Daliy Current Affairs 2025 Quiz 71

1. हाल ही में IndiGo ने किसे अपना चेयरमैन नियुक्त किया है ?
(a) सुनील मित्तल
(b) प्रतीक शर्मा
(c) विक्रम सिंह मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

2. हाल ही में कौन सा जिला अपनी ऊर्जा मांग पूरी करने वाला देश का पहला जिला बना है ?
(a) दीव
(b) सूरत
(c) इंदौर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में सुखदेव सिंह ढींडसा का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे कौन थे ?
(a) लेखक
(b) गायक
(c) पत्रकार
(d) राजनीतिज्ञ

See Answer

Answer:- D

4. हाल ही में हिताची इंडिया ने किसे अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?
(a) नीरज सिंह
(b) मृदुलिका
(c) एन वेणु
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

5. हाल ही में किसने बैटरी रैंकिंग हेतु ‘बैटरी आधार’ का अनावरण किया है ?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) जितेन्द्र सिंह
(c) पीयूष गोयल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

6. हाल ही में किस राज्य ने इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘बफर में सफर योजना’ शुरू की है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

7. हाल ही में भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अप्रैल 2025 में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
(a) 4.3%
(b) 2.8%
(c) 2.7%
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के 50 वर्ष पूरे होने पर स्मारक सिक्का जारी किया है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

9. हाल ही में ‘गोवा राज्य दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 28 मई
(b) 30 मई
(c) 29 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

10. हाल ही में CDS जनरल अनिल चौहान ने कहाँ शांगरी-ला संवाद के 22वें संस्करण में भाग लिया है ?
(a) जर्मनी
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

11. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
किया है ?
(a) सिक्किम
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

12. हाल ही में किसे कनाडा इंडिया फाउंडेशन से ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ सम्मान मिला है?
(a) बाबा रामदेव
(b) श्री श्री रविशंकर
(c) सद्गुरु जग्गी वासुदेव
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में किसने ‘DOGE प्रमुख’ के पद से इस्तीफा दिया है ?
(a) पॉल कपूर
(b) एलन मस्क
(c) काश पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

14. हाल ही में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने कहाँ भूटान स्काउट एसोसिएशन के साथ एक समावेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है ?
(a) नई दिल्ली
(b) थिम्फू
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में कौनसा देश 2026 तक बड़ी कंपनियों को कार्बन रेटिंग में जोड़ेगा ?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

16. हाल ही में Audi India ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) शुभमन गिल
(c) नीरज चोपड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा महोत्सव-2025 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(a) देहरादून
(b) सूरत
(c) इंदौर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

18. हाल ही में कहाँ कला प्रदर्शनी ‘रवीन्द्रनामा’ शुरू हुई है ?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश

See Answer

Answer:- D

19. हाल ही में कौन सात चोटियों पर विजय पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने हैं ?
(a) एन वेणु
(b) प्रभाकर सिंह
(c) विश्वनाथ कार्तिकेय
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

20. हाल ही में कितने डिफेंस PSU को मिनीरत्न का दर्जा मिला है ?
(a) 04
(b) 03
(c) 05
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

21. हाल ही में भारत और किस देश के बीच सैन्य अभ्यास ‘NOMADIC ELEPHANT’ शुरू हुआ है ?
(a) सिंगापुर
(b) मंगोलिया
(c) इंडोनेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में सेमीकंडक्टर नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किस IIT ने सिंगापुर के IME के साथ समझौता किया है ?
(a) IIT मुंबई
(b) IIT मद्रास
(c) IIT खड़गपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

23. हाल ही में किस राज्य ने ANKUR नामक एक नई रणनीतिक शहरी परिवर्तन पहल की शुरुआत की है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) ओडिशा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

24. हाल ही में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ कब मनाया गया है ?
(a) 29 मई
(b) 31 मई
(c) 30 मई
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2026 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.2%
(b) 6.9%
(c) 6.5%
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

26. हाल ही में किस राज्य को उल्लासित भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 100% साक्षर घोषित किया गया है?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

27. हाल ही में IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
(a) केएल राहुल
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

28. हाल ही में किसने ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का खिताब जीता है ?
(a) सान्विली गुप्ता
(b) ओपल सुचाता
(c) हासेट डेरेजे
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

29. हाल ही में कृषि मंत्री श्रीराज सिंह चौहान ने कहाँ ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू किया है ?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

30. हाल ही में किस तमिल अभिनेता का 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ है ?
(a) डी गणेश

(b) राजेश
(c) शिवाजी गणेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment