1. भारतीय चाय-बोर्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) बैंगलोर
(b) कोलकाता
(c) हैदराबाद
(d) पूणे
See Answer
Answer:- A
2. केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) कानपुर
(b) भोपाल
(c) इज्जतनगर
(d) जोधपुर
See Answer
Answer:- C
3. केंद्रीय भैस अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) भटिण्डा
(b) लुधियाना
(c) हिसार
(d) देहरादून
See Answer
Answer:- C
4. केंन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान स्थित है?
(a) जयुपर
(b) भोपाल
(c) आगरा
(d) गांधीनगर
See Answer
Answer:- B
5. प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना को स्वीकृति मिली ?
(a) 1 जुलाई, 2015
(b) 1 जुलाई, 2016
(c) 2017
(d) 2018
See Answer
Answer:- A
6. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत कब हुई ?
(a) 10 जनवरी, 2016
(b) 12 जनवरी, 2016
(c) 13 जनवरी, 2016
(d) 16 जनवरी, 2016
See Answer
Answer:- C
7. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM किसान) योजना के तहत किसानों को कितनी सहायता राशि प्रति वर्ष दी जाती है?
(a) 4000
(b) 6000
(c) 8000
(d) 2000
See Answer
Answer:- B
8. केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) नागपुर
(d) मुबंई
See Answer
Answer:- C
9. केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(a) पटना
(b) बेग्लौर
(c) हैदराबाद
(d) राजमुंदरी
See Answer
Answer:- D
10. भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) कानपुर
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) बैंगलुरु
See Answer
Answer:- B
11. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(a) वाराणसी
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) गांधीनगर
See Answer
Answer:- A
12. भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(a) कानपुर
(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) बीकानेर
See Answer
Answer:- B
13. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) पटना
(c) गोरखपुर
(d) भोपाल
See Answer
Answer:- A
14. पाकिस्तानी सीनेट में विपक्ष की पहली महिला नेत्री कौन थीं?
(a) बिलावल भुट्टो जरदारी
(b) बेनजीर भुट्टो
(c) शेरी रहमान
(d) मुमताज महल
See Answer
Answer:- C
15. भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी सीमा ट्रेन चलती हैं?
(a) 4
(b) 1
(c) 2
(d) 3
See Answer
Answer:- C
16. राष्ट्रमंडल मानव अधिकार पहल (सीएचआरआई) का मुख्यालय………… में स्थित है।
(a) लंदन
(b) अकरा
(c) नई दिल्ली
(d) सिडनी
See Answer
Answer:- C
17. BIMSTEC एक उप-क्षेत्रीय समूह है, जिसमें दक्षिण एशिया एवं दक्षिण-पूर्वी एशिया के सात देश शामिल हैं, जिसका मुख्यालय है-
(a) काठमांडू
(c) कोलम्बो
(b) नई दिल्ली
(d) ढाका
See Answer
Answer:- D
18. सर्वप्रथम किस देश ने महिला को मतदान की अनुमति प्रदान की थी?
(a) सऊदी अरब
(b) भारत
(c) न्यूजीलैंड
(d) रूस
See Answer
Answer:- C
19. नेहरू-बांग्चुक छात्रवृत्ति योजना किस देश के छात्रों को भारत द्वारा प्रदान की जाती है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
See Answer
Answer:- D
20. ‘माउंटेन इको’ नामक साहित्यिक महोत्सव किस देश में आयोजित किया जाता है।
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- B
21. श्रीलंकाई सेना तथा लिट्टे के बीच तीन दशकों तक चलने वाले संघर्ष का अन्त कब हुआ?
(a) 2005
(b) 2000
(c) 2008
(d) 2009
See Answer
Answer:- D
22. ‘सरहुल’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
(a) तमिलनाडु
(b) झारखण्ड
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
See Answer
Answer:- B
23. ‘घूमर’ लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- A
24. ‘बड़े गुलाम अली खाँ’ किस घराने से संबंधित है?
(a) ग्वालियर
(b) पटियाला
(c) किराना
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- B
25. ‘पं. भीम सेन जोशी’ का संबंध किस घराने से है?
(a) काशी
(b) जयपुर
(c) किराना
(d) बनारस
See Answer
Answer:- C
26. ‘बेगम अख्तर’ किस घराने से संबंधित है?
(a) बनारस
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) मेवाती
See Answer
Answer:- B
27. ‘पं. जसराज’ किस घराने से संबंधित है?
(a) इन्दौर
(b) मेवाती
(c) ग्वालियर
(d) बनारस
See Answer
Answer:- B
28. ‘सियाराम तिवारी’ का संबंध किस गायन शैली से है?
(a) ख्याल
(b) ठुमरी
(c) ठप्पा
(d) ध्रुपद
See Answer
Answer:- D
29. ‘मुश्ताक हुसैन खान’ किस गायन शैली के कलाकार है?
(a) ख्याल
(b) ध्रुपद
(c) दादरा
(d) तराना
See Answer
Answer:- B
30. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) उज्जैन
(b) भुवनेश्वर
(c) ओकेश्वर
(d) देवघर
See Answer
Answer:- B