Daily Current Affairs Quiz 20

1. हाल ही में किस राज्य के नामची शहर के पीएमश्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ग्रीन स्कूल रेटिंग पुरस्कार” मिला है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) गोवा
exam test hub, www.examtesthub.com

See Answer

Answer:- B

2. हाल ही में किस देश ने कर्मचारियों के हफ्ते में काम के घंटों में (40 की जगह 37.5 घटे) कटौती करने का फैसला किया है?
(a) नार्वे
(b) स्विट्जरलैंड
(c) फिनलैंड
(d) स्पेन

See Answer

Answer:- D

3. हाल ही में किस देश ने ईरान पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग से खुद बाहर कर लिया है?
(a) जर्मनी
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- DC

4. किस IIT संस्थान ने कैसर रोग पर शोध के लिए पहला कैंसर जीनोम डेटाबेस लांच किया है?
(a) आईआईटी, मुंबई
(b) आईआईटी, दिल्ली
(c) आईआईटी, गुवाहाटी
(d) आईआईटी, मद्रास

See Answer

Answer:- D

5. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए कहां ‘चंद्रयान से चुनाव तक’ नामक पहल शुरू की?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा

See Answer

Answer:- B

6. हाल ही में किस राज्य ने अंतर्देशीय मैंग्रोव गुनरी स्थल को राज्य का पहला जैव विविधता धरोहर स्थल घोषित किया है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल

See Answer

Answer:- C

7. हाल ही में किस देश ने गूगल के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू करने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) चीन
(c) भारत
(d) जापान

See Answer

Answer:- B

8. ‘एकुवेरिन’ सैन्य अभ्यास का 13वां संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) इंडोनेशिया

See Answer

Answer:- B

9. हाल ही में रेलवे द्वारा अलग-अलग श्रेणियों की करीब कितनी नई ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की गई है?
(a) 200 ट्रेन
(b) 350 ट्रेन
(c) 550 ट्रेन
(d) 600 ट्रेन

See Answer

Answer:- B

10. केंद्रीय बजट, 2025 में अगले कितने वर्ष में देश के प्रत्पेक जिले में कैंसर केंद्र स्थापित करने की योजना है?
(a) 03 वर्ष
(b) 05 वर्ष
(c) 06 वर्ष
(d) 07 वर्ष

See Answer

Answer:- A

11. विश्व कैंसर दिक्स 2025- 2-27 की थीम क्या है?
(a) युनाइटेड बॉय स्ट्रांग
(b) युनाइटेड बॉय हेल्थी
(c) युनाइटेड बॉय यूनिक
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- C

12. वित्तीय वर्ष 2025 – 2026 में पूंजीगत व्यय के लिए कितने करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं?
(a) 08.5 लाख करोड़
(b) 09. 5 लाख करोड़
(c)11.21 लाख करोड़
(d) 14. 02 लाख करोड़

See Answer

Answer:- C

    13. ज्ञान भारतम मिशन के अंतर्गत कितनी पांडुलिपियो का सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और संरक्षण किया जाएगा?
    (a) 01 करोड़
    (b) 02 करोड़
    (c) 03 करोड़
    (d) 04 करोड़

    See Answer

    Answer:- A

    14. हाल ही में किस देश की पार्लियामेंट ने सख्त घृणा- विरोधी अपराध कानून पारित किया है?
    (a) बिटेन
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) अमेरिका
    (d) फ्रांस

    See Answer

    Answer:- B

    15. केंद्रीय पयोवरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में कहां विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2025 समारोह का आयोजन किया है?
    (a) बरेली
    (b) गोंडा
    (c) इटावा
    (d) बुलंदशहर

    See Answer

    Answer:- B

    16. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्तन कैंसर के मामले किस शहर में सबसे अधिक हैं?
    (a) पुणे
    (b) भोपाल
    (c) हैदराबाद
    (d) चेन्नई

    See Answer

    Answer:- C

    17. हाल ही में किस देश में महिला खेलों में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया गया है?
    (a) फ्रांस
    (b) अमेरिका
    (c) भारत
    (d) जर्मनी

    See Answer

    Answer:- B

    18. हाल ही में रूस ने किस देश में नई बैलिस्ट्रिक ओरेसनिक मिसाइल प्रणाली तैनात करने का निश्चय किया है?
    (a) यूक्रेन
    (b) अजरबैजान
    (c) बेलारूस
    (d) ईरान

    See Answer

    Answer:- C

    19. केंद्र सरकार ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के लिए कितने करोड़ से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए है?
    (a) 7,000 करोड़
    (b) 9,000 करोड़
    (c) 10,000 करोड़
    (d) 12,000 करोड़

    See Answer

    Answer:- C

    20. चर्म निर्यात परिषद द्वारा 20-21 फरवरी को कहा अंतरराष्ट्रीय चर्म एक्सपो 2025 का आयोजन किया जाएगा?
    (a) नई दिल्ली
    (b) गुजरात
    (c) पंजाब
    (d) हरियाणा

    See Answer

    Answer:- A

    21. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है?
    (a) अरुणाचल प्रदेश
    (b) बिहार
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) छत्तीसगढ़

    See Answer

    Answer:- C

    22. हाल ही में….अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला फरीदाबाद में आयोजित हुआ है।
    (a) 36वां
    (b) 37वबं
    (c) 38वं
    (d) 39वां

    See Answer

    Answer:- C

    23. अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) का मुख्य उद्देश्य कितने प्रमुख बिल्ली प्रजातियों के संरक्षण पर केंद्रित है?
    (a) पाँच
    (b) सात
    (c) दस
    (d) बारह

    See Answer

    Answer:- B

    24. हाल ही में अमेरिका के बाद किस देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकलने की घोषणा की है?
    (a) चीन
    (b) अर्जेटीना
    (c) रूस
    (d) भारत

    See Answer

    Answer:- B

    25. हाल ही में ‘विरासत योजना’ के तहत नैनीताल के कितने गांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा?
    (a) 20 गाँव
    (b) 50 गाँव
    (c) 60 गाँव
    (d) 80 गाँव

    See Answer

    Answer:- C

      26. हाल ही में किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (NMC) की स्थापना की है?
      (a) वित्त मंत्रालय
      (b) रक्षा मंत्रालय
      (c) संस्कृति मंत्रालय
      (d) गृह मंत्रालय

      See Answer

      Answer:- C

      27. केंद्रीय बजट 2025-2026 में जल जीवन मिशन की अवधि को किस वर्ष तक बढ़ा दिया गया है?
      (a) वर्ष 2028
      (b) वर्ष 2030
      (c) वर्ष 2035
      (d) वर्ष 2036

      See Answer

      Answer:- A

      28. हाल ही में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने किस राज्य में भारत के पहले ‘व्हाइट टाइगर ब्रीडिग सेंटर खोलने को मंजूरी दी है?
      (a) मध्य प्रदेश
      (b) गुजरात
      (c) उत्तराखंड
      (d) राजस्थान

      See Answer

      Answer:- A

      29. हाल ही में कोलकाता स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय ‘फोर्ट विलियम’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
      (a) अजेय दुर्ग
      (b) विजय दुर्ग
      (c) निर्भय दुर्ग
      (d) समर्थ दुर्ग

      See Answer

      Answer:- B

      30. बजट 2025 – 2026 में स्वास्थ्य पर कितना प्रतिशत हिस्सा आवंटिति किया गया है?
      (a) 1.05 %
      (b) 1.97%
      (c) 2.00%
      (d) 3.00%

      See Answer

      Answer:- B

      Leave a Comment