Daily Current Affairs Quiz 14

1. हाल ही में मणिपुर मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस कब मनाया गया है
(a) 20 जनवरी
(b) 21 जनवरी
(c) 22 जनवरी
(d) 23 जनवरी

See Answer

Answer:- B

20 जनवरी को पेंगुइन जागरूकता दिवस मनाया जाता है।

19 जनवरी को कोकबेरोक दिवस मनाया जाता है

2. हाल ही में कौन BRICS भागीदार देश बन गया है
(a) नाइजीरिया
(b) मालदीव
(c) सिगापुर
(d) श्रीलंका

See Answer

Answer:- A

3. हाल ही में किस देश का याला ग्लेशियर तेजी से सिकुड़ रहा है
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार

See Answer

Answer:- B

4. हाल ही में कौन आईसीएसआई के नए अध्यक्ष बने हैं
(a) धनजय शुझा
(b) अनिरुद्ध त्रिपाठी
(c) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
(d) मनीष सिंघल

See Answer

Answer:- A

5. हाल ही मेैं प्रधानमंत्री मोदी ने किसकी पुस्तक हाऊ इंडिया स्किल्ड माउंट G20 का विमोचन किया है
(a) अमिताभ कांत
(b) धनंजय मिश्रा
(c) ज्ञानंद्र प्रताप सिसिंह
(d) भारत कुलकर्णी

See Answer

Answer:- A

6. हाल ही में किसी बीएसएफ का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है
(a) ज्ञानेंद्र प्रतापरसिंह
(b) धर्नंजय मिश्रा
(c) महेश कुमार अग्रवाल
(d) अश्विनी भिडे

See Answer

Answer:- C

7. हाल ही में कौन दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश बना है।
(a) भारत
(b) उत्तर कोरिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

8. हाल ह में इंडिया ओपन सुपर बैडमिटन टूनोमेंट 2025 में महीला सिगल्स का खिताब किसने जीता है
(a) एन से ऐग
(b) निकी टॉस
(c) पीवी सिंधु
(d) साइना नेहवाल

See Answer

Answer:- A

9. हाल ही में 27 वे अंतरराष्ट्रीय कांच कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है।
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) हैदराबाद

See Answer

Answer:- C

10. हाल ही में फ्लैमिंगो फेस्टिवल 2025 का आयोजन कहा किया गया है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) अधि प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

11. हाल ही में न्यायमूर्ति आलोक आराध ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
(a) बॉम्बे
(b) पटना
(c) लखनऊ
(d) दिल्ली

See Answer

Answer:- A

12. हाल ही में किसने पांचवी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश

See Answer

Answer:- C

13. हाल ही में अमेरिका किस संगठन से अलग हुआ है
(a) WHO
(b) WTO
(c) WMO
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

14. हाल ही में किसे अमेरिका का अगला विदेश मंत्री बनाया गया है।
(a) मार्को रूबियो
(b) अल्बर्द तुरक
(c) कैरोलिन लेविट
(d) स्कॉट बेसेंट

See Answer

Answer:- A

15. हाल ही में किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का अनावरण किया है
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान

See Answer

Answer:- A

16. हाल ही में गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में तीनों सेनाओं की झांकी का थीम था?
(a) “अखंड और सुरक्षित भारत”
(b) “दढ और सुरक्षित भारत”
(c) सशक्त और सुरक्षित भारत”
(d) “समर्थ और सुरक्षित भारत”

See Answer

Answer:- C

17. हाल ही में “वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025° में ……18 प्रमुख राज्यों में वित्तीय स्वास्थ्य रैंकिंग में शीर्ष पर है।
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट
(c) ओडिशा
(d) केरल

See Answer

Answer:- C

18. हाल ही में किस राज्य की झाकी में “कृष्ण की शिक्षाएं, औद्योगिक आकाक्षां” थीम प्रदर्शित की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(C) पेंजाब
(d) मध्य प्रदेश

See Answer

Answer:- B

19. हाल ही में कौन सा भारतीय राज्य “पूर्व का मोती” के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) महाराष्ट
(b) गोवा
(c) केरल
(d) सिक्किम

See Answer

Answer:- B

20. हाल ही में वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस की थीम क्या है?
(a) ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास
(b) “विकसित भारतः विरासत और विकास’
(c) अमृत भारत: विरासत और विकास
(d) इनमें से कोई नहीं

See Answer

Answer:- A

21. हाल ही में गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी में बौद्ध विरासत और नालंदा विश्व विद्यालय की झलक दिखाई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़

See Answer

Answer:- B

22. हाल ही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई आकर्षित करने में कौन सा देश में पहले स्थान पर है?
(a) महाराष्ट्
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा

See Answer

Answer:- A

23. हाल ही में कितने सरकारी स्कूलों की बैंड टीमों को गणतंत्र दिवस परेड, 2025 में भाग लेने का अवसर मिला है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

See Answer

Answer:- C

24. हाल ही में किस माह में भारत ऊर्जा सप्ताह, 2025 आयोजित किया जाएगा?
(a) जनवरी, 2025
(b) फरवरी, 2025
(c) मार्च, 2025
(d) अप्रैल, 2025

See Answer

Answer:- B

25. हाल ही में किसने राज्यों की वित्तीय स्थिति के आकलन हेतु “वित्तीय स्वास्थ्य सूचकांक 2025” लांच किया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय
(d) आरबीआई

See Answer

Answer:- B

26. हाल ही में निम्नलिखित में से कुल कितने कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया?
(a) 500
(b) 742
(c) 942
(d) 980

See Answer

Answer:- C

27. हाल ही में कौन सा राज्य प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को अपना राज्य स्थापना दिवस” मनाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

See Answer

Answer:- A

28. हाल ही में किस राज्य ने बालिका दिवस के अवसर पर ‘सम्मान संजीवनी ऐप’ लॉन्च किया है?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

See Answer

Answer:- C

29. हाल ही में……… ने पहला ‘अंतराष्ट्रीय पश्मीना
महोत्सव’ आयोजित किया है।

(a) भारत
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) भूटान

See Answer

Answer:- C

30. हाल ही में भारत में मतदाताओं की संख्या बढकर वर्तमान में कितनी हो गई है?
(a) ৪9.1 करोड़
(b) 90.1 करोड़
(c) 99.1 करोड़
(d) 101 करोड़

See Answer

Answer:- C

Leave a Comment