Economics ( अर्थशास्त्र ) Practice Quiz 02

1. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ए० टी० एम०) का वर्गीकरण नहीं है?
(A) ब्राउन लेबल ए. टी. एम.
(B) डाइट लेबल ए० टी० एम०
(C) बैंकों का अपना ए. टी. एम.
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- D

2. वैश्वीकरण से लाभान्वित होते हैं।
(A) उत्पादक
(B) निर्यातक
(C) आयातक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- D

3. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई-
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1995 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

4. उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं-
(A) सूचना का अभाव
(B) वस्तुओं की सीमित आपूर्ति
(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

5. अर्द्धविकसित का पर्याववाची शब्द है-
(A) अमीर
(B) निर्धन
(C) संपन्न
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

6. अर्थशास्त्र है-
(A) विशुद्ध यथार्थवादी विज्ञान
(B) आदर्शवादी विज्ञान
(C) यथार्थवादी के साथ आदर्शवादी विज्ञान भी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

7. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1947 में
(B) 1951 में
(C) 1935 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- C

8. आर्थिक सुधार के प्रमुख घटक हैं
(A) स्थिरीकरण कार्यक्रम
(B) संरचनात्मक समायोजन
(C) पूँजी निर्माण का कार्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

9. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में प्रति 1,000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या है-
(A) 881
(B) 918
(C) 960
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

10. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है?
(A) आई० एस० आई०
(B) एगमार्क
(C) बी० एस० आई०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

11. निम्न में से किसका मुख्य उद्देश्य वस्तुओं एवं सेवाओं का समान वितरण स्थापित करना है?
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- A

12. भारत में किस आयु वर्ग को श्रम बल जनसंख्या के रूप में माना जाता है?
(A) 18 वर्ष से 60 वर्ष
(B) 15 वर्ष से 59 वर्ष
(C) 25 वर्ष से 70 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

See Answer

Answer:- B

13. भारत के पंचवर्षीय योजना इतिहास में अनवरत योजना किस वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) 1980 ई०
(B) 1979 ई०
(C) 1978 ई०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

14. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में GDP का कितना प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की आवश्यकता व्यक्त की गयी है?
(A) 4 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) 8 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

15. HDFC बैंक का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

16. माँग के लिए होना जरूरी है
(A) वस्तु की इच्छा
(B) साधन
(C) खर्च करने की तत्परता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

17. यदि किसी वस्तु का मूल्य बढ़ जाए तो माँग
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

18. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक के उदारीकरण के कारण उसके हिस्से के रूप में निजी क्षेत्र का एक बैंक स्थापित करने वाला पहला बैंक था?
(A) SBI बैंक
(B) HDFC बैंक
(C) ICICI बैंक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

19. “किसी वस्तु के उपभोग से वंचित रहने के बजाय, उपभोक्ता जो कीमत देने के लिए तत्पर रहता है तथा वास्तव में जो कीमत देता है उसके अन्तर को अधिशेष संतुष्टि की आर्थिक माप कहते हैं। इसको ‘उपभोक्ता की बचत’ कह सकते हैं।” यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) रॉबर्टसन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

20. औसत आय और भी किस नाम से जानी जाती है?
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) व्यक्तिगत आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

21. ‘मानव विकास रिपोर्ट’ किस संगठन द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) यू०एन०डी०पी०
(B) यूनेस्को
(C) डब्ल्यू० डब्ल्यू०एफ०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

22. अर्थव्यवस्था में ‘तृतीय श्रेणी’ का उद्योग और क्या कहलाता है?
(A) कृषि उद्योग
(B) सेवा क्षेत्र
(C) उत्पादन क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

23. भारत की नकदी फसल कौन-सी नहीं है?
(A) जूट
(B) मूँगफली
(C) जौ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

24. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का आधार था-
(A) हैरोड-डोमर मॉडल
(B) महालनोबिस मॉडल
(C) दादाभाई नौरोजी मॉडल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

25. आर०एन० मल्होत्रा कमेटी सम्बन्धित है-
(A) बीमार उद्योग से
(B) कर सुधार से
(C) बीमा क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

26. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था
(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1969 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

27. खुले बाज़ार की क्रिया किस नीति का अंग है?
(A) साख नीति
(B) प्रशुल्क नीति
(C) व्यापारिक नीति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- E

28. भारत में बेरोजगारी का अनुमान लगाने के लिए किस अवधारणा को राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा विकसित किया गया?
(A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(B) वर्तमान साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(C) वर्तमान दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- D

29. एन० एफ० एच० एस०-5 सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में किस राज्य में सर्वाधिक बहु-आयामी गरीब थे?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

30. भारत में बहु-आयामी ग्रामीण गरीबी का प्रतिशत भाग 2019-21 में क्या था?
(A) 19.28 प्रतिशत
(B) 32.59 प्रतिशत
(C) 5.27 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

Leave a Comment