1. “जिन ध्वनि-चिह्नों द्वारा मनुष्य परस्पर विचार-विनिमय करता है, उनको समष्टि रूप से भाषा कहते हैं।” भाषा की उपर्युक्त परिभाषा किस विद्वान ने दी है ?
(a) डॉ० मंगलदेव शास्त्री ने
(b) बाबूराम सक्सेना ने
(c) सुकुमार सेन ने
(d) डॉ० भोलानाथ तिवारी ने
See Answer
Answer:- B
2. भाषा की उत्पत्ति के सिद्धांत एवं उसके प्रवर्तक के संबंध में सुमेलित नहीं है ?
(a) रणन सिद्धांत – प्लेटो, हेस एवं मैक्समूलर
(b) इंगित सिद्धांत – डॉ० राये
(c) श्रम ध्वनि सिद्धांत – न्वारे
(d) संकेत सिद्धांत – हेनरी स्वीट
See Answer
Answer:- D
3. निम्नलिखित में से भाषा की विशेषता नहीं है ?
(a) भाषा सामाजिक सम्पति है।
(b) भाषा अर्जित सम्पत्ति है।
(c) भाषा का स्थायी रूप होता है।
(d) भाषा जटिलता से सरलता तथा संयोगात्मकता से वियोगात्मकता की ओर उन्मुख होती है।
See Answer
Answer:- C
4. भाषा के विकास के कितने चरण माने गये हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- C
5. डॉ० भोलानाथ तिवारी ने विश्व में कितने भाषा परिवार माने हैं ?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
See Answer
Answer:- B
हिंदी व्याकरण समास
6. कालक्रम की दृष्टि से भारतीय आर्यभाषा-समूह को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- B
7. “लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिह्न मान लिए गए हैं, वे वर्ण कहलाते हैं, पर जिस रूप में ये लिखे जाते हैं, उसे लिपि कहते हैं। लिपि की यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है?
(a) कामता प्रसाद गुरु ने
(b) डॉ० भोलानाथ तिवारी ने
(c) आचार्य किशोरी दास वाजपेयी ने
(d) उदयनारायण तिवारी ने
See Answer
Answer:- A
8. लिपि के विकास की अवस्थाओं का सही क्रम है ?
(a) प्रतीकलिपि – चित्रलिपि – भावलिपि – ध्वनिलिपि
(b) चित्रलिपि – ध्वनिलिपि – प्रतीकलिपि – भावलिपि
(c) चित्रलिपि – प्रतीकलिपि – भावलिपि – ध्वनिलिपि
(d) ध्वनिलिपि – चित्रलिपि – प्रतीकलिपि – भावलिपि
See Answer
Answer:- C
9. देवनागरी लिपि का सही विकास क्रम है?
(a) ब्राह्मी लिपि – कुटिल लिपि – गुप्तलिपि – देवनागरी लिपि
(b) ब्राह्मी लिपि – गुप्तलिपि – कुटिल लिपि – देवनागरी लिपि
(c) कुटिल लिपि – ब्राह्मी लिपि – गुप्तलिपि – देवनागरी लिपि
(d) गुप्तलिपि – ब्राह्मी लिपि – कुटिल लिपि – देवनागरी लिपि
See Answer
Answer:- B
10. हिंदी के अंतर्गत कितनी उप-भाषाएँ आती हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- B
11. निम्नलिखित में से ओकार बहुला बोली है ?
(a) ब्रजभाषा
(b) कौरवी
(c) अवधी
(d) भोजपुरी
See Answer
Answer:- A
12. भाषा-शरीर की सबसे छोटी इकाई है ?
(a) वर्ण
(b) शब्द
(c) पद
(d) वाक्य
See Answer
Answer:- A
13. अर्थ के स्तर पर भाषा की लघुतम इकाई है ?
(a) ध्वनि
(b) वर्ण
(c) शब्द
(d) वाक्य
See Answer
Answer:- C
14. भाषा की पूर्ण इकाई है?
