c) वे दिल्ली चले गए।
(d) शिक्षक पढ़ा रहे होंगे।

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

20. ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है?
(a) कर्मवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) क्रियावाच्य
(d) कर्तृवाच्य

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

21. ‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
(a) अधिकारद्योतक क्रिया
(b) अप्रत्यक्ष क्रिया
(c) औचित्यबोधक क्रिया
(d) योजक क्रिया

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

22. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-
(a) जगाना
(b) पढ़ना
(c) बदलना
(d) चलना

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

23. ‘यदि बारिश होती तो सूखा ना पड़ता’ इस वाक्य में काल का कौन-सा रूप है?
(a) हेतुहेतुमद भविष्य
(b) संभाव्य भविष्य
(c) हेतुहेतुमद भूतकाल
(d) संदिग्ध भूतकाल

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

24. ‘श्याम को पुस्तक पढ़नी है।’ यह किस वाच्य में है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्तृ और कर्मवाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) भाववाच्य

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

25. ‘प्रेरणा स्टूडियो जाएगी’ में काल का भेद बताइए।
(a) सामान्य भविष्यत् काल
(b) अपूर्ण वर्तमानकाल
(c) सम्भाव्य भविष्यत् काल
(d) सामान्य वर्तमानकाल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

26. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से क्रिया का सही रूप वाला विकल्प पहचानिए।
शायद कल मीरा दिल्ली…. (जाना-संभाव्य भविष्यत् काल)
(a) जाएगी
(b) जा चुकी
(c) जाती है
(d) जाए

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

27. जब क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग, वचन और कारक के अनुसार होता है, तब कौन-सा वाच्य होता है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) मिश्रवाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) भाववाच्य

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

28. मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) नामधातु क्रिया
(c) सहायक क्रिया
(d) नामबोधक क्रिया

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

29. कर्मवाच्य में प्रधान होता है-
(a) विचार
(b) कर्त्ता
(c) भाव
(d) कर्म

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

30. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(a) राम मोहन को रुला रहा है।
(b) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
(c) पानी बरस रहा है।
(d) श्याम निबंध लिखता है।

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

Leave a Comment