हिंदी मुहावरे MCQ Practice 3 – Exam Test Hub
1. ‘दर्जी की सुई कभी ताश में कभी टाट में’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) कोई दोष न होना
(b) खाली न होना
(c) कबाड़ी का काम करना
(d) बेकार होना
See Answer
Answer:- B
2. ‘बेध देना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) छेद करना
(b) गड्डा करना
(c) पत्र भेजना
(d) तीर चलाना
See Answer
Answer:- A
3. ‘मूर्ख होना’ निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है ?
(a) अक्ल का अजीर्ण होना
(b) अक्ल का दुश्मन होना
(c) अक्ल का ज्यादा लगाना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
4. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) गगरी में छेद होना
(b) बेकायदे के काम करना
(c) व्यर्थ की बातें करना
(d) कम ज्ञान का अधिक प्रदर्शन
See Answer
Answer:- D
5. ‘घर आए नाग न पुजिए बामी पूजन आए’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) कोरा दिखावा करना
(b) वक्त पर काम न करना
(c) पश्चाताप करना
(d) अवसर का लाभ न उठाना और बाद में परेशान रहना
See Answer
Answer:- D
6. ‘मुट्ठी में होना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) घर में होना
(b) मुट्ठी बंद करना
(c) अधिकार में होना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
7. ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) खुशहाली के दिन होना
(b) बहुत दिनों बाद दिखाई देना
(c) प्रेमपूर्वक त्यौहार मनाना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
8. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) छिद्रान्वेषी होना
(b) समदर्शी होना
(c) अनपढ़ होना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
9. ‘विरोध करना’ के लिए सही मुहावरा है-
(a)सिर चढ़ाना
(b)सिर उठाना
(c) सिर झुकाना
(d) सिर कटाना
See Answer
Answer:- B
🎯🌟 Exam Test Hub 🌟🎯
📚 प्रतियोगी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना 📚
📅 नई टेस्ट सीरीज़ शुरू | 📝 सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
📢 अब तैयारी होगी स्मार्ट तरीके से!
Exam Test Hub आपके लिए लाया है विषयवार मॉक टेस्ट, ऑल इंडिया रैंकिंग और विस्तृत समाधान के साथ एक संपूर्ण तैयारी प्लेटफॉर्म।
🔍 उपलब्ध सेवाएं:
✅ टॉपिक वाइज मॉक टेस्ट
✅ लाइव ऑल इंडिया टेस्ट
✅ विगत वर्षों के प्रश्नपत्र
✅ विस्तृत हल एवं विश्लेषण
✅ निःशुल्क + प्रीमियम पैकेज
🎓 किनके लिए उपयुक्त?
🟢 UPSC / State PSC
🟢 SSC / CGL / CHSL
🟢 IBPS / SBI / RBI
🟢 रेलवे परीक्षा
🟢 CTET / TET
🟢 अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं
🖥️ कैसे शुरू करें?
1️⃣ वेबसाइट पर जाएं: 🌐 [www.examtesthub.com]
(http://www.examtesthub.com)
2️⃣ रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें
3️⃣ अपनी परीक्षा चुनें
4️⃣ टेस्ट देना शुरू करें!
📞 संपर्क करें:
📧 Email: support@examtesthub.com
📱 Call/WhatsApp: -Follow the Exam Test Hub channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb6QMDkEquiVG7pPYv0P
Telegram :- https://t.me/examtesthub
+91-98XXXXXX12
🔔 स्मार्ट तैयारी, सही दिशा — केवल Exam Test Hub के साथ!
✨ आपकी सफलता, हमारा लक्ष्य! ✨
See Answer
Answer:- D
11. ‘काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती’ का अर्थ है-
(a) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(b) लकड़ी का बर्तन आग से जल सकता है
(c) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
(d) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
See Answer
Answer:- A
12. ‘आठ कनौजिया नौ चूल्हे’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होता है?
(a) फाँका करना
(b) मस्त रहना
(c) सम्पन्नता की स्थिति
(d) अलगाव की स्थिति
See Answer
Answer:- D
13. निम्नलिखित वाक्य के लिए सही मुहावरा बताइए।
“मीठी-मीठी बातों से लज्जित करना।”
(a) मखमली जूते मारना
(b) झेंप जाना
(c) पानी-पानी होना
(d) दुर्गति करना
See Answer
Answer:- A
14. ‘मिथ्या आडंबर’ के अर्थ में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है?