(a) पद
(b) शब्द
(c) वाक्यांश
(d) वाक्य
See Answer
Answer:- D
15. जिन वर्णों के उच्चारण में हवा फेफड़ों से उठकर मुँह से बिना किसी बाधा के बाहर निकल जाती है, उन्हें कहते हैं ?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) अनुस्वार
(d) विसर्ग
See Answer
Answer:- A
CTET, UPTET, SUPER TET, HTET TGT+PGT Sanskrit Quiz 01
16. मुख में जिह्वा की स्थिति के आधार पर स्वरों के कितने भेद होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- B
17. ओष्ठाकृति के आधार पर स्वरों के कितने भेद होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- A
18. मुख के खुलने के आधार पर स्वरों के कितने भेद होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
See Answer
Answer:- C
19. उच्चारण स्थान के आधार पर स्वरों को कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
See Answer
Answer:- D
20. वे वर्ण जिनके उच्चारण में फेफड़ों से बाहर निकलने वाली हवा मुख-विवर में अथवा स्वरयंत्र में कहीं-न-कहीं रुककर, अवरोध सहित, एक विस्फोट के रूप में बाहर निकलती है, उन्हें कहते हैं ?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) अनुस्वार
(d) विसर्ग
See Answer
Answer:- B
वर्णमाला MCQ Practice Quiz -01
21. निम्नलिखित में से स्पर्श-संघर्षी व्यंजन हैं?
(a) च्, छ, ज, झू
(b) य्, र्, लु, व्
(c) श्, ष्, स्, ह्
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- A
22. निम्नलिखित में से संघर्षी या ऊष्म व्यंजन हैं ?
(a) क, ख, ग, घ्
(b) च्, छ, ज, झ
(c) य्, र्, ल्, व्
(d) श, ष्, स्, ह्
See Answer
Answer:- D
23. निम्नलिखित में से उत्क्षिप्त या द्विस्पृष्ट या ताड़नजात व्यंजन है ?
(a) ड, ढ
(b) ड़, द
(c) ञ, न
(d) ण, न
See Answer
Answer:- B
24. निम्नलिखित में से लुंठित या प्रकंपित व्यंजन है ?
(a) य्
(b) र्
(c) ल्
(d) व्
See Answer
Answer:- B
25. निम्नलिखित में से अर्द्धस्वर या ईषत् स्पर्श्व व्यंजन हैं ?
(a) अं, अः
(b) य्, र्
(c) य्, व्
(d) य्, ल्
See Answer
Answer:- C
26. निम्नलिखित में से पार्श्विक व्यंजन है ?
(a) य्
(b) र्
(c) ल्
(d) व्
See Answer
Answer:- C
27. निम्नलिखित में से काकल्य या अलिजिह्वीय वर्ण हैं ?
(a) य्, ल्
(b) शू, ह्
(c) क्, ह्
(d) ‘ह’ तथा विसर्ग
See Answer
Answer:- D
Daily Current Affairs 2025 Quiz 55
28. निम्नलिखित में से वर्त्य व्यंजन हैं?
(a) ङ्, ञ, ण, न्, म्
(b) न्, ल्, स्
(c) श्, ष्, स
(d) अं, अः
See Answer
Answer:- B
29. व्यंजन वर्णों के संबंध में कौनसा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(a) श, ष – संघर्षहीन
(b) य, व – अर्द्ध स्वर
(c) च, छ – स्पर्श-संघर्षी
(d) ग, घ – स्पर्श व्यंजन
See Answer
Answer:- A
30. किस विकल्प में सही संधि-विच्छेद हुआ है ?
(a) आत्मावलोकन = आत्मा + अवलोकन
(b) मुक्तावली = मुक्त + अवली
(c) ऊहापोह = ऊह + आपोह
(d) जनाकीर्ण = जन + आकीर्ण
See Answer
Answer:- D