1. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘बैंकों का बैंकर’ है?
(a) SBI
(c) RBI
(b) HDFC
(d) IDBI
See Answer
Answer:- C
2. पूर्ववर्ती योजना आयोग को 2015 में ……………द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था।
(a) NITI आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) GST परिषद
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा केन्द्र
See Answer
Answer:- A
3. अभी तक ब्रिटिश और स्वतंत्र भारत दोनों के इतिहास में कितनी बार घन विमुद्रीकरण लागू किया गया?
(a) तीन
(b) बारह
(c) भारत ने कभी भी विमुद्रीकरण लागू नहीं की है।
(d) दस
See Answer
Answer:- A
4. निम्न में से किस मुद्रा मूल्यवर्ग को UNESCO की विश्व धरोहर स्थल ‘रानी की बाव’ में शामिल किया गया है?
(a) विमुद्रीकरण किए गए एक हजार रुपये के नोट
(b) नवीनतम पाँच सौ रुपये के नोट
(c) नवीनतम सौ रुपये के नोट
(d) एक रुपये के नोट
See Answer
Answer:- C
5. भारत में सबसे पहली विमुद्रीकरण गतिविधि कब की ? UP Police Const. 28/01/2018 Shift-II
गई
(a) 1946
(b) 1496
(c) 1906
(d) 2016
See Answer
Answer:- A
6. वह अधिकतम समय सीमा क्या है जिसके भीतर भारतीय मंत्रालय को FDI प्रस्ताव आवेदन पर निर्णय लेना चाहिए?
(a) 600 दिन
(b) 6 दिन
(c) 60 दिन
(d) 6000 दिन
See Answer
Answer:- C
7. भारत में अप्रतिबंधित मार्गों के तहत खुदरा क्षेत्र में FDI की ऊपरी सीमा क्या है?
(a) 100%
(b) 1000%
(c) 1%
(d) 10%
See Answer
Answer:- A
8. प्रति व्यक्ति आय का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) आर. सी. दत्त
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एम. एन. राय
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
See Answer
Answer:- B
9. डेयरी, मत्स्य पालन और कृषि किस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं?
(a) द्वितीयक क्षेत्र
(b) तृतीयक क्षेत्र
(c) प्राथमिक क्षेत्र
(d) उद्योग क्षेत्र
See Answer
Answer:- C
10. मुद्रास्फीति में क्या होता है?
(a) मुद्रा की मूल्य घटता है और वस्तु की कीमत बढ़ती है
(b) मुद्रा की मूल्य बढ़ता है और वस्तु की कीमत घटती है।
(c) मुद्रा और वस्तु दोनों का मूल्य बढ़ता है
(d) मुद्रा और वस्तु दोनों का मूल्य घटता है
See Answer
Answer:- A
11. न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) बिहार
See Answer
Answer:- C
12. मांग के लिए आवश्यक तत्व है-
(a) वस्तु की इच्छा
(b) एक निहित मूल्य
(c) साधन व्यय करने की तत्परता
(d) उपर्युक्त सभी
See Answer
Answer:- D
13. सुमन योजना का संबंध किससे है?
(a) शिक्षा
(b) सुरक्षित मातृत्व
(c) रोजगार
(d) ग्रामीण विकास
See Answer
Answer:- B
14. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्यांकन कैसे किया जाता है?
(a) एन.एन.पी जी.एन.पी-मूल्यह्रास
(b) एन.एन.पी जी.डी.पी. कर
(c) एन.एन.पी जी.एन.पी. कर
(d) एन.एन.पी जी. एन. पी. मूल्यह्रास
See Answer
Answer:- A
15. मिशन इंद्रधनुष किससे संबंधित है?
(a) बालिका शिक्षा
(b) स्वच्छ भारत
(c) बच्चों का टीकाकरण
(d) ग्रामीण विकास
See Answer
Answer:- C
16. भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?
