1. भारत में व्यवसायों के लिए, सेवाओं हेतु, GST पंजीकरण के लिए थ्रेशोल्ड लिमिट (सीमा) क्या है?
UP Police Const. 23/08/2024
(a) रु. 20 लाख
(b) रु. 50 लाख
(c) रु. 5 लाख
(d) रु. 10 लाख
See Answer
Answer:- A
2. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
UP Police Const. 23/08/2024
(a) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
See Answer
Answer:- D
3. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) क्या करता है?
UP Police Const. 23/08/2024
(a) यह विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
(b) यह अपने सदस्य देशों के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंधन करता है।
(c) यह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दरों को नियंत्रित करता है।
(d) यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है।
See Answer
Answer:- D
4. 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान RBI के गवर्नर कौन थे?
UP Police Const. 23/08/2024
(a) उर्जित पटेल
(b) शक्तिकांत दास
(c) चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख
(d) डी. सुब्बाराव
See Answer
Answer:- C
5. भारत के कैशलेस अर्थव्यवस्था को भारत सरकार की… पहल के साथ बढ़ाया गया।
UP Police Const. 24/08/2024
(a) बैंकिंग क्षेत्र का संकट
(b) विमुद्रीकरण
(c) स्वच्छ भारत
(d) डिजिटल इंडिया
See Answer
Answer:- D
6. वह धन है जो वैध तरीकों से अर्जित किया जाता है और इसका हिसाब-किताब रखा जाता है, जिसके लिए आयकर या अन्य कर का भुगतान किया जाता है।
UP Police Const. 25/08/2024
(a) नई मुद्रा
(b) सफेद धन
(c) पुरानी मुद्रा
(d) काला धन
See Answer
Answer:- B
7. GDP डेटा की गणना और जारी करने के लिए कौन-सा भारतीय संगठन जिम्मेदार है?
UP Police Const. 25/08/2024
(a) वित्त मंत्रालय
(b) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO)
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
(d) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
See Answer
Answer:- B
8. भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी दर क्या है?
UP Police Const. 25/08/2024
(a) 5 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 18 प्रतिशत
(d) 0 प्रतिशत
See Answer
Answer:- C
9. जीएसटी परिषद् में कितने सदस्य हैं?
UP Police Const. 25/08/2024
(a) 30
(b) 33
(c) 40
(d) 25
See Answer
Answer:- B
10. सोशल मीडिया जैसे इलेक्ट्रॉनिक साधनों या तरीकों के उपयोग के माध्यम से डराने-धमकाने, उत्पीड़न करने, बदनाम करने या किसी अन्य प्रकार के मानसिक पतन का कार्य है?
UP Police Const. 25/08/2024
(a) क्रिप्टोजैकिंग
(b) पहचान की चोरी
(c) क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी
(d) साइबर-धमकी
See Answer
Answer:- D
11. वित्तीय या बैंकिंग को प्रत्येक वर्ष……….. करोड़ आधार मुद्रा के संदर्भ में अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा।
UP Police Const. 25/08/2024
(a) 4-5 लाख
(b) 1-2 लाख
(c) 10-11 लाख
(d) 7-8 लाख
See Answer
Answer:- A
12. अर्थव्यवस्था की दृष्टि से ITC का पूर्ण रूप क्या है?
UP Police Const. 25/08/2024
(a) इंटरनल टैक्स कॉमर्स (आंतरिक कर वाणिज्य)
(b) इनपुट टैक्स क्रेडिट
(c) इंटरनेशल टैक्स कंपनी
(d) इंटरनल ट्रेड कॉमर्स (आंतरिक व्यापार वाणिज्य)
See Answer
Answer:- B
13. 2016 के विमुद्रीकरण के दौरान भारत के वित्त मन्त्री कौन थे?
UP Police Const. 31/08/2024
(a) अमित शाह
(b) अरुण जेटली
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) निर्मला सीतारमण
See Answer
Answer:- B
14. आई.एम.एफ. भुगतान संतुलन नियमावली के अनुसार, वस्तुओं के आयात और निर्यात को प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
UP Police Const. 31/08/2024
(a) एक्स वर्क्स के आधार पर
(b) CIF के आधार पर
(c) FOB के आधार पर
(d) FOR के आधार पर
See Answer
Answer:- C
15. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारत की केन्द्र सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?
