हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 13

हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 13 – Exam Test Hub

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: संस्कृति और सभ्यता-ये दो शब्द हैं और उनके अर्थ भी अलग-अलग हैं। सभ्यता मनुष्य का वह गुण है जिससे वह अपनी बाहरी तरक्की करता है। संस्कृति वह गुण है जिससे वह अपनी भीतरी उन्नति करता है, करुणा, प्रेम और परोपकार सीखता है। आज रेलगाड़ी, मोटर और हवाई जहाज, लम्बी-चौड़ी सड़कें और बड़े-बड़े मकान, अच्छा भोजन और अच्छी पोशाक, ये सभ्यता की पहचान हैं और जिस देश में इनकी जितनी ही अधिकता है उस देश को हम उतना ही सभ्य मानते हैं। मगर संस्कृति उन सबसे कहीं बारीक चीज है। वह मोटर नहीं, मोटर बनाने की कला है; मकान नहीं, मकान बनाने की रुचि है। संस्कृति धन नहीं, गुण है। संस्कृति ठाठ-बाट नहीं, विनय और विनम्रता है। एक कहावत है कि सभ्यता वह चीज है जो हमारे पास है, लेकिन संस्कृति वह गुण है जो हममें छिपा हुआ है। हमारे पास घर होता है, कपड़े लत्ते होते हैं, मगर ये सारी चीजें हमारी सभ्यता के सबूत हैं, जबकि संस्कृति इतने मोटे तौर पर दिखलाई नहीं देती, वह बहुत ही सूक्ष्म और महान चीज है और वह हमारी हर पसंद, हर आदत में छिपी रहती है। मकान बनाना सभ्यता का काम है, लेकिन हम मकान का कौन-सा नक्शा पसंद करते हैं -यह हमारी संस्कृति बतलाती है। आदमी के भीतर काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह और मत्सर ये छः विकार प्रकृति के दिए हुए हैं। मगर ये विकार अगर बेरोक छोड़ दिए जायें, तो आदमी इतना गिर जाए कि उसमें और जानवर में कोई भेद नहीं रह जाये। इसलिए आदमी इन विकारों पर रोक लगाता है। इन दुर्गुणों पर जो आद‌मी जितना ज्यादा काबू कर पाता है, उसकी संस्कृति भी उतनी ही ऊँची समझी जाती है। संस्कृति का स्वभाव है कि वह आदान-प्रदान से बढ़ती है। जब दो देशों या जातियों के लोग आपस में मिलते हैं तब उन दोनों की संस्कृतियाँ एक-दूसरे को प्रभावित करती हैं। इसलिए संस्कृति की दृष्टि से वह जाति या वह देश बहुत ही धनी समझा जाता है जिसने ज्यादा-से-ज्यादा देशों या जातियों की संस्कृतियों से लाभ उठाकर अपनी संस्कृति का विकास किया हो।........................................................................................ 1. 'सभ्यता' का अभिप्राय है-

Correct! Wrong!

2. 'संस्कृति' का अभिप्राय है-

Correct! Wrong!

3. संस्कृति का मूल स्वभाव है कि, वह-

Correct! Wrong!

4. संस्कृति सभ्यता से इस रूप में भी भिन्न है कि, संस्कृति-

Correct! Wrong!

5. मानव की मानवीयता इसी बात में निहित है कि, वह-

Correct! Wrong!

Commerce LT Grade Practice Quiz 20

Commerce LT Grade Practice Quiz 20 – Exam Test Hub

FacebookWhatsAppEmailPinterestGoogle TranslateShare

Hindi Special Ro, Aro Exam Quiz 01

1.’सरीखा’ शब्द निम्न में से कौन सा विशेषण है?
(a) गणनावाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) समुदायवाचक विशेषण
(d) क्रमवाचक विशेषणSee Answer

FacebookWhatsAppEmailPinterestGoogle TranslateShare

1 thought on “हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 13”

Leave a Comment