हिंदी मुहावरे MCQ Practice 2

1. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ लोकोक्ति/मुहावरे का अर्थ है :
(a) मन स्वस्थ हो तो शरीर स्वस्थ रहता है
(b) मन में खुशी रहे तो कई दुःख नहीं व्यापता
(c) मन का शुद्ध होना ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण
(d) दुःखी व्यक्ति को मानसिक शांति नहीं मिलती

See Answer

Answer:- C

 

2. मुहावरे का कौन-सा रूप सही है ?
(a) कंधे से कंधा मिलना
(b) कंधा से कंधा मिलाना
(c) कंधे से कंधे मिलाना
(d) कंधों से कंधे मिलाना

See Answer

Answer:- A

 

3. ‘अंगद का पैर होना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?
V.D.O. Exam 2023
(a)प्रतिज्ञा जिससे कभी न डिगे
(b) स्थिर कदम जो कभी विचलित नहीं होते
(c) राम का परम भक्त
(d) मजबूत और सुदृढ़ टाँगों वाला

See Answer

Answer:- A

 

4. ‘कब्र में पैर लटकना’ लोकोक्ति/मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) मृत्यु के समीप होना
(b) कब्र के पास बैठना
(c) मृत्यु से कोसों दूर रहना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

 

5. ‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
V.D.O. Exam 2023
(a) थप्पड़ मारना
(b) डींग मारना
(c) खुशियाँ मनाना
(d) अपमानित करना

See Answer

Answer:- B

 

6. ‘गुदड़ी का लाल होना’ का सही अर्थ क्या है?
V.D.O. Exam 2023
(a) निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
(b) बनी बात बिगाड़ देना
(c) घर की आशा होना
(d) अत्यन्त अनुभवी होना

See Answer

Answer:- A

 

7. ‘घी के दीये जलाना’ लोकोक्ति/मुहावरे का अर्थ है-
V.D.O. Exam 2023
(a) रोशनी करना
(b) प्रसन्न होना
(c) खुशी मनाना
(d)घी लाना

See Answer

Answer:- C

 

8. ‘रंग में भंग होना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा?
(a) रंग भरी मिठाई खाना
(b) भांग खाना
(c) मजा किरकिरा होना
(d) झगड़ा होना

See Answer

Answer:- C

 

9. ‘प्रातःकाल’ निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है?
(a) अँधेरे मुँह
(b) दिन डूबे
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) भरी दुपहरी

See Answer

Answer:- A

 

10. ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) यात्री को समय की परवाह नहीं होती
(b) नौ दिन का काम एक ही दिन में करना
(c) समय की गति बड़ी कुटिल होती है
(d) समय का भरी अपव्यय करना

See Answer

Answer:- D

 

11. ‘सौ सयाने एक मत’ लोकोक्ति/मुहावरे का सही अर्थ है?
(a) कुछ भी निश्चय न कर पाना
(b) ज्यादा चालक न होना
(c) अपने विचारों का भिन्न होना
(d) बुद्धिमानों के विचार एक-से होते है

See Answer

Answer:- D

 

12. ‘बंधन मुक्त करना’ महावरे का सही अर्थ है ?
(a) कैद करना
(b) माफ करना
(c) आजाद करना
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

 

13. ‘उँगली पर नाचना’ मुहावरे का सही है ?
(a) किसी की इच्छानुसार चलना
(b) अपनी इच्छानुसार चलाना
(c) थोड़ा सा सहारा पाना
(d) आरोप लगाना

See Answer

Answer:- B

14. ‘ऊधो का लेना न माधो का देना’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) अपने काम से काम
(b) भक्ति भाव से दूर रहना
(c) हिसाब साफ रखना
(d) सबसे अलग रहना

See Answer

Answer:- A

 

15. ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
(a) दुष्ट के साथ दुष्टतापूर्ण व्यवहार करना
(b) जबरदस्ती गले पड़ना
(c) अनिच्छापूर्ण अतिथि सत्कार करना
(d) दूसरों पर अपने विचार थोपना

See Answer

Answer:- B

 

16. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(a) मन स्वस्थ हो तो शरीर स्वस्थ रहता है
(b) मन में खुशी रहे तो कई दुःख नहीं व्यापता
(c) मन का शुद्ध होना ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण
(d) दुःखी व्यक्ति को मानसिक शांति नहीं मिलती

See Answer

Answer:- C

 

17. ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ क्या है ?
(a) मुहावरा
(b) कहावत
(c) लोकोक्ति या कहावत
(d) लोकोक्ति

See Answer

Answer:- D

 

18. ‘घाव पर नमक छिड़कना’ मुहावरे का अर्थ बताइए।
(a) पुरानी बातें दोहराना
(b) किसी का मजाक उड़ाना
(c) घाव पर नमक लगाना
(d) दुःखी को अधिक दुःखी करना

See Answer

Answer:- D

 

19. इनमें से कौन सा मुहावरा सही नहीं है ?
(a) रस्सी का साँप बनाना
(b) लकीर पीटना
(c) पापड़ बेलना
(d) सोचते रहना

See Answer

Answer:- D

 

20. ‘मैं उस पर विश्वास करता रहा और वह मेरी आँखों में धूल झोंकती रही।’ वाक्य में रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) धोखा देना
(b) आँखों में बसाना
(d) हानि पहुँचाना
(c) सावधान हो जाना

See Answer

Answer:- A

 

21. ‘ठिठक जाना’ लोकोक्ति/मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) रुक जाना
(b) चले जाना
(c) धोखा खा जाना
(d) उदासी छा जाना

See Answer

Answer:- A

 

22. निम्नलिखित विकल्प में से एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिएः
(a) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं
(b) आँख चुराना
(c) आस्तीन का साँप
(d) कठपुतली होना

See Answer

Answer:- A

 

23. ‘बेकार से बेगार भली’ लोकोक्ति का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
(a)जो मिल जाए वह काफी है।
(b) मन शुद्ध है तो सब ठीक है।
(c) निकम्मा बैठने से कुछ करना अच्छा है।
(d) बिल्कुल अनपढ़ होना।

See Answer

Answer:- C

 

24. ‘जुबान पर लगाम न होना’ का अर्थ है-
(a) सदैव कठोर वचन कहना
(b) स्पष्टवादी होना
(c) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना
(d) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना

See Answer

Answer:- D

 

25. ‘आग लगने पर कुआँ खोदना’ लोकोक्ति का अर्थ होगा-
(a) मुसीबत आने पर घबरा जाना
(b) कुआँ खोदकर पुण्य कमाना
(c) जल्दी से कार्य करना
(d) संकट के समय बचाव के लिए सोचना

See Answer

Answer:- D

 

26. ‘अंगारे बरसना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(a) कड़ी धूप होना
(b) असहनीय पीड़ा होना
(c) अंगारों की वर्षा होना
(d) कठिन परिश्रम करना

See Answer

Answer:- A

 

27. ‘घर का रहस्य जानने वाला बड़ा घातक होता है’ अर्थ की बोधक लोकोक्ति है-
(a) घर खीर तो बाहर खीर
(b) घर आये कुत्ते को भी नहीं निकालते
(c) घर का भेदी लंका ढाए
(d) घर की मुर्गी दाल बराबर

See Answer

Answer:- C

 

28. निम्नलिखित में से सही लोकोक्ति का चयन कीजिए-
(a) न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी।
(b) न नौ किलो तेल होगा न राधा नाचेगी।
(c) न दस मन तेल होगा न राधा नाचेगी।
(d) न नौ मन पानी होगा न राधा नाचेगी।

See Answer

Answer:- A

 

29. “अस्थिर विचार वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता” के भाव को अभिव्यक्त करने वाली सही कहावत कौन-सी है?
(a) ढोल के भीतर पोल
(b)ढाक के तीन पात
(c)दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम
(d) तख्त या तख्ता

See Answer

Answer:- C

 

30. ‘जस दूल्हा तस बनी बराता’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(a) अच्छा दूल्हा और अच्छे साथी
(b) अच्छा दूल्हा और खराब बराती
(c) सभी लोगों का अच्छा होना
(d) जैसा व्यक्ति वैसे साथी

See Answer

Answer:- D

Leave a Comment