(a) निगम कर
(b) राज्य उत्पाद शुल्क
(c) आयकर
(d) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
See Answer
Answer:- B
16. जब विमुद्रीकरण होता है, तो मुद्रा अपना खो देती है और किसी भी प्रकार के लेन-देन के लिए कानूनी धन के रूप में उपयोग की जाने वाली स्थिति में नहीं रह जाती है। UP Police Const. 31/08/2024
(a) धन मूल्य
(b) सिक्का मूल्य
(c) मुद्रा मूल्य
(d) अंकित मूल्य
See Answer
Answer:- D
17. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) कब शुरू किया गया था?
UP Police Const. 31/08/2024
(a) 11वीं पंचवर्षीय योजना के मध्य में
(b) 11 वीं पंचवर्षीय योजना के अन्त में
(c) 9वीं पंचवर्षीय योजना के मध्य में
(d) 10वीं पंचवर्षीय योजना के अन्त में
See Answer
Answer:- A
18. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारत में संरक्षित बासमती किस्मों की खेती के लिए किस देश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की है?
UP Police Const. 23/08/2024
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान
See Answer
Answer:- D
19. पहली बार राष्ट्रीय कृषि नीति कब घोषित की गई थी?
UP Police Const. 23/08/2024
(a) मार्च 2004
(b) जनवरी 2004
(c) जुलाई 2000
(d) मार्च 2002
See Answer
Answer:- C
20. रबी की फसलें सर्दियों में अक्टूबर से दिसम्बर तक बोई जाती हैं और गर्मियों में अप्रैल से तक काटी जाती हैं।
UP Police Const. 25/08/2024
(a) जून
(b) मई
(c) जुलाई
(d) अगस्त
See Answer
Answer:- A
21. मध्य प्रदेश में झूम कृषि को…………….. भी कहते हैं।
UP Police Const. 19/6/2018 Shift-II
(a) रोका
(b) पेन्डा
(c) दहिया
(d) कुरुआ
See Answer
Answer:- C
22. निम्न में से कौन-सी मृदा कपास की खेती के लिए उपयुक्त है?
UP Police Const. 18/06/2018
(a) लेटेराइट मृदा
(b) जलोढ़ मृदा
(c) काली मिट्टी
(d) लाल मिट्टी
See Answer
Answer:- C
23. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कार्य नहीं है? UP Police Const. 30/08/2024
(a) ऋण नियंत्रण
(b) मुद्रित नोट जारी करना
(c) जनता को पैसा उधार देना
(d) वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देना
See Answer
Answer:- C
24. निम्न में से किसे राज्य स्तर पर GST के अंतर्गत शामिल किया गया है?
(a) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क (ड्यूटी)
(b) सीमा शुल्क का निवेश अतिरिक्त शुल्क
(c) विलासिता कर
(d) अतिरिक्त उत्पाद शुल्क
See Answer
Answer:- C
25. भारत में GST, किस वर्ष लागू किया गया था?
(a) 2007
(b) 1917
(c) 2022
(d) 2017
See Answer
Answer:- D
26. किस केन्द्रीय स्तर के कर को GST में शामिल किया गया है?
(a) विलासिता कर
(b) ऑक्ट्रॉय
(c) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
(d) क्रय कर
See Answer
Answer:- C
27. GST का पूर्ण रूप क्या है?
(a) जेंटलमेन्स सर्विसेज टैक्स
(b) गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स
(c) गुड्स एंड सर्विसेज ट्रैन
(d) गुड्स एंड सॉफ्टवेयर टैक्स
See Answer
Answer:- B
28. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1 अप्रैल 1938
(b) 1 अप्रैल 1935
(c) 1 अप्रैल 1937
(d) 1 अप्रैल 1936
See Answer
Answer:- B
29. मिश्रित अर्थव्यवस्था के बारे में इनमें से कौन-सा सत्य है?
(a) एक ऐसी अर्थव्यवस्था जहाँ केवल निजी क्षेत्र की भागीदारी मौजूद है।
(b) एक ऐसी अर्थव्यवस्था जहाँ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों की भागीदारी मौजूद हो।
(c) एक ऐसी अर्थव्यवस्था जहाँ केवल सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी मौजूद है।
(d) विकल्पों में से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
30. माल और सेवा कर किस तरह का कर है जो 2017 से प्रभावी है?
(a) सम्पत्ति कर
(b) आयकर
(c) प्रत्यक्ष कर
(d) अप्रत्यक्ष कर
See Answer
Answer:- D