लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार Quiz 02

लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार

1. ‘कामायनी’ के रचनाकार हैं-
(a) सुमित्रानन्दन पंत
(b) महादेवी वर्मा
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) जयशंकर प्रसाद

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार

2. व्यास पुरस्कार (1992) के विजेता कौन थे?
(a) डॉ. शिव प्रसाद सिंह
(b) रामविलास शर्मा
(c) कुँवर नारायण
(d) सब्बे यादव

See Answer

Answer:- A

लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार

Answer:- A

3. ‘त्यागपत्र’ (उपन्यास) किसकी रचना है?
(a) जैनेन्द्र कुमार
(b) रेणु
(c) प्रेमचन्द
(d) अज्ञेय

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

4. ‘एक मुलाकात’ कहानी की कथाकार कौन हैं?
(a) कृष्णा सोबती
(b) उषा राज
(c) अलका सरावगी
(d) दीप्ति खण्डेलवाल

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

5. इनमें से किसके रचनाकार तुलसीदास नहीं है?
(a) खुमानरासो
(b) कवितावली
(c) रामचरितमानस
(d) विनय पत्रिका

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

6. सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘आलोक पर्व’ किसकी रचना है?
(a) भीष्म साहनी
(b) भवानी प्रसाद मिश्र
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) शिवमंगल सिंह सुमन

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

7. 2002 में ‘दो पंक्तियों के बीच (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) अरुण कमल
(b) राजेश जोशी
(c) अलका सरावगी
(d) मंगलेश डबराल

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

8. ‘अन्या से अनन्या’ किसकी रचना है?
(a) प्रभा खेतान
(b) मैत्रेयी पुष्पा
(c) मृदुला गर्ग
(d) कृष्णा सोबती

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

9. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(a) यामा
(b) नीहार
(c) रश्मि
(d) नीरजा

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

10. ‘पिता’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) ज्ञानरंजन
(b) उषा प्रियंवदा
(c) उदय प्रकाश
(d) शेखर जोशी

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

11. ‘मुक्तिबोध’ के लिए जैनेन्द्र कुमार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) मंगला प्रसाद पारितोषिक
(b) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(c) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(d) सरस्वती पुरस्कार

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

12. साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है?
(a) नामवर सिंह
(b) रामविलास शर्मा
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

13. ‘पूस की रात’ (कहानी) के रचयिता हैं-
(a) निराला
(c) प्रेमचंद
(b) प्रसाद
(d) शिवपूजन सहाय

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

14. जायसी द्वारा रचित प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
(a) पद्मावत
(b) विज्ञानगीता
(c) रस विलास
(d) श्रृंगार लहरी

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

15. ‘भारत दुर्दशा’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित नाटक है?
(a) वृन्दावनलाल वर्मा
(b) अयोध्या सिंह
(c) देवकीनंदन खत्री
(d) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

16. ‘चन्द्रगुप्त’ नाटक के रचयिता हैं-
(a) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(b) मोहन राकेश
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) भीष्म साहनी

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

17. ‘भारत-भारती’ के रचनाकार हैं-
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(d) माखनलाल चतुर्वेदी

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

18. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है?
(a) कबीर
(b) सूरदास
(c) जायसी
(d) तुलसीदास

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

19. तुलसीदास जी द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य का नाम क्या है?
(a) रामचंद्रिका
(b) अखरावट
(c) चंद्रसार
(d) रामचरितमानस

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

20. ‘रंगभूमि’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित उपन्यास है?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) धर्मवीर भारती
(c) प्रेमचंद
(d) विष्णु शर्मा

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

21. इनमें से कौन-सी जयशंकर प्रसाद जी की प्रसिद्ध रचना है?
(a) परिमल
(b) नीरजा
(c) कामायनी
(d) अनामिका

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

22. 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस लेखक को दिया गया?
(a) रामदरश मिश्र
(b) रमेश कुंतल मेघ
(c) रमेशचंद्र शाह
(d)मृदुला गर्ग

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

23. नीचे दी गई रचनाएँ किस कवि की हैं?
चिदंबरा/उत्तरा/कला और बूढ़ा चाँद/पल्लव
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) केदारनाथ सिंह
(c) अज्ञेय
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

24. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?
(a) खूटियों पर टंगे लोग
(b) जंगल का दर्द
(c) क्या कह कर पुकारूँ
(d) गर्म हवाएँ

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

25. माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कर दिया गया था?
(a) हिमतरंगिणी
(b) समर्पण
(c) युगचरण
(d) माता

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

26. अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
(a) झरना
(b) प्रियप्रवास
(c) प्रेम प्रलाप
(d) अँधा युग

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

27. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित उपन्यास कौन-सा है?
(a) मधुशाला
(b) मैला आँचल
(c) मुद्राराक्षस
(d) मृगनयनी

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

28. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि इनमें से कौन-सी मीराबाई द्वारा रचित रचना नहीं है?
(a) राग गोविन्द
(b)गीतगोविन्द
(c) रागे सोरठ के पद
(d) नरसी जी का मायरा

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

29. इनमें से कौन-सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है?
(a) अँधा युग
(b) चाँद का मुँह टेढ़ा
(c) भूरी भूरी खाक धूल
(d) नये साहित्यकार का सौंदर्य शास्त्र

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

30. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि ‘पृथ्वीराज रासो’ किस लेखक की रचना है?
(a) चंदवरदाई
(b) कल्हण
(c) वाल्मीकि
(d) हर्षवर्धन

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

Leave a Comment