1. हाल ही में केंद्रित कैबिनेट ने स्किल इंडिया प्रोग्राम’ स्कीम को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
(a) वर्ष 2026
(b) वर्ष 2027
(c) वर्ष 2028
(d) वर्ष 2029
See Answer
Answer:- A
2. हाल ही में ‘कौशल उदय टोंगई’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कहां किया है?
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) तमिलनाडु
See Answer
Answer:- B
3. हाल ही में भारत ने कितने गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है?
(a) 50 गीगावाट
(b) 100 गीगावाट
(c) 150 गीगावाट
(d) 200 गीगावाट
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में ISRO ने किस आईआईटी संस्थान में FEAST साफ्टवेयर का नवीनतम संस्करण लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी हैदराबाद
(b) आईआईटी गुवाहाटी
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी बॉम्बे
See Answer
Answer:- A
5. राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे किस देश ने ऑपरेशन डेविल हंट’ अभियान शुरू किया है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) बाजील
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
See Answer
Answer:- C
6. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के लिए कितने करोड़ रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 10,000 करोड़ रुपए
(b) 12,000 करोड़ रुपए
(c) 15,000 करोड़ रुपए
(d) 20,000 करोड़ रुपए
See Answer
Answer:- A
7. हाल ही में किस देश ने छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान J36 निर्मित किया है, जिसे आकाश का सुपर वेपन कहा जा रहा है?
(a) अमेरिका ने
(b) चीन ने
(c) भारत ने
(d) जापान ने
See Answer
Answer:- B
8. पोषण और पर्यावरणीय लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘विश्व दलहन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 13 फरवरी
See Answer
Answer:- A
9. हाल ही में कहाँ रेशम किसान मेले का आयोजन किया गया है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
See Answer
Answer:- A
10. हाल ही में किसके द्वारा बैंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का उद्धाटन किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(b) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
(c) गृहमंत्री अमित शाह
(d) इनमे से कोई नहीं
See Answer
Answer:- B
11. हाल ही में भारत रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्योग गुणवत्ता आश्वासन सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) नई दिल्ली
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- C
12. निम्नलिखित में से किसने अंगदान जागरूकता के लिए-अंग दान करें, जीवन बचाएं” पहल का आयोजन किया है?
(a) अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(b) भारतीय क्रिकेट बोर्ड
(c) राष्ट्रीय किकेट बोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
See Answer
Answer:- B
13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को कितने वर्षों के लिये बढ़ाने की स्वीकृति दी है?
(a) o1 वर्ष
(b) 02 वर्ष
(c) 03 वर्ष
(d) 04 वर्ष
See Answer
Answer:- C
14. हाल ही में नीति आयोग के सहयोग से किस राज्य में स्वावलंबिनी’ योजना की शुरूआत की गयी है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) उपयुक्त सभी
See Answer
Answer:- D
15. हाल ही में किस देश ने हिंसा से निपटने के लिए ऑपरेशन डेविल हंट’ शुरू किया है?
(a) चीन
(b) अर्जेंटीना
(c) जापान
(d) बांग्लादेश
See Answer
Answer:- D
16. हाल ही में किस तारीख को ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ मनाया गया है?
(a) 0৪ फरवरी
(b) 09 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 11 फरवरी
See Answer
Answer:-C
17. हाल ही में किसके द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में रेल, सड़क और पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) गुहमंत्री अमित शाह
(c) आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल
(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा
See Answer
Answer:- A
18. हाल ही में भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 कहां शुरू हुआ है?
(a) गुजरात में
(b) नई दिल्ली में
(c) गोवा में
(d) छतीसगढ़ में
See Answer
Answer:- B
19. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर कितने प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की हैं?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
See Answer
Answer:- D
20. निम्नलिखित में से तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाए ?
(a) प्रयागराज
(b) बरेली
(c) गोंडा
(d) वाराणसी
See Answer
Answer:- A
21. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला और बालिका विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 10 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 13 फरवरी
See Answer
Answer:- B
22. हाल ही में नई दिल्ली में …… भारत-युर्क ऊर्जा संवाद आयोजित किया गया है।
(a) पहला
(b) दूसरा
c) तीसरा
(d) चौथा
See Answer
Answer:- D
23. हाल ही में किस कंपनी ने एचजेटी-36 जेट ट्रेनर का नाम बदलकर ‘यशस’ कर दिया है?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(d) अदाणी डिफ़ेंस एंड एयरोस्पेस
See Answer
Answer:- B
24. हाल ही में कहाँ बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) गुजरात
(c) चेन्नई
(d) पुणे
See Answer
Answer:- B
25. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन 2025’ का आयोजन किया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) मंगोलिया
(c) मिश्र
(d) फास
See Answer
Answer:- C
26. हाल ही में किसके द्वारा भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार सयंत्र सृजनम’ लांच किया गया है?
(a) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान
(b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गड़करी
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
See Answer
Answer:- D
27. निन्नलिखित में से आपात अरब शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) सऊदी अरब
(b) मिस्र
(c) इराक
(d) सीरिया
See Answer
Answer:- B
28. हाल ही में ऑटिज्म से संबंधित मस्तिष्क गतिविधि की खोज किस देश के शोधकर्ताओं ने की है?
(a) रूस
(b) इजराइल
(c) फ्रांस
(d) ओमान
See Answer
Answer:- B
29. निम्नलिखित में किस देश ने अगले एआई शिखर सम्मेलन के आयोजन की पेशकश की है?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) फ्रांस
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में इसरो और किस आईआईटी संस्थान ने अंतरिक्ष के लिए स्वदेशी चिप का अनावरण किया है?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) आईआईटी हैदराबाद
See Answer
Answer:- A