1. भारत में सबसे पहले रेल मार्ग तैयार हुआ था-
(A) 1853 में
(B) 1854 में
(C) 1855 में
(D) 1859 में
See Answer
Answer:- A
2. भारत में प्रथम बार रेल कब चली?
(A) 1854
(B) 1853
(C) 1856
(D) 1855
See Answer
Answer:- B
3. ‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
(A) 6 फीट
(B) 11/2 फीट
(C) 5 फीट
(D) 4 फीट
See Answer
Answer:- B
4. गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्ना का न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है-
(A) आगरा होकर
(B) प्रयागराज होकर
(C) झांसी होकर
(D) दिल्ली होकर
See Answer
Answer:- B
5. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट ट्रेन किसके मध्य चलाई गई।
(A) मुंबई – अहमदाबाद के
(B) मुंबई- हैदराबाद के
(C) मुंबई- नई दिल्ली के
(D) मुंबई – पुणे के
See Answer
Answer:- A
6. दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है-
(A) नागपुर
(B) बिलासपुर
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता
See Answer
Answer:- D
7. रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है-
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) झारखंड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) बिहार में
See Answer
Answer:- D
8. उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहा स्थित है?
(A) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) दिल्ली
See Answer
Answer:- A
9. डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं-
(A) चितरंजन में
(B) मड़ुवाडीह में
(C) जमशेदपुर में
(D) पेरम्बूर में
See Answer
Answer:- B
10. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहां स्थित है?
(A) मद्रास
(B) बड़ौदा
(C) इलाहाबाद
(D) हैदराबाद
See Answer
Answer:- B
11. साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर वकिस उद्योग में होता है?
(A) कागज
(B) माचिस
(C) कत्था
(D) रेलवे स्लीपर
See Answer
Answer:- D
12. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है-
(A) अमेठी में
(B) रायबरेली में
(C) चम्पारन में
(D) कपूरथला में
See Answer
Answer:- B
13. किस रेल खंड पर प्रथम सी.एन.जी. द्रेन शुरू की गई?
(A) दिल्ली-आगरा खंड पर
(B) रोहतक-चंडीगढ़ खंड पर
(C) दिल्ली-चंडीगढ़ खंड पर
(D) रेवाड़ी-रोहतक खंड पर
See Answer
Answer:- D
14. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य ऐसा पहला राज्य बना, जहां पी.पी. पी. मॉंडल पर रेल द्रैक बनाया गया ?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- B
15. कोंकण रेलवे जोड़ता है-
(A) मुंबई से मनमाड को
(C) मंगलौर से कोच्चि को
(B) रोहा से मंगलौर को
(D) मुंबई से पुणे को
See Answer
Answer:- B
16. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है-
(A) बेलगाम को
(C) रत्नागिरि को
(B) मडगांव को
(D) उडुपी को
See Answer
Answer:- A
17. भारत में निम्न राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?
(A) त्रिपुरा
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
See Answer
Answer:- B
18. निम्नांकित नम्बर की राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
(A) 12429 बंगलुरू सिटी जंक्शन
(B) 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल
(C) 12433 चेन्नई सेंट्रल
(D) 12435 डिब्रूगढ़ टाउन
See Answer
Answer:- B
19. भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन “वन्दे भारत” चलती है-
(A) वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य
(B) नई दिल्ली से जम्मू के मध्य
(C) नई दिल्ली से मुम्बई के मध्य
(D) नई दिल्ली से लखनऊ के मध्य
See Answer
Answer:- A
20. निम्नलिखित में से किस राज्य में रेल मण्डल का कोई मुख्यालय नहीं है?
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) बिहार
See Answer
Answer:- A
21. दक्षिण-मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है-
(A) रायपुर में
(B) जबलपुर में
(C) हैदराबाद में
(D) सिकंदराबाद में
See Answer
Answer:- D
22. निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर रेलवे मण्डल कार्यालय स्थित है?
(A) कटनी
(B) ग्वालियर
(C) बिलासपुर
(D) इंदौर
See Answer
Answer:- C
23. भारतीय रेल के पूर्वी रेल मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) भुवनेश्वर
(B) कोलकाता
(C) हाजीपुर
(D) गुवाहाटी
See Answer
Answer:- B
24. निम्नलिखित में से किस स्थान पर, पूर्व-मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय स्थित है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) हाजीपुर
(D) न्यू जलपाईगुड़ी
See Answer
Answer:- C
» LEVEL-2
25. भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच कब बनी ?
(A) दिल्ली-आगरा के बीच 1854 में
(B) मुंबई-पूना के बीच 1853 में
(C) मुंबई-थाणे के बीच 1853 में
(D) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (रेलवे जोन) (मुख्यालय)
(A) उत्तर-पूर्व रेलवे गौरखपुर
(B) दक्षिण-पूर्व रेलवे भुवनेश्वर
(C) पूर्वी रेलवे कोलकाता
(D) दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
See Answer
Answer:- B
27. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
(A) पंजाब और तमिलनाडु
(B) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाड़ और पश्चिम बंगाल
(D) पश्चिम बंगाल और पंजाब
See Answer
Answer:- A
28. कोंकण रेलवे के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
(A) इसकी कुल लंबाई लगभग 760 किमी. है।
(B) यह कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और केरल राज्यों से होकर गुजरती है।
(C) यह एकमात्र ऐसा रेलमार्ग है, जो पश्चिमी घाटों को पार करते हुए गुजरता है।
(D) जो कोंकण रेल निर्माण कंपनी बनी, उसने सार्वजनिक निर्गमों के माध्यम से धन इकट्वा किया।
See Answer
Answer:- B
29. कोंकिण रेलवे से राज्यों के निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन-से एक को सर्वाधिक लाभ होगा?
(A) गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल
(B) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल
(C) तमिलनाडू, केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, गौवा, तमिलनाडू
See Answer
Answer:- A
30. निम्नलिखित किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
(A) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
(B) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(C) मुंबई तथा थाणे
(D) अमृतसर तथा लुधियाना
See Answer
Answer:- A
Exam ke liye yah quiz bahut achcha hai
thanks