Daily Current Affairs Quiz 16

1. हाल ही में किस देश ने सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी निर्माण एंव उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है?
(a) श्रीलंका
(b) अमेरिका
(c) सिगापुर
(d) चीन

See Answer

Answer:- B

2. हाल ही में कहां पहली बार पश्मीना उत्सव का आयोजन किया गया है?
(a) जम्मू कহमीर
(b) काठमांडू
(c) लहाख
(d) अमृतसर

See Answer

Answer:- B

3. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जार्जिया को….. मुक्त घोषित किया है।
(a) मलेरिया
(b) मधुमेह
(c) रेबीज़
(d) हेपेटाइटिस सी

See Answer

Answer:- A

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने धामिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) पंजाब

See Answer

Answer:- B

5. हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने किस शहर में नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है?
(a) उजैन में
(b) हरिद्वार में
(c) प्रयागराज में
(d) वाराण्सी में

See Answer

Answer:- D

6. हाल ही में किस तारीख को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया गया है?
(a) 24 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 27 जनवरी

See Answer

Answer:- C

7. हाल ही में भारत की राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने …..के सौर पीवी परियोजना के लिए उर्जा मूल्य निर्धारित किया है।
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) म्यांमार

See Answer

Answer:- B

8. निम्नलिखित में से किस तारीख को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025 – 26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी?
(a) 01 फरकरी
(b) 01 मार्च
(c) 31 मार्च
(d) 01 अप्रैल

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात देश ने किस वर्ष को समुदाय का वर्ष घोषित किया है?
(a) वर्ष 2024
(b) वर्ष 2025
(c) वर्ष 2028
(d) वर्ष 2030

See Answer

Answer:- B

10. हाल हरी में किसके द्वारा ‘उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव का उद्धाटन किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) गृहमंत्री अमित शाह
(c) संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
(d) इनमे से कोई नही

See Answer

Answer:- A

11. भारत में प्रतिवर्ष किस तारीख को भारतीय समाचार पत्र दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 27 जनवरी
(b) 28 जनवरी
(c) 29 जनवरी
(d) 30 जनवरी

See Answer

Answer:- C

12. हाल ही में, कहा ‘बोईं मेला’, भारत का सबसे पुराना पुस्तक मेला आयोजित हुआ है?
(a) विहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) कोलकाता
(d) मेरठ

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में कहा देश का पहला जैविक मत्स्य केंद्र शुरू किया गया है?
(a) झारखण्ड
(b) मेघालय
(c) उत्तराखंड
(d) सिक्किम

See Answer

Answer:- D

14. हाल ही में ……ग्रामीण क्रिकेट लिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।
(a) नागालैंड
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- C

15. गणतंत्र दिवस 2025 परेड में किस राज्य की झांकी को ‘पीपुल्स वाइस अवॉर्ड कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- B


16. हाल ही में किस देश ने दुनिया का “पहला डीप सी रडार” विकसित किया है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) जापान
(d) फ्रांस

See Answer

Answer:- C

17. एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, रीडिंग लेवल और स्कूलों में पेयजल के मामले में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) महाराष्ट
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) केरल

See Answer

Answer:- C

18. भारत और किस देश ने स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) सूडान
(d) चीन

See Answer

Answer:- A

19. हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर कितनी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

See Answer

Answer:- D

20. विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक का विषय था;
(a) ‘बुद्धिमान युग के लिए सहयोग’
(b) विश्वास का पुन्र्निर्माण
(c) खंडित विश्व में सहयोग’
(d) इनमे से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

21. हाल ही में किस तारीख को हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया है?
(a) 24 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 27 जनवरी

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में कौन-सा राज्य भाषिनी के साथ साझेदारी करने वाला पहला राज्य बना है?
(a) केरल
(b) त्रिपुरा
(c) राजस्थान
(d) बिहार

See Answer

Answer:- B

23. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक्सपेरियम पार्क का उद्याटन किया है?
(a) तेलंगाना
(b) मेघालय
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात

See Answer

Answer:- A

24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भांग की खेती के लिए पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पेंजाब
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में भारत और किस देश ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है?
(a) चीन
(b) ब्राज़ील
(c) नेपाल
(d) तिब्बत

See Answer

Answer:- A

26. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 28 जनवरी
(b) 29 जनवरी
(c) 30 जनवरी
(d) 31 जनवरी

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में किस राज्य में ‘अंतराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) मध्य प्रदश

See Answer

Answer:- B

28. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये के राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन को मंजूरी दी है?
(a) 30,000 करोड़ रुपये
(b) 32,800 करोड़ रुपये
(c) 34,300 करोड़ रुपये
(d) 35,600 करोड़ रुपये

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही…….. अंतरिक्ष में पौधों की वृद्धि का अध्ययन करने के लिए CROPS परीक्षण किया है।
(a) NASA
(b) JAXA
(c) ISRO
(d) SpaceX

See Answer

Answer:- C

30. हाल ही में असम राज्य सरकार ने किस शहर को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा की है?
(a) दिसपुर
(b) डिब्रूगढ़
(c) गुवाहाटी
(d) तेजपुर

See Answer

Answer:- B

Leave a Comment