1. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion} स्थिति किस महीने में होती है?
(a) जून
(b) जनवरी
(c) सितंबर
(d) मार्च
See Answer
Answer:- B
2. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गंगा बेसिन का भाग नहीं है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) छत्तीसगढ़
See Answer
Answer:- C
3. वो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है-
(a) 111 मील
(b) 121 मील
(c) 111 किमी
(d) 121 किमी
See Answer
Answer:- C
4. निम्नलिखित कोयला खानों में से कौन-सी मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है?
(a) सिंगरौली
(b) रामगढ़
(c) लखनपुर
(d) देवगढ़
See Answer
Answer:- A
5. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?
(a) 66
(b) 90
(c) 179
(d) 360
See Answer
Answer:- C
6. कैलिफोर्निया उत्तरी अमेरिका के…..तट की ओर स्थित है।
(a) पश्चिमी
(b) उत्तरी
(c) दक्षिणी
(d) पूर्वी
See Answer
Answer:- A
7. एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
(a) 4 मिनट
(b) 1 घंटा
(c) 15 मिनट
(d) 12 घंटा
See Answer
Answer:- A
8. विश्व में सबसे लंबा बाँध कौन-सा है?
(a) हीराकुंड बाँध
(b) टिहरी बाँध
(c) नागार्जुन बाँध
(d) भाखड़ा नांगल बाँध
See Answer
Answer:- A
9. ‘अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा’ कहलाता है-
(a) 0° अक्षांश
(b) 0° देशांतर
(c) 66½° अक्षांश
(d) 180° देशांतर
See Answer
Answer:- D
10. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक पवन ऊर्जा का निर्माण होता है?
(a) तमिलनाडु
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- A
11. 23 1/2 डिग्री उत्तरी काल्पनिक रेखा कहलाती है-
(a) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(b) अक्षांश रेखा
(c) मकर रेखा
(d) कर्क रेखा
See Answer
Answer:- D
12. डोडो क्या है?
(a) लुप्त प्रायः पक्षी
(b) विलुप्त जानवर
(c) विलुप्त पक्षी
(d) लुप्त प्रायः जानवर
See Answer
Answer:- C
13. ग्रीनविच माध्य रेखा (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्तराल कितना है?
(a) 4 घंटे 30 मिनट
(b) 5 घंटे 30 मिनट
(c) 6 घंटे
(d) 6 घंटे 30 मिनट
See Answer
Answer:- B
14. राजस्थान में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) पक्षी
(b) बाघ
(c) शेर
(d) हाथी
See Answer
Answer:- A
15. ग्रीनविच किस देश में है?
(a) यू.एस.ए.
(b) यू. के.
(c) हॉलैंड
(d) भारत
See Answer
Answer:- B
16. राष्ट्रीय उद्यान जो भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है, वह है-
(a) कांगेरघाटी
(b) वन विहार
(c) बाँदीपुर
(d) माधव
See Answer
Answer:- A
17. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय चट्टान का एक प्रकार है?
(a) मार्बल
(b) हैलाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) शेल
See Answer
Answer:- C
18. निम्न में से कौन-सी वायुमंडलीय परत रेडियो संचार में मदद करती है?
(a) आयन मंडल
(b) क्षोभ मंडल
(c) मध्य मंडल
(d) समताप मंडल
See Answer
Answer:- A
19. चूना पत्थर का कायान्तरित रूप है-
(a) संगमरमर
(b) स्लेट
(c) ग्रेनाइट
(d) क्वार्टजाइट
See Answer
Answer:- A
20. निम्न में से कौन से 3 ‘R’ पर्यावरण रक्षा से जुड़े हैं?
(a) Reduce, Reuse, Recycle
(b) Read, Reguster, Recall
(c) Random, Reduce, Recall
(d) Reduce, Rebuild, Restrict
See Answer
Answer:- A
21. ‘पनामा नहर’ किन दो महासागरों को जोड़ती है?
(a) भूमध्य सागर एवं लाल सागर
(b) प्रशांत महासागर एवं अटलांटिक महासागर
(c) अरब सागर एवं हिन्द महासागर
(d) भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर
See Answer
Answer:- B
22. ‘टोबो’ झील स्थित है-
(a) यू.एस.ए. में
(b) चीन में
(c) जापान में
(d) सुमात्रा में
See Answer
Answer:- D
23. ‘सुनामी’ किस भाषा का शब्द है?
(a) जर्मन
(b) पुर्तगाली
(c) जापानी
(d) चीनी
See Answer
Answer:- C
24. कूलगार्डी के लिए प्रसिद्ध है।
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) हीरा
(d) सोना
See Answer
Answer:- D
25. तरल पदार्थों से होकर न गुजर सकने वाली भूकंपीय लहर कौन-सी है?
(a) P
(b) L
(c) S
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
26. भारत का उष्णकटिबंधीय वन शोध संस्थान में स्थित है।
(a) हैदराबाद
(b) देहरादून
(c) कोयमब्टूर
(d) जबलपुर
See Answer
Answer:- D
27. ‘सिस्मोग्राफ’ किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है?
(a) सागरीय तरंगों को
(b) ज्वार-भाटे को
(c) भूकंपीय तरंगों को
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
28. भारत में कोयले के भंडार और उत्पादन के संबंध में सबसे अमीर राज्य है-
(a) झारखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छत्तीगढ़
See Answer
Answer:- A
29. ‘सिस्मोग्राफी’ (Seismography) किसका विज्ञान है?
(a) नदियाँ
(b) भूकंप
(c) पर्वत
(d) ज्वालामुखी
See Answer
Answer:- B
30. विश्व में सबसे लंबी पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(a) आल्प्स
(b) रॉकीज
(c) एंडीज
(d) हिमालय
See Answer
Answer:- C