लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार Quiz 03

1. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक का नाम क्या है?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) भवभूति
(c) अरबिंदो घोष
(d) हर्षवर्धन

हिंदी की लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाये एवं पुरस्कार

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

2. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) उर्वशी
(c) संस्कृति के चार अध्याय
(d) रश्मिरथी

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

3. ‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक हैं-
(a) नागार्जुन
(b) राही मासूम रजा
(c) भैरव प्रसाद गुप्त
(d) अब्दुल बिस्मिल्लाह

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

4. ‘लोग भूल गये हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि हैं-
(a) गिरिजा कुमार माथुर
(b) कुँवर नारायण
(c) रघुवीर सहाय
(d) त्रिलोचन

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

5. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यासकार ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित नहीं है?
(a) जैनेन्द्र कुमार
(b) मन्नू भंडारी
(c) भगवतीचरण वर्मा
(d) अमृतलाल नागर

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

6. राजेश जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(a) दो पंक्तियों के बीच
(b) मिट्टी का चेहरा
(c) नेपथ्य में हँसी
(d) एक दिन बोलेंगे पेड़

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

7. सुरेन्द्र वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
(a) सन् 1995
(b) सन् 1996
(c) सन् 1997
(d) सन् 1999

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

8. ‘भावविलास’ और ‘रसविलास’ कृति के लेखक हैं-
(a) भूषण
(b) मतिराम
(c) पद्माकर
(d) देव

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

9. निम्न उपन्यासों में कौन-सा मृदुला गर्ग द्वारा रचित नहीं है? UP Police Jail Warder/Fireman 2021.
(a) उसके हिस्से की धूप
(b) चित्तकोबरा
(c) रुकोगी नहीं राधिका
(d) मैं और मैं

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

10. ‘मलबे का मालिक’ कहानी के कहानीकार हैं-
(a) राजेन्द्र यादव
(b) मोहन राकेश
(c) कमलेश्वर
(d) निर्मल वर्मा

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

11. कुँवर नारायण को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
(a) सन् 2003
(b) सन् 2005
(c) सन् 2001
(d) सन् 2007

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

12. सन् 2019 में ‘व्यास सम्मान’ किसे प्रदान किया गया?
(a) नासिरा शर्मा
(b) ममता कालिया
(c) लीलाधर जगूड़ी
(d) नरेन्द्र कोहली

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

13. पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिए ‘देवी शंकर अवस्थी स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया?
(a) विचार का अनंत
(b) तीसरा रुख
(c) संस्कृतिः वर्चस्व और प्रतिरोध
(d) अकथ कहानी प्रेमी की कबीर की कविता और उनका समय

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

14. निम्न में कौन-सा कवि भारतेन्दु युगीन नहीं है?
(a) बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(b) पंडित अंबिका दत्त व्यास
(c) ठाकुर जगमोहन सिंह
(d) श्रीधर पाठक

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

15. त्रिलोचन शास्त्री को हिंदी अकादमी का शलाका सम्मान कब प्रदान किया गया?
(a) सन् 1987-88
(b) सन् 1991-92
(c) सन् 1989-90
(d) सन् 1993-94

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

16. ‘रानी केतकी की कहानी’ के लेखक हैं-
(a) रामप्रसाद निरंजनी
(b) लल्लूजी लाल
(c) सैयद इंशा अल्ला खाँ
(d) सदल मिश्र

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

17. हिंदी अकादमी शलाका सम्मान की पुरस्कार राशि है-
(a) 1 लाख
(b) 3 लाख
(c) 50 हजार
(d) 5 लाख

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

18. सन् 1968 में किस साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

19. नन्ददास इनमें से किस ग्रन्थ के लेखक हैं?
(a) भाव विलास
(b) रस मंजरी
(c) ललित ललाम
(d) क्षत्रसाल शतक

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

20. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नरोत्तमदास की है?
(a) सुदामाचरित
(b) रुक्मिणी मंगल
(c) हनुमन्नाटक
(d) जानकी मंगल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

21. निराला कृत ‘राम की शक्तिपूजा’ की रचना का आधार-ग्रंथ कौन-सा है?
(a) कम्बन रामायण
(b) कृतिवास रामायण
(c) रामचरितमानस
(d) रामचंद्रिका

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

22. ‘इंदु’ पत्रिका के संपादक का नाम है-
(a) अम्बिकाप्रसाद गुप्त
(b) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(c) जगदीश गुप्ता
(d) काशी प्रसाद जायसवाल

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

23. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है?
(a) कुँवर नारायण
(b) दुष्यंत कुमार
(c) धर्मवीर भारती
(d) श्री नरेश मेहता

See Answer

Answer:- A

Answer:- A

24. ‘आवारा मसीहा’ रचना किसके जीवन पर आधारित है?
(a)बंकिमचंद्र
(b)प्रेमचंद
(c)शरतचन्द्र
(d)रवींद्रनाथ टैगोर

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

25. इनमें नयी कहानी आंदोलन के प्रारंभकर्त्ताओं में से कौन नहीं है?
(a)कमलेश्वर
(b)राजेंद्र यादव
(c)ज्ञानरंजन
(d)मोहन राकेश

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ हजारी प्रसाद द्विवेदी का नहीं है?
(a)अशोक के फूल
(b)कुटज
(c)विचार प्रवाह
(d)वृन्त और विकास

See Answer

Answer:- D

Answer:- D

27. ‘अरे यायावर रहेगा याद’ किसके द्वारा रचित यात्रावृत्त है?
(a)रामवृक्ष बेनीपुरी
(b)सच्चिदानंद हीरानंदवात्सायन
(c)राहुल सांकृत्यायन
(d) यशपाल

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

28. ‘पउमचरिउ’ किसकी रचना है?
(a)अब्दुल रहमान
(b)विद्यापति
(c)स्वयम्भू
(d)चंदवरदायी

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

29. इनमें से कौन-सा महाकाव्य नहीं है?
(a) साकेत
(b)कामायनी
(c)महाप्रस्थान
(d)प्रियप्रवास

See Answer

Answer:- C

Answer:- C

30. गोस्वामी तुलसीदास की रचना ‘कवितावली’ किस भाषा की रचना है?
(a)अवधी
(b)ब्रजभाषा
(c)मैथिली
(d)बुंदेली

See Answer

Answer:- B

Answer:- B

Leave a Comment