(a) कच्छ, गुजरात
(b) दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
(c) दिवांग घाटी, अरुणाचल प्रदेश
(d) लद्दाख
See Answer
Answer:- C
17. निम्न में से कौन-सा गैर बाजार क्रियाओं का उदाहरण है?
(a) राम के पास एक गाय है और उसका दूध वह स्वयं उपभोग करता है।
(b) मोहन एक कृषक है और वह फसल बेचता है।
(c) काजू एक दुकानदार है और वह किराने का सामान बेचता है।
(d) नेहा एक बुटीक चलाती है और ऑर्डर पर कपड़े सिलती है।
See Answer
Answer:- A
18. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है?
(a) पूँजीवाद अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C
19. चालू खाते के लेन-देन हेतु भारतीय रुपया को कब से पूर्ण परिवर्तनीय किया गया है?
(a) 1991
(b) 1994
(c) 1997
(d) 1998
See Answer
Answer:- B
20. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1941
(b) 1940
(c) 1937
(d) 1935
See Answer
Answer:- D
21. रंगराजन समिति के अनुसार गरीबी रेखा के अंतर्गत (2011-12) के लिए प्रतिमाह प्रति व्यक्ति व्यय है-
(a) शहरी क्षेत्रों के लिए ₹ 1,407 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए ₹972
(b) शहरी क्षेत्रों के लिए ₹972 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ₹1,407
(c) शहरी क्षेत्रों के लिए ₹ 1,000 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए ₹ 872
(d) शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए ₹ 1,000
See Answer
Answer:- A
22. ऐसा राज्य जहाँ कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है-
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) नागालैण्ड
See Answer
Answer:- A
23. वाणिज्यिक बैंकों के दूसरे राष्ट्रीयकरण में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ।
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
See Answer
Answer:- C
24. कोर (सार भाग) मुद्रा स्फीति, किस मुद्रा स्फीति का माप है?
(a) जो केवल खाद्य पदार्थों तथा ऊर्जा कीमतों पर आधारित है।
(b) जो उन मदों को समाविष्ट करता है जिनकी अस्थिर कीमतों की स्थिति रहती है, विशेष रूप से खाद्य पदार्थों तथा ऊर्जा की कीमतें
(c) जो उन मदों को वर्जित करता है जो कि अस्थिर कीमत स्थितियों का सामना करती है, विशेष रूप से खाद्य पदार्थों तथा ऊर्जा की
(d) केवल कृषि पदार्थों की
See Answer
Answer:- C
25. संसद ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ सहायक बैंकों को मर्ज करने के लिए स्टेट बैंक (निरस्त और संशोधन) विधेयक 2017 पारित किया है।
(a) 4
(b) 6
(c) 2
(d) 8
See Answer
Answer:- B
26. किस अधिनियम में एक ऐसा प्रावधान है, जो भारत सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक को निर्देश जारी करने का अधिकार होता है?
(a) वित्त विधेयक
(b) बैंकिंग अधिनियम
(c) भारत के संविधान की धारा 11
(d) आर बी आई अधिनियम की धारा 7
27. आर.बी.आई. की जब स्थापना हुई तब इसका केन्द्रीय कार्यालय में स्थित था।
(a) बैंगलुरु
(b) पुणे
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई
See Answer
Answer:- C
28. पूँजीवाद में उत्पादित वस्तुओं पर किसका स्वामित्व होता है?
(a) सामूहिक स्वामित्व
(b) व्यक्तिगत स्वामित्व
(c) सामाजिक स्वामित्व
(d) राज्य स्वामित्व
See Answer
Answer:- B
29. भारत में इनमें से कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है?
(a) इलाहाबाद बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) यूको बैंक
(d) फेडरल बैंक
See Answer
Answer:- D
30. भारत में हरित क्रांति के प्रणेता कौन थे?
(a) जे. के. मेहता
(b) आर.के. मुखर्जी
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- C