हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 11 – Exam Test Hub
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: - इतिहास के आरंभ के साथ ही भारत ने अपनी अंतहीन खोज प्रारंभ की और न जाने कितनी ही सदियाँ इसकी भव्य सफलताओं से भरी हुई है। चाहे अच्छा वक्त हो या बुरा, भारत ने कभी इस खोज से अपनी दृष्टि नहीं हटाई और कभी भी अपने उन आदशों को नहीं भूला जिसने इसे शक्ति दी। आज हम दुर्भाग्य के एक युग का अंत कर रहे हैं और भारत पुनः खुद को खोज पा रहा है। आज हम जिस उपलब्धि का उत्सव मना रहे हैं. वो महज एक कदम है, नए अवसरों के खुलने का। इससे भी बड़ी उपलब्धियाँ हमारी प्रतीक्षा कर रही हैं। क्या हममें इतनी शक्ति और बुद्धिमत्ता है कि, हम इस अवसर को समझें और भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करें? भविष्य में हमें विश्राम करना या चैन से नहीं बैठना है बल्कि निरंतर प्रयास करना है ताकि हम जो वचन बार-बार दोहराते रहे हैं और जिसे हम आज भी दोहराएंगे, उसे पूरा कर सकें। भारत की सेवा का अर्थ है लाखों करोड़ों पीड़ित लोगों की सेवा करना। इसका मतलब है गरीबी और अज्ञानता को मिटाना, बीमारियों और अवसर की असमानता को मिटाना। हमारी पीढ़ी महान व्यक्ति की यही महत्वाकांक्षा रही है कि, हर एक आँख से आँसू मिट जाएँ। शायद यह हमारे लिए संभव न हो पर जब तक लोगों की आँखों में आँसू हैं और वे पीड़ित हैं तब तक हमारा काम खत्म नहीं होगा और इसलिए हमें परिश्रम करना होगा और कठिन परिश्रम करना होगा ताकि हम अपने सपनों को साकार कर सकें। वो सपने भारत के लिए हैं पर साथ ही वे पूरे विश्व के लिए भी हैं। आज कोई खुद को बिल्कुल अलग नहीं सोच सकता, क्योंकि सभी राष्ट्र और लोग एक दूसरे से बड़ी निकटता से जुड़े हुए हैं। शांति को अविभाज्य कहा गया है. इसी तरह स्वतंत्रता भी अविभाज्य है। समृद्धि भी और विनाश भी। अब इस दुनिया को छोटे-छोटे हिस्सों में नहीं बाँटा जा सकता है। भारतवर्ष की जनता से जिसके हम प्रतिनिधि हैं, अपील ये करते हैं कि वे आस्था एवं विश्वास के साथ इस अभियान से जुड़े। अभी तुच्छ आलोचना, वैमनस्य अथवा दूसरों पर दोषारोपण का समय नहीं है। हमें स्वतंत्र भारत का महान निर्माण करना है जहाँ उसके सारे बच्चे रह सकें। आज नियत समय आ गया है. एक ऐसा दिन जिसे नियति ने तय किया था और एक बार फिर वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत व स्वतंत्र खड़ा है। कुछ हद तक अभी भी हमारा भूत हमसे चिपका हुआ है, और हम अक्सर जो वचन लेते रहे हैं उसे निभाने से पहले बहुत कुछ करना है। पर फिर भी निर्णायक बिन्दु अतीत हो चुका है, और हमारे लिए एक नया इतिहास आरंभ हो चुका है, एक ऐसा इतिहास जिसे हम गढ़ेंगे और जिसके बारे में लोग लिखेंगे। ये हमारे लिए एक सौभाग्य का क्षण है एक नए तारे का उदय हुआ है, पूरब में स्वतंत्रता का सितारा एक नई आशा का जन्म हुआ है, एक दूरदृष्टिता अस्तित्व में आई है। काश, ये तारा कभी अस्त न हो और यह आशा कभी धूमिल न हो।............................................................................................ 1. गद्यांश के अनुसार, अपने सपनों को साकार करने के लिए हमें क्या करना होगा?
Correct!
Wrong!
2. गद्यांशकार की पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की क्या महत्वाकांक्षा रही है?
Correct!
Wrong!
3. भविष्य भारतवासियों के लिए-
Correct!
Wrong!
4. भारत ने अपनी अंतहीन खोज के दौरान क्या विस्मृत नहीं किया?
Correct!
Wrong!
5. 'भारत की सेवा' का तात्पर्य निम्न में से क्या नहीं है?
Correct!
Wrong!
Recent Posts
- Daily Current Affairs 2025 Quiz 90
- हिन्दी व्याकरण छंद MCQ Practice Quiz 03
- हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 10
- Components of Food And Related Diseases Practice Quiz 02
- हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 09
Daily Current Affairs 2025 Quiz 90Daily Current Affairs 2025 Quiz 90 – Exam Test Hub Recent Posts
हिन्दी व्याकरण छंद MCQ Practice Quiz 03हिन्दी व्याकरण छंद MCQ Practice Quiz 03 – Exam Test Hub
हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 10हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 10 – Exam Test Hub
Components of Food And Related Diseases Practice Quiz 02Components of Food And Related Diseases Practice Quiz 02 – Exam Test Hub
हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 09हिंदी गद्यांश महत्वपूर्ण क्विज 09 – Exam Test Hub Recent Posts
हिन्दी व्याकरण छंद MCQ Practice Quiz 02हिन्दी व्याकरण छंद MCQ Practice Quiz 02 – Exam Test Hub