अलंकार के महत्वपूर्ण Practice Quiz 01

1. निम्नलिखित में से किस अलंकार में समान धर्म का होना अनिवार्य है?
(a) यमक
(b) उत्प्रेक्षा
(c)उपमा
(d) श्लेष

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

2.”रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून ॥” इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(a)श्लेष अलंकार
(b)अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) वीप्सा अलंकार

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

3.”नील गगन-सा शांत हृदय था हो रहा।” इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) अन्योक्ति
(c) विरोधाभास
(d) संदेह

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

4. ‘राम कृपा भव-निसा सिरानी’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेष
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) उत्प्रेक्षा

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?
(a) श्लेष
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) यमक

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

6. ‘काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।’ इस उक्ति में प्रयुक्त ‘धर्म’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मजहब
(b) गुण
(c) सत्कर्म
(d) कर्तव्य

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

7. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना। इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है-
(a) असंगति अलंकार
(b) दृष्टान्त अलंकार
(c) विशेषोक्ति अलंकार
(d) विभावना अलंकार

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

8. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर। इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) यमक
(d) रूपक

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

9. ‘चरण-कमल बन्दौं हरि राई’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अतिशयोक्ति
(d) श्लेष

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

10. ‘कल कानन कुंडल मोर पखा, उर पे बनमाल बिराजति हैं।
इस काव्य पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) अनुप्रास

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

11. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थालंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) रूपक

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

12. प्रत्यक्ष के द्वारा अप्रत्यक्ष का चमत्कारपूर्ण वर्णन किस अलंकार का लक्षण है?
(a) परिकर
(b) कारणमाला
(c) अनुमान
(d) एकावली

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

13. ‘रघुपति राघव राजा राम’ पद्य का उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है-
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) यमक
(d) रूपक

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

14. ‘तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाये।’ में उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है-
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) उपमा अलंकार

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

15. भाषा में शब्द और अर्थ की दृष्टि से सौंदर्य उत्पन्न करते हैं-
(a) रस
(b)अलंकार
(c) गुण
(d) छंद

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

16.’भिखारिन को देखकर पट देत बार-बार’ पद्म के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है-
(a)श्लेष अलंकार
(b)रूपक अलंकार
(c)अतिशयोक्ति अलंकार
(d)उत्प्रेक्षा अलंकार

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

17. निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(a)अनुप्रास-समान व्यंजनों की आवृत्ति होती है।
(b)श्लेष एक शब्द के दो या दो से अधिक अर्थ निकलते हों।
(c)उत्प्रेक्षा-उपमेय में उपमान की कल्पना या संभावना प्रकट की जाए।
(d)संदेह-जहाँ उपमान में उपमेय का संदेह प्रकट किया जाता है।

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

18. निम्न पंक्ति में सही अलंकार का चयन कीजिए।
पानी विच मीन प्यासी। मोहि सुनि सुनि आवै हासी ।।
(a)विभावना
(b)अतिशयोक्ति
(c)विशेषोक्ति
(d) उपमा

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

19.’वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a)अनुप्रास
(b)यमक
(c)श्लेष
(d) रूपक

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

20.’तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) श्लेष

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

21. बालों को खोलकर मत चला करो
दिन में रास्ता भूल जाएगा सूरज।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(a) लाटानुप्रास
(b) यमक
(c) अतिशयोक्ति
(d) वक्रोक्ति

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

22. किस पंक्ति में ‘अपहृति’ अलंकार है?
(a)इसका मुख चंद्रमा के समान है।
(b)चंद्र इसके मुख के समान है।
(c)इसका मुख ही चंद्र है।
(d)यह चंद्र नहीं मुख है।

See Answer

Answer:- D

अलंकार: एक परिचय

Answer:- D

23. पीपर पात सरिस मन डोला।
प्रस्तुत पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) लाटानुप्रास
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) वक्रोक्ति

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

24. ‘बिनु पद चलै सुनै बिनु काना। कर बिनु कर्म करै विधि नाना।’ इस चौपाई में अलंकार है-
(a) विषम
(b) विभावना
(c) असंगति
(d) तद्गुण

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

25. शशि-मुख पर घूँघट डाले अंचल में दीप छिपाए। प्रस्तुत पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) लाटानुप्रास
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) वक्रोक्ति

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

Leave a Comment