1. हाल ही में किस संस्था ने मित्र’ नाम का नया डिजिटल प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
(a) SEBI
(b) SBI
(c) DRD0
(d) ICICI
See Answer
Answer:- A
2. विश्व बैंक की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेस इंडेक्स (LPl) में कब तक भारत का लक्ष्य तक शीर्ष 25 देशों में स्थान प्राप्त करना है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2028
(c) वर्ष 2030
(d) वर्ष 2032
See Answer
Answer:- C
3. भारत और… ने एयरो इंडिया 2025 में अगली पीढ़ी के हथियारों के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रूस
See Answer
Answer:- A
4. किस तारीख को पूरे विश्व में विश्व जन्मजात ह्रदय दोष जागरूकता दिवस मनाया जाता है?
(a) 14 फरवरी
(b) 15 फरवरी
(c) 16 फरवरी
(d) 17 फरवरी
See Answer
Answer:- A
5. जनजातीय कल्याण के लिए शुरू “वन धन योजना’ का लक्ष्य देश भर में कितने वन धन विकास केंद्र स्थापित करना है?
(a) 20,000
(b) 30,000
(c) 40,000
(d) 50,000
See Answer
Answer:- D
6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस तारीख को कश्मीर घाटी के लिए पहली वदे भारत रेल का उद्धाटन करेंगे?
(a) 15 फरवरी
(b) 16 फरवरी
(c) 17 फरवरी
(d) 18 फरवरी
See Answer
Answer:- C
7. हाल ही में प्रधानमंत्री ने संत गुरु रविदास को उनकी कौन सी जयंती पर श्रद्धाजलि अर्पित की है?
(a) 548वीं
(b) 648वीं
(c) 748वीं
(d) 848वीं
See Answer
Answer:- B
8. किस राज्य ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत “निर्भया कढ़ी” (निडर कली) और “वीरांगना योजना” लागू की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
See Answer
Answer:- B
9. हाल ही में हुए पेरिस में AI एक्शन समिट में चर्चा के बाद कौन सा देश 2026 के वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा?*
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण को स्वीकृति दी है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) चीन
(d) रूस
See Answer
Answer:- C
11. किस राज्य के मुख्यमंत्री को मूड ऑफ द नेशन सर्वेक्षण में भारत का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) असम
See Answer
Answer:- D
12. एक आवाज, एक राष्ट्र थीम के तहत ‘पूर्वोत्तर एकता महोत्सव’ कहा आयोजित किया जा रहा है?
(a) हैदराबाद में
(b) गुवाहाटी में
(c) नई दिल्ली में
(d) आइजोल में
See Answer
Answer:- C
13. हाल ही अमेरिका-भारत ने अगले कितने वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है?
(a) तीन वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) पाच वर्ष
(d) छः वर्ष
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग की एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों की सूची में कौन सा परिवार पहले स्थान पर है?
(a) चेयरावनंत परिवार
(b) मुकेश अंबानी परिवार
(c) हार्टोनो परिवार
(d) मिस्त्री परिवार
See Answer
Answer:- B
15. हाल ही में किस ग्रुप के अध्यक्ष को ‘द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द बिटिश एम्पायर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) रिलायंस
(b) महिंद्रा
(c) टाटा
(d) इफोसिस
See Answer
Answer:- C
16. हाल ही में पचायतों पर जारी डिवॉल्यूशन इंडेक्स रिपोर्ट में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
See Answer
Answer:- B
17. हाल में एक बार फिर चर्चों में रहे ‘ग्रास डोमेस्टिक नॉलेज प्रोडबट (GDKP) की अवधारणा का उद्देश्य है;
(a) सांस्कृतिक गतिविधियों का अर्थेव्यवस्था में योगदान को मापना
(b) पारंपरिक गतिविधियों का अर्थव्यवस्था में योगदान को मापना
(c) तकनीक-आधारित गतिविधियों का अर्थव्यवस्था में योगदान को मापना
(d) ज्ञान-आधारित गतिविधियों का अर्थव्यवस्था में योगदान को मापना
See Answer
Answer:- D
18. किसने नईं दिल्ली में यूनानी चिकित्सा पर अंतराष्ट्रीय समेलन का उद्वाटन किया है?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) इनमें से कोई नही
See Answer
Answer:- A
19. बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु “अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 15 फरवरी
(b) 16 फरवरी
(c) 17 फरवरी
(d) 18 फरवरी
See Answer
Answer:- A
20. हाल ही में किस राज्य ने नदी किनारे रहने वालों के लिए नई ‘नदी बंधन’ योजना की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- B
21. हाल ही में किस देश ने भारत को अत्यधिक उन्नत “F-35 लड़ाकू विमान” बेचने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) जापान
See Answer
Answer:- C
22. हाल ही में किस देश ने भारत समेत सभी व्यापारिक साझेदारों के ऊपर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) अमेरिका
See Answer
Answer:- A
23. वर्तमान में भारत मत्स्य निर्यात में विश्व स्तर पर किस स्थान पर है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
See Answer
Answer:- D
24. हाल ही में किस देश ने 27 फरवरी को एक आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन’ के आयोजन की घोषणा की है?
(a) सऊदी अरब
(b) इराक
(c) ईरान
(d) मिस्र
See Answer
Answer:- D
25. सरकारी स्वामित्व वाले BSNIL ने 17 वर्षों के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कितना मुनाफा कमाया है?
(a) 162 करोड़
(b) 262 करोड़
(c) 362 करोड़
(d) 462 करोड़
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में जारी “जलवायु जोखिम सूचकांक, 2025” में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) छठा
(d) सातवां
See Answer
Answer:- C
27. विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (WGS) 2025 “भविष्य की सरकारों का निर्माण” थीम के तहत कहां आयोजित हुआ?
(a) तेहरान
(b) दुर्बई
(c) कुबै सिटी
(d) सिंगापुर
See Answer
Answer:- B
28. नए आयकर विधेयक, 2025 की जांच के लिए निम्न सदन के कितने सदस्यीय प्रवर समितिे का गठन किया गया है?
(a) 11 सदस्यीय
(b) 21 सदस्यीय
(c) 31 सदस्यीय
(d) 41 सदस्यीय
See Answer
Answer:- C
29. हाल ही में कहां 10वां अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) चंडीगढ़
(c) बेंगलुरु
(d) जयपुर
See Answer
Answer:- C
30. 15 फरवरी, 2025 को वाराणसी में काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का उद्धाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
(c) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(d) केंद्रीयमंत्री धर्मेंद्र प्रधान
See Answer
Answer:- C