1. हाल ही में किस देश में पर्वत को संसद द्वारा कानूनी व्यक्ति का दर्जा” दिया गया है?
(a) नेपाल
(b) अफ़रानिस्तान
(c) भूटान
(d) न्यूजीलैंड
See Answer
Answer:- D
2. हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय ने किसके निर्यात के लिए ट्रैक और ट्रेस सिस्टम’ को वापस ले लिया है?
(a) दवा
(b) खाद्य
(c) लोहा
(d) वस्त्र
See Answer
Answer:- A
3. केद्रीय बजट 2025-26 का थीम क्या थाः
(a) ‘अगली पीढ़ी के सुधारों
(b) ‘सबका विकास’
(c) सबका साथ सबका विकास’
(d) ‘सबके लिए विकास’
See Answer
Answer:- B
4. हाल ही में किस शहर में सैटेलाइट टाउनशिप योजना’ को मंजूरी दी गयी है?
(a) भोपाल
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) गुहावटी
See Answer
Answer:- C
5. केंद्रीय बजट 2025 – 26 का कुल व्यय कितना होने का अनुमान है?
(a) लगभग 38 लाख करोड़
(b) लगभग 42 लाख करोड़
(c) लगभग 48.05 लाख करोड़
(d) लगभग 50.65 लाख करोड़
See Answer
Answer:- D
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुनेरी को राज्य का पहला जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) बिहार
See Answer
Answer:- C
7. भारत सरकार कुल बजट का कितना भाग ब्याज भुगतान पर खर्च करेगी?
(a) 05.08 लाख करोड़
(b) 07.15 लाख करोड़
(c) 12.76 लाख करोड़
(d) 15.50 लाख करोड़
See Answer
Answer:- C
8. बजट 2025 में, अगले….. वर्ष में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैसर सेंटर’ स्थापित किए जाने की घोषणा की गयी है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
See Answer
Answer:- C
9. हाल ही में कहां ‘माघी गणेश उत्सव’ शुरू हुआ है?
(a) तमिलनाडु में
(b) महाराष्ट्र में
(c) कनोटक में
(d) गोवा में
See Answer
Answer:- B
10. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है?
(a) 01 फरवरी
(b) 02 फरवरी
(c) 03 फरवरी
(d) 04 फरवरी
See Answer
Answer:- B
11. वित्त वर्षे 2025-26 के अंत तक भारत पर लगभग कितने करोड़ रूपये का कर्जे होने का अनुमान है?
(a) 100 लाख करोड़
(b) 155 लाख करोड़
(c) 178 लाख करोड़
(d) 196 लाख करोड़
See Answer
Answer:- D
12. वर्ष 2023 के रिपोटे के अनुसार, भारत के शीषे 1 प्रतिशत धनी व्यक्तियों के पास कितने प्रतिशत धन का सकेन्द्रण है?
(a) 15%
(b) 22%
(c) 38%
(d) 40%
See Answer
Answer:- D
13. बजट 2025-26 के कुल राजस्व का कितना प्रतिशत भाग GST और अन्य कर संग्रहित होने का अनुमान है?
(a) 05%
(b) 12%
(c) 18%
(d) 25%
See Answer
Answer:- C
14. वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार का राजकोषीय घाटा कितना होने का अनुमान है?
(a) 05 लाख करोड़
(b) 10 लाख करोड़
(c) 15 लाख करोड़
(d) 20 लाख करोड़
See Answer
Answer:- C
15. हाल ही में किस राज्य में महिला उद्मियों के लिए “विशेष औद्योगिक पार्क” स्थापित किया जाएगा?
(a) तमिलनाडुु
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओड़िशा
(d) महाराष्ट्र
See Answer
Answer:- C
16. भारत में परिवहन सेवाओं में कौन सा परिवहन सबसे अधिक राजस्व अर्जित करता है?
(a) रेल परिवहन
(b) सड़क परिवहन
(c) नौपरिवहन
(d) वायु परिवहन
See Answer
Answer:- B
17. कौन-सा देश विश्व में धन प्रेषण के मामले में शीर्ष प्राप्तकर्ता रहा?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) मैक्सिको
See Answer
Answer:- C
18. भारत के ‘डीप ओशन मिशन’ के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है?
(a) 500 करोड़
(b) 600 करोड़
(c) ৪00 करोड़
(d) 900 करोड़
See Answer
Answer:- B
19. किसको 1 फरवरी 2025 को मुंबई में BCCI के ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) विराट कोहली
(d) सुनील गावस्कर
See Answer
Answer:- A
20. भारत में दलहन की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कितने वर्षीय “आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया जाएगा ?
(a) 05 वर्ष
(b) 06 वर्ष
(c) 07 वर्ष
(d) 0৪ वर्ष
See Answer
Answer:- B
21. जनवरी, 2025 में सरकार को कितने करोड़ रुपए से अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है?
(a) 95 हजार करोड़
(b)1 लाख 10 हजार करोड़
(c)1 लाख 75 हजार करोड़
(d) 1 लाख 95 हजार करोड़
See Answer
Answer:- D
22. हाल ही में केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में आपदा न्यूनीकरण के लिए कितने करोड़ की मंजूरी दी है?
(a) ₹1027.86 करोड़ रुपए
(b) ₹2027.86 करोड़ रुपए
(c) ₹3027.86 करोड़ रुपए
(d) ₹4027.86 करोड़ रुपए
See Answer
Answer:- C
23. भारत ने चार नए रामसर स्थलों को शामिल किया है, जिससे देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है?
(a) 76
(b) ৪0
(c) ৪9
(d) 99
See Answer
Answer:- C
24. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत सरकार द्वारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर पूंजीगत व्यय में FY20 से FY25 के बीच कितने की वृद्धि हुई है?
(a) 18. 8%
(b) 28.8%
(c) 38.8%
(d) 48.9%
See Answer
Answer:- C
25. भारत वैश्विक सेवा निर्यात में लगभग कितने प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है?
(a) 4.3%
(b) 5.3%
(c) 6.3%
(d) 7.3%
See Answer
Answer:- A
26. हाल ही में चर्चा में रही ‘ ड्रॉप मोर कॉप’ योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) वर्ष 2015
(b) वर्ष 2016
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2019
See Answer
Answer:- B
27. वर्तमान में भारत का आयात 6.9% बढ़कर लगभग कितने अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है?
(a) 482 अरब अमेरिकी डॉलर
(b) 582 अरब अमेरिकी डॉलर
(c) 682 अरब अमेरिकी डॉलर
(d) 782 अरब अमेरिकी डॉलर
See Answer
Answer:- C
28. हाल ही में किस राज्य सरकार ने धर्मान्तरण विरोधी विधेयक पेश किया है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) मणिपुर
See Answer
Answer:- B
29. फरवरी 2025 में, कौन-सा राज्य ‘सम्मानजनक मृत्यु का आधिकार’ लागू करने वाला भारत पहला राज्य बना है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) सिक्रिम
(d) गोवा
See Answer
Answer:- A
30. हाल ही में किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक पैनल नियुक्त किया है?
(a) झारखवप्ड
(b) गुजरात
(c) ओड़िशा
(d) केरल
See Answer
Answer:- B