हिंदी पर्यायवाची शब्द Practice Quiz 07

1.निम्न में से ‘निरंकुशता’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) स्वेच्छाचारिता
(b) स्वतंत्रता
(c) आत्मनिर्भरता
(d) वीरता

See Answer

Answer:- A

2. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए – “वह परेशान था कि इतने कम समय में किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करेगा।”
(a) उदास
(b) दुःखी
(c) हैरान
(d) चिंतित

See Answer

Answer:- D

3. निम्न में से ‘ओस’ का पर्यायवाची नहीं है –
(a) नीहार
(b) तुषार
(c) अंशुक
(d) पाला

See Answer

Answer:- C

4. ‘काकली’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है-
(a) कोयल
(b) चिड़िया
(c) कौआ
(d) मैना

See Answer

Answer:- A

UPSSSC PET Practice

5. निम्न में से ‘पारितोषिक’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) पुरस्कार
(b) परोपकार
(c) प्रवीणता
(d) चतुरता

See Answer

Answer:- A

6. निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए – “सूर्योदय से पूर्व दिशा रंजित थी।”
(a) सुशोभित
(b) लालिमायुक्त
(c) आलोकित
(d) मंडित

See Answer

Answer:- C

7. निम्नलिखित में से ‘तालाब’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) सरोवर
(b) पुष्कर
(c) ध्रुवनंदा
(d) पद्माकर

See Answer

Answer:- C

8. ‘दावानल’ निम्न में से किसका पर्यायवाची है।
(a) वड़वानल
(b) वनहुताशन
(c) अनल
(d) अनिल

See Answer

Answer:- B

9.निम्न में से ‘प्रत्याशित’ शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
(a) संभावित
(b) अवश्यंभावी
(c) सत्य
(d) घटित

See Answer

Answer:- A

10.निम्नलिखित वाक्य में से रेखांकित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए –
“उसका शरीर मिट्टी का नहीं फौलाद का बना हुआ है।”
(a) पाषाण
(b) पत्थर
(c) धातु
(d) इस्पात

See Answer

Answer:- D

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘त्र्यंबक’ का पर्यायवाची नहीं है?
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) विरूपाक्ष
(b) त्रिलोक
(c) त्रिदृश
(d) त्रिचक्षु

See Answer

Answer:- B

12. ‘जीभ’ का पर्यायवाची है-
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a) जीव
(b) रसना
(c) ध्वनि
(d) वचन

See Answer

Answer:- B

13. ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है-
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) मत्स्य
(c) शिखि
(b) विभावरी
(d) शायक

See Answer

Answer:- A

14. निम्न विकल्पों में से उसका चयन करें जो दिये गये शब्द ‘दुविधा’ का सही समान अर्थ वाला शब्द है-
UP Police Const. 2019
(a) धर्मसंकट
(b) यथातथ्य
(c) विस्तृत
(d) होनहार

See Answer

Answer:- A

15. निम्न विकल्पों में से, उसका चयन करें जो दिये गये शब्द ‘कौशल’ का समान अर्थ वाला शब्द है-
UP Police Const. 2019
(a) चपल
(b) दक्षता
(c) नीड़
(d) ज्योत्स्ना

See Answer

Answer:- B

16. ‘पतन’ का सबसे अच्छा विकल्प है-
(a) पत्ता
(b) गिरना
(c) पुत्र
(d) घर

See Answer

Answer:- B

17. ‘नाश’ का समान अर्थ वाला शब्द है-
UP Police Const. 2019
(a) तबाही
(b) उत्कर्ष
(c) उत्थान
(d) नवीन

See Answer

Answer:- A

18. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा दूध का पर्याय नहीं है?
(a) दुग्ध
(b) पय
(c) गौरस
(d) अमिय

See Answer

Answer:- D

EXAM TEST HUB

19. ‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) नीर
(b) समीर
(c) सलिल
(d) अम्बु

See Answer

Answer:- B

20. ‘मदनशलाका’ का पर्याय निम्न में से है-
(a) कोकिल
(b) हंस
(c) काग
(d) शुक

See Answer

Answer:- A

21. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) नेत्र
(b) व्योम
(c) अक्षि
(d) लोचन

See Answer

Answer:- B

22. ‘सर्प’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) वाजि
(b) नग
(c) केहरी
(d) व्याल

See Answer

Answer:- D

23. आधी-अधूरी इच्छा से किया गया कार्य कभी पूर्ण नहीं होता है।
इस उक्त वाक्य में ‘इच्छा’ का प्रयोग किया गया है। निम्नलिखित में से जो शब्द इसका पर्यायवची नहीं है, उसका चयन कीजिए-
(a) मोह
(b) चाह
(c) ईप्सा
(d) अभिलाषा

See Answer

Answer:- A

24. निम्नलिखित में से ‘तोता’ के पर्यायवाची शब्द का चयन करें-
(a) यती
(b) चान्द्र
(c) क्लम
(d) कीर

See Answer

Answer:- D

25. निम्नलिखित में से किस शब्द-समूह के सभी शब्द आपस में पर्यायवाची हैं?
(a) असमर्थ, असंभव, अशुभ
(b) शम्बा, शनि, शख्स
(c) परख, शिनाख्त, पौरुष
(d) अरि, रिपु, वैरी

See Answer

Answer:- D

26. निम्नलिखित में से किस समूह के सभी शब्द आपस में पर्यायवाची हैं?
(a) केतन, पताका, निशान
(b) शिक्षा, अधिप, पठन
(c) कपाट, चतुर, शलभ
(d) तन्वंग, पतंग, तरल

See Answer

Answer:- A

27. निम्नलिखित में से ‘कछुआ’ के पर्यायवाची शब्द का चयन करें-
(a) पंकज
(b) मरुष
(c) रूक्ष
(d) कमठ

See Answer

Answer:- D

28. निम्न में से कौन सा शब्द ‘कृष्ण’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) अभिनंदन
(b) नंदलाल
(c) मोहन
(d) श्याम

See Answer

Answer:- A

29. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘चंद्र’ का पर्यायवाची नहीं है-
(a) हिमांशु
(b) राकेश
(c) धूसर
(d) चंद्रमा

See Answer

Answer:- C

30. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘द्रव्य’ का पर्यायवाची है?
(a) दवा
(b) धन
(c) दारा
(d) पानी

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment