1. वर्णमाला किसे कहते हैं?
UP Police Const. 28/08/2024 Shift-II
(a) स्वरों को
(b) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
(c) व्यंजनों के समूह को
(d) वर्षों के उच्चारण स्थान को
See Answer
Answer:- B
2. जब दो व्यंजन एक साथ मिलते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं?
UP Police Const. 23/08/2024 Shift-I
(a) अंतस्थ
(b) महाप्राण
(c) अल्पप्राण
(d) संयुक्त व्यंजन
See Answer
Answer:- D
3. कौन-सा वर्ण दन्त्य नहीं है?
UP Police Const. 23/08/2024 Shift-I
(a) द
(b) ट
(c) त
(d) ध
See Answer
Answer:- B
4. ‘ऋ’ वर्ण का उच्चारण स्थान है-
UP Police Const. 23/08/2024 Shift-II
(a) दन्त
(b) कण्ठ
(c) ओष्ठ
(d) मूर्द्धा
See Answer
Answer:- D
5. ‘त’ वर्ग की ध्वनियों का उच्चारण स्थान है-
UP Police Const. 23/08/2024 Shift-II
(a) नासिक्य
(b) दत्य
(c) मूर्द्धन्य
(d) तालव्य
See Answer
Answer:- B
6. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण महाप्राण का उदाहरण हैं?
UP Police Const. 24/08/2024 Shift-I
(a) द
(b) भ
(c) ञ
(d) ल
See Answer
Answer:- B
7. हिंदी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी है?
(a) 10
(b) 13
(c) 12
(d) 11
See Answer
Answer:- D
8. ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है?
UP Police Const. 24/08/2024 Shift-II
(a) दन्त
(b) मूर्द्धा
(c) कण्ठ
(d) तालु
See Answer
Answer:- C
9. हिंदी की ‘ठ’ ध्वनि है-
UP Police Const. 24/08/2024 Shift-II
(a) ओष्ठ्य
(b) कंठ्य
(c) तालव्य
(d) मूर्द्धन्य
See Answer
Answer:- D
10. इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर हैं?
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) अर्द्धसंवृत
(b) विवृत
(c) अर्द्धविवृत
(d) संवृत
See Answer
Answer:- D
11. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर नहीं है?
UP Police Const. 25/08/2024 Shift-II
(a) उ
(b) ए
(c) ञ
(d) अ
See Answer
Answer:- C
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-I
12. ‘ऋ’ ध्वनि किस स्वर के अंतर्गत आती है?
(a) संयुक्त वर्ण
(b) ओष्ठ्य वर्ण
(c) घोष वर्ण
(d) ह्रस्व स्वर
See Answer
Answer:- D
13. निम्नलिखित में से कौन-सा घोष वर्ण है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-I
(a) च
(b) ठ
(d) म
(c) ख
See Answer
Answer:- D
14. स्वर ‘ए-ऐ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) ओष्ठ
(b) कण्ठोष्ठ
(c) दन्तोष्ठ
(d) कण्ठतालव्य
See Answer
Answer:- D
15. ‘ख, ग, फ़’ ध्वनियाँ किस भाषा की है?
UP Police Const. 30/08/2024 Shift-II
(a) गुजराती
(b) अरबी-फ़ारसी
(c) अंग्रेजी
(d) बंगाली
See Answer
Answer:- B
16. बोलते समय मुख के कितने उच्चारण स्थानों का प्रयोग किया जाता है?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-I
(a) तीन
(b) पाँच
(c) छ:
(d) चार
See Answer
Answer:- B
17. हिंदी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है?
UP Police Const. 31/08/2024 Shift-II
(a) 12
(b) 11
(c) 10
(d) 13
See Answer
Answer:- D
18. स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है तब क्या कहलाता है?
UP Police Const. 2019
(a) संयुक्ताक्षर
(b) द्वित्व
(c) तालव्य
(d) स्वरतंत्रीय
See Answer
Answer:- A
19. कौन-सा व्यंजन नासिका द्वारा उच्चरित होता है?
UP Police Const. 2019
(a) ण
(b) ज
(c) ड
(d) द
See Answer
Answer:- A
20. य, र, ल, व किस प्रकार के व्यंजन हैं?
UP Police Const. 2019
(a) अन्तस्थ
(b) स्पर्श
(c) ऊष्म
(d) अयोगवाह
See Answer
Answer:- A
21. निम्न में से सही विकल्प का चयन करें जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ उन्हें क्या कहा जाता हैं?
UP Police Const. 2019
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्णमाला
(d) ध्वनियाँ
See Answer
Answer:- B
22. निम्न में से उस विकल्प का चयन करें जो बताता है कि व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए किस चिह्न का उपयोग किया जाता हैं?
UP Police Const. 2019
(a) अनुस्वार
(b) अनुनासिक
(c) हलत
(d) स्वर
See Answer
Answer:- C
23. ह्रस्व व दीर्घ इनमें से किसके प्रकार हैं?
UP Police Const. 2019
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्णमाला
(d) संयुक्त व्यंजन
See Answer
Answer:- A
24. इनमें से कौन-सा ऊष्म व्यंजन है?
UP Police Const. 2019
(a) य
(b) प
(c) श
(d) ट
See Answer
Answer:- C
25. निम्न में से दंत्य ध्वनि है-
UP Police Const. 2019
(a) ख
(b) च
(c) न
(d) फ
See Answer
Answer:- C
26. निम्न में कौन-सा वर्ण अघोष है?
UP Police Const. 2019
(a) च
(b) ज
(c) झ
(d) ड
See Answer
Answer:- A
27. निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए-
UP Police Jail Warder/Fireman 2020
(a) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवें व्यंजन सघोष हैं।
(b) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
(c) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
(d) सभी विसर्ग सघोष हैं।
See Answer
Answer:- D
28. निम्नलिखित व्यंजनों में नासिक्य व्यंजन है-
UP Police Jail Warder/Fireman 2020
(a) न्
(b) च्
(c) ढ़
(d) श्
See Answer
Answer:- A
29. अनुस्वार किसका कार्य करता है?
(a) विसर्ग का
(b) चंद्रबिंदु का
(c) पंचम वर्ण का
(d) स्वर का
See Answer
Answer:- C
30. जिन स्वरों के उच्चारण में हवा नाक से भी निकलती है, उन्हें कहते हैं।
(a) निरनुनासिक स्वर
(b) अनुनासिक स्वर
(c) मौखिक स्वर
(d) लुठित स्वर
See Answer
Answer:- B