1. हाल ही में किस कंपनी को गोल्डन पीकॉक सीएसआर अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है?
(a) हिदुस्तान जिंक लिमिटेड
(b) वेदांता लिमिटेड
(c) कोल इंडिया लिमिटेड
(a) मॉयल लिमिटेड
See Answer
Answer:- C
2. हाल ही में “थाईपुसम 2025 का उत्सव कहां शुरू हुआ है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- A
3. हाल ही में किस बैंक ने डॉ. माधवनकुट्टी जी को मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है?
(a) सिंडिकेट बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(d) पंजाब नेशनल बैंक
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ने संसद में कितनी नईं भाषाओं में अनुवाद सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है?
(a) तीन
(b) चार
(c) छः
(d) आठ
See Answer
Answer:- C
5. निम्नलिखित में कहां विश्व दृश्य श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा?
(a) पुणे
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
See Answer
Answer:- B
6. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती’ मनायी जाती है?
(a) 10 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 13 फरवरी
See Answer
Answer:- C
7. रेलवे के अंतर्गत किस नए रेलवे जोन के निर्माण को मंजूरी दी गई है?
(a) नार्थ कोस्ट रेलवे
(b) ईस्ट कोस्ट रेलवे
(c) साउथ कोस्ट रेलवे
(d) वेस्ट कोस्ट रेलवे
See Answer
Answer:- C
8. हाल ही में किस कंपनी ने स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक लांच किया है?
(a) कोका-कोला
(b) पेप्सी
(c) रिलायंस
(d) रेड बुल
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में भारत ने किस वर्ष तक लिम्फैटिक फाइलेरियासिस मुक्त होने का लक्ष्य रखा है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2027
(c) वर्ष 2028
(d) वर्ष 2029
See Answer
Answer:- B
10. हाल ही में भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने……नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है?
(a) तरंग शक्ति
(b) सारथी
(c) विंग्ड रेडर
(d) गरुड़
See Answer
Answer:- C
11. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले अंतरिक्ष केंद्र के निर्माण को स्वीकृति दी है?
(a) ताइवान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
See Answer
Answer:- B
12. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किससे कारोबार संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं?
(a) कोटक महेन्द्रा बैंक लिमिटेड
(b) यस बैंक लिमिटेड
(c) फेडरल बैंक लिमिटेड
(d) एक्सिस बैंक लिमिटेड
See Answer
Answer:- A
13. हाल ही में कहां 14वे एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि फोरम का आयोजन किया गया है?
(a) महाराष्ट
(b) चेन्नई
(c) गुजरात
(d) नई दिल्ली
See Answer
Answer:- D
14. हाल ही में ATDC और SECL ने किस – किस राज्यों के 400 बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
(b) छत्तीसगढ़ और असम
(c) पंजाब और हरियाणा
(d) हरियाणा और राजस्थान
See Answer
Answer:- A
15. हाल ही में कहा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नई दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश
See Answer
Answer:- C
16. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस तारीख को “पहला गल्फ ऑफ अमेरिका डे” घोषित किया गया है?
(a) 09 फरवरी
(b) 10 फरवरी
(c) 11 फरवरी
(d) 12 फरवरी
See Answer
Answer:- A
17. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन-111 आयोजित किया है?
(a) श्रीलंका
(b) ब्रिटेन
(c इजराइल
(d) मिस्र
See Answer
Answer:- D
18. हाल ही में कहां भारत का पहला स्वदेशी जैविक जैविक रसायन संयंत्र ‘(सृजनम’ लांच किया गया है?
(a) AIIMS, Jodhpur
(b) AIIMS, New delhi
(c) AIIMS, Bhopal
(d) AIIMS, Rishikesh
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल वर्ष 2025 से किस वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2028
(c) वर्ष 2030
(d) वर्ष 2035
See Answer
Answer:- B
20. विश्व बैंक की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (LPI) 2023 में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट श्रेणी में …. स्थान प्राप्त किया है।
(a) 20वां
(b) 21वां
(c) 22वां
(d) 23वां
See Answer
Answer:- C
21. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है?
(a) 11 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 13 फरवरी
(d) 14 फरवरी
See Answer
Answer:- C
22. हाल ही में आईआईटी मद्रास और ……ने पहली स्वदेशी एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली सेमीकंडक्टर चिप विकसित की है।
(a) ISRO
(b) DRDO
(c) NASA
(d) JAXA
See Answer
Answer:- A
23. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य राष्ट्रीय खेलों के 39वें सत्र की मेजबानी करेगा?
(a) असम
(b) गोवा
(c) मेघालय
(d) गुजरात
See Answer
Answer:- C
24. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में टीएचड़ीसी इंडिया लिमिटेड ने 660 मेगावाट क्षमता की थर्मल पावर स्लांट शरू किया है?
(a) इटावा
(b) रायबरेली
(c) अलीगढ़
(d) बुलंदशहर
See Answer
Answer:- D
25. हाल ही में किस राज्य में कैंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है?
(a) त्रिपुरा
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) सिक्किम
See Answer
Answer:- C
26.टमाटर की गिरती कीमतों को देखते हुए, केंद्र सरकार ने कौन सी योजना लागू की है?
(a) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(b) बाजार हस्तक्षेप योजना
(c) फसल प्रोत्साहन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
27. किस राज्य सरकार ने बजट 2025 में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हेतु “पथश्री योजना” के तहत 1500 करोड़ रुपये का आवटन किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
See Answer
Answer:- C
28. जनवरी 2025 में खुदरा महंगाईं दर घटकर कितना प्रतिशत हो गई?
(a) 4.31%
(b) 5.31%
(c) 6.31%
(d) 7.319%
See Answer
Answer:- A
29. वर्ष 2025 में विश्व रेडियो दिवस का थीम क्या है?
(a) रेडियो और विश्व शांति
(b) रेडियो और जल संरक्षण
(c) रेडियो और जलवायु परिवर्तन
(d) रेडियो और बुनियादी शिक्षा
See Answer
Answer:- C
30. हाल ही में केंद्रीय मन्त्रिमण्डल ने भारतीय रेलवे के एक नए जोन “साउथ कोस्ट रेलवे” को किस राज्य में निर्माण को मंजूरी दी?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध प्रदेश
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- C