हिंदी भाषा का विकास, उपभाषा एवं बोलियाँ Quiz 01 – Exam Test Hub
1. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा पश्चिमी हिन्दी से संबंध रखती है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift-I
(a) अवधी
(b) बाँगरू
(c) भोजपुरी
(d) राजस्थानी
See Answer
Answer:- B
2. हिन्दी भाषा किस भाषा से उत्पन्न हुई है?
UP Police Const. 17/02/2024 Shift – II
(a) बिहारी
(b) द्रविड़
(c) संस्कृत
(d) अपभ्रंश
See Answer
Answer:- D
3. बिहारी हिंदी का विकास निम्न में से किस भाषा से हुआ?
UP Police Const. 18/02/2024 Shift-I
(a) अपभ्रंश
(b) शौरसेनी
(c) मागधी अपभ्रंश
(d) मागधी
See Answer
Answer:- C
4. ‘अवधी बोली’ का अन्य नाम है-
UP Police Jail Warder / Fireman 2020
(a) कोसली
(b) बनाफरी
(c) बैगानी
(d) मधेसी
See Answer
Answer:- A
5. भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है, जिनमें यह भाषा शामिल नहीं है-
UP Police Jail Warder / Fireman 2020
(a) मैथिली
(b) मणिपुरी
(c) बोडो
(d) भोजपुरी
See Answer
Answer:- D
6. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
(a) राजस्थानी
(b)पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) बिहारी हिन्दी
See Answer
Answer:- D
7. खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?
(a) मागधी
(b) अर्द्धमागधी
(c) शौरसेनी
(d) ब्राचड़
See Answer
Answer:- C
8. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(a) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी में
(b) अपभ्रंश साहित्य में
(c) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
(d) जयभट्ट के शिलालेख में
See Answer
Answer:- D
9. ‘हिन्दी दिवस’ इस दिन मनाया जाता है-
(a) 11 जून
(b) 14 सितम्बर
(c ) 28 सितम्बर
(d) 10 अक्टूबर
See Answer
Answer:- B
10. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है?
(a) 343-351 तक
(b) 315-434 तक
(c) 135-443 तक
(d) 153-334 तक
See Answer
Answer:- A
11. ‘अवधी’ का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है?
(a) शौरसेनी
(b) पैशाची
(c) मागधी
(d) अर्द्धमागधी
See Answer
Answer:- D
12. नागरी प्रचारिणी सभा का स्थापना वर्ष है–
(a) 1893 ई.
(b) 1857 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1917 ई.
See Answer
Answer:- A
13. भारतीय संविधान में हिन्दी को मान्यता कब मिली?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 14 सितम्बर 1949
(c) 15 अगस्त 1947
(d) 14 सितम्बर 1955
See Answer
Answer:- B
14. इनमें कौन सी बोली पूर्वी हिंदी की नहीं है?
(a) अवधी
(b) बिहारी
(c) बघेली
(d) छत्तीसगढ़ी
See Answer
Answer:- B
15. निम्न में से कौन सी बोली पूर्वी हिंदी के अन्तर्गत नहीं आती है?
(a) छत्तीसगढ़ी
(b) मगही
(c) अवधी
(d) बघेली
See Answer
Answer:- B
16. लिपि का अर्थ है-
(a) वर्ण लिखने की कला
(b) भाषा का अर्थपूर्ण रूप
(c) ध्वनि चिह्नों का लिखित रूप
(d) वर्णमाला का लिखित रूप
See Answer
Answer:- C
17. निम्न में से हिंदी भाषी प्रदेश का नाम है-
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- C
18. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन सा है ?
(a) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी
(b) प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी, पालि
(c) अपभ्रंश, पालि, प्राकृत, हिन्दी
(d) हिन्दी, पालि, अपभ्रंश, प्राकृत
See Answer
Answer:- A
19. खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य कौन – सा था ?
(a) कामायनी
(b) प्रिय प्रवास
(c) साकेत
(d) नीरजा
See Answer
Answer:- B
20. ‘पद्मावत महाकाव्य’ कौन-सी भाषा में लिखा गया है?
(a) राजस्थानी
(b) अवधी
(c) ब्रज
(d) खड़ी बोली
See Answer
Answer:- B
21. ‘बघेली’ किस उपभाषा की बोली है?
(a) पूर्वी हिन्दी की
(b) पश्चिमी हिन्दी की
(c) राजस्थानी की
(d) बिहारी की
See Answer
Answer:- A
22. ‘अवधी’ बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई हैं?
(a) मागधी
(b) अर्द्धमागधी
(c) शौरसेनी
(d) मैथिली
See Answer
Answer:- B
23. ‘कन्नड़’ का संबंध किस भाषा परिवार से है?
(a) आर्य भाषा परिवार
(b) द्रविड़ भाषा परिवार
(c) देव भाषा परिवार
(d) भारोपीय भाषा परिवार
See Answer
Answer:- B
24. ‘मैथिली’ बोली के लोकप्रिय कवि हैं-
(a) तुलसी
(b) जायसी
(c) विद्यापति
(d) नन्ददास
See Answer
Answer:- C
25. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
(a) मराठी
(b) गुजराती
(d) हिन्दी
(c) मलयालम
See Answer
Answer:- C
26. ‘अंगिका’ किस राज्य की बोली है?
(a) बंगाल
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
See Answer
Answer:- D
27. पंजाबी की लिपि है–
(a) देवनागरी
(b) गुरुमुखी
(c) ब्राह्मी
(d) रोमन
See Answer
Answer:- B
28. मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल निम्न में से है-
(a) 500 ई. पू. से 1000 ई. तक
(b) 1000 ई. से 1500 ई. तक
(c) 1500 ई. पू. से 500 ई. तक
(d) 500 ई. से 1000 ई. तक
See Answer
Answer:- A
29. कबीरदास की भाषा कौन-सी थी ?
(a) ब्रज
(b) खड़ी बोली
(c) कन्नौजी
(d) सधुक्कड़ी
See Answer
Answer:- D
30. तुलसीकृत कवितावली, विनयपत्रिका व गीतावली की भाषा क्या है?
(a) अवधी
(b) ब्रज
(c) कन्नौजी
(d) बघेली
See Answer
Answer:- B