(a)छोटा मुँह बड़ी बात
(b) छछूदर के सिर में चमेली का तेल
(c)छटांक चून चौबारे रसोई
(d) छींके कोई नाक कटावे कोई
See Answer
Answer:- C
15. ‘टूट पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) झगड़ने लगना
(b) आक्रमण करना
(c) दिल टूटना
(d) टूट जाना
See Answer
Answer:- B
16. ‘आड़े आना’ मुहावरे का सही अर्थ है ?
(a) मुसीबत में सहायता करना
(b) मुकाबला करना
(c) परेशान करना
(d) अड़चन बनना
See Answer
Answer:- D
17. ‘हलुए के ब्याह में खुरपी का गीत’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) शादी का गीत गाना
(b) जश्न मनाना
(d) निचले स्तर का कार्य करना
(c) असंगत बातें करना
See Answer
Answer:- D
18. ‘जो गरजते हैं वो कभी बरसते नहीं’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) धोखा देना
(b) कर्महीन देना
(c) केवल बड़ी-बड़ी बातें करना
(d) कर्तव्यशील होना
See Answer
Answer:- C
19. ‘अभागा सुख से वंचित रह जाता है’ के अर्थ के लिए सही लोकोक्ति कौन-सी है?
(a)अंधा बत्तख कीचड़ खाए
(b)अंधा बगुला कीचड़ खाए
(c) अंधा बटेर कीचड़ खाए
(d) अंधा कबूतर कीचड़ खाए
See Answer
Answer:- B
20. ‘आ बैल मुझे मार’ का अर्थ है-
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a)बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(b) छेड़छाड़ करना
(c) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(d) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना
See Answer
Answer:- C
21. ‘जूते चाटना’ का सही अर्थ है-
(a) इधर-उधर घूमना
(b) घूस देना
(c)जूतों को चमकदार बनाना
(d) खुशामद करना
See Answer
Answer:- D
22. ‘आप डूबे तो जग डूबा’ का अर्थ है-
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a)सबको अपने समान समझना
(b)अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुँचाना
(c)मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ
(d) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है
See Answer
Answer:- D
23. ‘ऊँट के मुँह में जीरा’ मुहावरे का अर्थ लिखिए-
(a)बड़े प्राणी को सांत्वना देना।
(b) बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनाना।
(c) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना।
(d) जानवर को दवाई देना।
See Answer
Answer:- C
24. उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है-
‘खटिया सेना’
(a) बीमार होना
(b) आराम से लेटना
(c) कार्य से विमुख होना
(d) चारपाई पर सोना
See Answer
Answer:- A
25. निम्नलिखित वाक्य में आये खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए-उद्यमी कभी भी हाथ पर ……….नहीं बैठते हैं, वे तो कुछ करके ही दिखाते हैं।
(a) सामान रखे
(b) पैसे रखे
(c) हाथ धरे
(d) पैर रखे
See Answer
Answer:- C
26. निम्नलिखित वाक्य में खाली स्थान के लिए सही मुहावरा चुनिए-बूढ़ी औरत ने कपड़े माँगे और मालिक ने मना कर दिया, तभी किसी ने कहा कि ………
UP Police Jail Warder/Fireman 2020
(a)इन तिलों में तेल नहीं
(b)सर सलामत तो पगड़ी हजार
(c)कंगाली में आटा गीला
(d)घर की मुर्गी दाल बराबर
See Answer
Answer:- A
27. ‘आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
V.D.O. Exam 2023
(a) अति आलसी
(b) अति दुःखी
(c) अति कमजोर
(d)अति प्रिय
See Answer
Answer:- D
28. ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(a) बहुत शोर करना।
(b)अत्यधिक अभिमान करना।
(c)अत्यधिक प्रशंसा करना।
(d) कठिन काम के लिए प्रेरित करना।
See Answer
Answer:- C
29. ‘एक लाठी से हाँकना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
V.D.O. Exam 2023
(a) मूर्ख बनाना
(b) अच्छे-बुरे का अन्तर न करना
(c) तानाशाह होना
(d) बात बिगाड़ना
See Answer
Answer:- B
30. ‘सामने शेर को दहाड़ता देखकर मेरे (प्राण सूख गए)। रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a) नजदीक जाना।
(b)साहसी होना।
(c) बड़ी मुसीबत आना।
(d) बहुत डर जाना।
See Answer
Answer:- D